शनिवार, 10 जून 2023

गीता वालिया के डीसीडीएफ डायरेक्टर निर्वाचित होने पर हुआ भव्य स्वागत




शामली । डीसीडीएफ डायरेक्टर निर्वाचित हुई शामली निवासी गीता वालिया पत्नी सुखचैन वालिया का घर पहुंचने पर विहिम पदाधिकारियों, समर्थकों व शुभचिंतकों ने भव्य स्वागत किया।

गौरतलब है शामली का वार्ड 8 आरक्षित है जिसके लिए 08 जून को मुज्जफरनगर में गीता वालिया डीसीडीएफ डायरेक्टर निर्वाचित हुई है। आज शुक्रवार को नवनिर्वाचित डीसीडीएफ डायरेक्टर गीता वालिया जब अपने निवास स्थान पहुंची तो बड़ी सँख्या में विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियो,  शुभचिंतको व समर्थकों ने फूल माला से  भेंट कर बधाईयां दी। इस अवसर पर निर्वाचित डीसीडीएफ डायरेक्टर गीता वालिया ने भरोसा जताया है कि वो निस्वार्थ व निष्पक्ष रहते हुए कार्य करेंगी। इस मौके पर मास्टर अमरीश संगल, अरविंद भगत जी, डॉक्टर सुनील सैनी विहिम जिला संयोजक, विश्व हिंदू महासंघ के मण्डल सहप्रभारी एसपी बागला, क्रांति सेना जिलाध्यक्ष कुलदीप शास्त्री, विहिम गौरक्ष समिति से रामकुमार, कुलदीप, सचिन, नगर संयोजक जीवन ज्योति, प्रदीप कुमार, उज्ज्वल, महिमा वालिया, पूजा, स्वाति, दीपशिखा वालिया,  जिला प्रभारी मातृशक्ति नीतू तालियान, विहिम मातृशक्ति जिकाध्यक्षा सीमा गर्ग, अंजू शर्मा, महामंत्री सीमा शर्मा, रेखा सिंह, सीमा जैन, रेशमा आदि शुभचिंतकों ने बधाईया देने वालो में शामिल रहे इसके साथ चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र ऊन, थानाभवन से ललिता पत्नी विरेन्द्र, रविकान्त पुत्र रण सिंह, जयपाल पुत्र राम सिंह निर्वाचित हुए है। जबकि

निर्वाचन क्षेत्र कांधला, कैराना व बुढ़ाना से ललित चौहान पुत्र अनिल, विकेन्द्र मलिक पुत्र राजपाल सिंह व सचिन जैन पुत्र पवन जैन, निर्वाचन क्षेत्र खतौली व जानसठ से बोविन्दर पुत्र धर्मवीर, सुनील कुमार पुत्र चरण सिंह, रवि किरण पुत्र भंवर सिंह व प्रमेन्द्र सिंह पुत्र महावीर सिंह, निर्वाचन क्षेत्र बघरा-शाहपुर से अमित कुमार पुत्र राजपाल, ऋषिपाल पुत्र रामस्वरूप, निर्वाचन क्षेत्र मुजफ्फरनगर, चरथावल से मनोज पुत्र विजय पाल सिंह, सिद्धार्थ बालियान पुत्र संजयवीर, प्रभात सिंह पुत्र लोकेश व भूपेन्द्र पुत्र तेजपाल, निर्वाचन क्षेत्र मोरना, पुरकाजी से जितेन्द्र पुत्र जोगेन्द्र, सुखबीर पुत्र किशन सिंह व सकटू पुत्र छोटा सिंह के अलावा व्यक्तिगत सदस्यों में शामली व मुजफ्फरनगर व शामली से पवन तरार पुत्र ओम प्रकाश व आदित्य कुमार पुत्र चन्द्रवीर निर्वाचित घोषित किए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...