मुजफ्फरनगर । खतौली नगर पालिका से हाल में निर्वाचित चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू का जाति प्रमाण पत्र पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने अवैध पाया है। डीएम की अध्यक्षता वाली समिति ने यह प्रमाणपत्र खारिज कर दिया। हाजी लालू के जाति प्रमाण पत्र को प्रत्याशी कृष पाल ने चुनौती दी थी। इसे लेकर जहां अधिकारियों को प्रतिवेदन दिया गया था वही न्यायालय भी भी मामला विचाराधीन है। हाजी लालू ने खुद को कलाल जाति का व्यक्ति बताते हुए पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र प्राप्त किया था जबकि शिकायतकर्ता का कहना है कि हाजी लालू पिछड़ा वर्ग से नहीं बल्कि शेख समाज से हैं जो अगड़ी जाति में आता है।
नवनिर्वाचित चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू के स्वर्गीय पिता और दादा के वर्ष 1961 के एक दो दस्तावेजों में नाम के आगे शेख लिखा हुआ है। इसको आधार बनाकर पारस जैन व कृष्ण पाल ने चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू की जाति को चैलेंज किया है। चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू के पास तहसील खतौली से जारी ओबीसी जाति का प्रमाण पत्र है। इस शिकायत के संज्ञान में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू के ओबीसी जाति प्रमाण पत्र की जांच कराई गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें