मंगलवार, 16 मई 2023
वरिष्ठ आईपीएस दीपक रत्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन
लखनऊ । वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपक रतन का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। दीपक रतन वर्तमान में सीआरपीएफ के आईजी थे। इनकी पोस्टिंग नॉर्थ सेक्टर में आईजी एडमिन के रूप में थी। दीपक रतन 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और अपनी बैचमेट आईएएस अधिकारी कामिनी चौहान से लव मैरिज की थी। इस समय दोनों केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे। कामिनी चौहान मेरठ में पहली महिला डीएम रही हैं। इनकी पत्नी बहुचर्चित आईएएस अधिकारी हैं, जिनका पूरा नाम कामिनी चौहान रतन है। दीपक रतन मूल रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल शहर के रहने वाले हैं। लेकिन वर्तमान में यूपी के कई जिलों में तैनात रहे हैं। दीपक अलीगढ़ रेंज में आईजी के पद पर भी रहे हैं। इस खबर के बाद पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
सोमवार, 15 मई 2023
गांधी कालोनी में फिर कई कारों के शीशे तोड़ डाले
मुजफ्फरनगर। गत दिवस नवनिर्वाचित सभासद पटपटिया के साले की गाड़ी पर पत्थरबाजी के बाद आज फिर से शीशा तोड़ गिरोह ने गांधी कॉलोनी में कई गाड़ियों को शिकार बनाया और उनके शीशे तोड़ डाले। बताया गया है कि गली नंबर 10 में खड़ी गाड़ियों को बाइक सवार कुछ लोगों ने निशाना बनाया और पत्थर मारकर उनके शीशे तोड़ डाले। घटना को लेकर भयंकर उसके बाद बड़ी संख्या में लोग रात तक जमा थे और पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया था। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है। देर रात बड़ी संख्या में लोग मंडी कोतवाली पर पहुंचे और कहा कि कल की घटना पर कार्रवाई हो जाती तो आज यह घटना ना होती।
मुजफ्फरनगर ऑडी कार ने जिले के दोनों मंत्री संजीव और कपिल देव को किया आमने सामने खड़ा, गाँधी कॉलोनी में भाजपा के बिगड़े हालात
मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख गढ़ों में शामिल मौहल्ला गांधी कॉलोनी में निकाय चुनाव में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के टकराव ने हालात बिगाड़ दिए हैं। बीजेपी के लिए एक तरफा माना जाने वाला यह इलाका इस बार भाजपा के लिए बड़ा झटका दे गया है, यहां भाजपा के प्रत्याशी को निर्दलीय प्रत्याशी ने हरा दिया है।जिसके बाद अब गांधी कॉलोनी में टकराव की स्थिति यह है कि दोनों ही पक्ष एक दूसरे के खिलाफ खुलकर मोर्चाबंदी करने लगे हैं और दोनों के पीछे एक-एक मंत्री खुलकर पार्टी बन गया है, जिससे बीजेपी को बड़ा नुकसान हो रहा है।मुजफ्फरनगर शहर में गांधी कॉलोनी और नई मंडी का इलाका ऐसा माना जाता रहा है कि भारतीय जनता पार्टी जब बाकी क्षेत्रों से हार कर आती थी तो इन क्षेत्रों में हार कवर करके भाजपा जीत जाती थी। उस का सबसे मुख्य कारण यह रहता था कि इन इलाकों में विपक्षी दलों के पास एजेंट तक नहीं होते थे, जिसके चलते भाजपा समर्थक यहां एक पक्षीय फर्जी मतदान भी कर दिया करते थे और भाजपा की जीत को आसान बना दिया करते थे, पिछले लोकसभा चुनाव में भी इस इलाके से लगभग 7800 वोट केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को मिले थे लेकिन इस बार कुल मतदान ही 3300 वोटों का हो पाया, यानी कि लोकसभा चुनाव से लगभग 4500 वोट कम और यह बीजेपी का सीधा सीधा नुकसान हुआ है।इसकी असल वजह यह है कि भारतीय जनता पार्टी से यहां प्रेमी छाबड़ा पिछली कई योजनाओं से सभासद चुने जा रहे हैं, प्रेमी छाबड़ा इस बार भी चुनाव लड़ने जा रहे थे और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के विश्वसनीय माने जाते हैं। इस बार निकाय चुनाव में अमित पटपटिया ने भी भाजपा से टिकट का प्रयास किया था और उन्हें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने टिकट का वायदा भी किया था और अपनी तरफ से पूरे प्रयास भी किए थे। उन्होंने प्रेमी व उनके भाई बंटी छाबड़ा को समझाने की कोशिश भी की लेकिन वे पीछे हटने को तैयार नहीं हुए और कपिल देव के आशीर्वाद से भाजपा प्रत्याशी भी घोषित हो गए।जिसके बाद संजीव बालियान के आशीर्वाद से अमित पटपटिया भी निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद गए और संघ व भाजपा संगठन की भी बात सुनने से उन्होंने इनकार कर दिया और वह चुनाव जीत भी गए लेकिन गांधी कॉलोनी में भारतीय जनता पार्टी का यह मजबूत गढ़ ध्वस्त हो गया है। पिछले सभी चुनाव में सभी ने एक तरफ़ा भाजपा को वोट दी थी, लेकिन इस बार दोनों पक्षों के आमने-सामने होने के चलते इस बार मात्र 3300 वोट ही यहां पर ले पाई है।इस निकाय चुनाव से दोनों गुटों में तनाव इतना बढ़ गया है कि विगत दिवस अमित पटपटिया के साले एम.के.भाटिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दी कि गांधी कॉलोनी में युवाओं का एक नया युग, जहां मैं पैदा हुआ था, छाबड़ा परिवार, जो केवल नकारात्मकता और रुतबे को बढ़ावा देता है , उसने बचपन में मुझे नौकर बना दिया था,कोई उनके खिलाफ लड़ने के लिए तैयार नहीं था, मेरे जीजा अमित पटपटिया ने छाबड़ा परिवार के खिलाफ चुनाव लड़ने और जीतने का साहस किया, आप पर गर्व है अमित पटपटिया जी और मनी पटपटिया, भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दें।इस पोस्ट का असर यह रहा कि अमित पटिया का यह साला जब प्रकाश चौक के आसपास कहीं जा रहा था तो उसकी कार CH01 CE 4590 पर किसी ने हमला करके उसे तोड़ दिया। बताया गया कि कार पूर्व सभासद प्रेमी छाबड़ा केबेटे ने तोड़ी है ,जिसको लेकर दोनों ही गुट अपने अपने अपने नेताओं के संपर्क में आए, जिसके बाद जहां डॉ संजीव बालियान ने पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस की गाड़ियां लगातार प्रेमी छाबड़ा के घर दबिश देने लगी तो दूसरी तरफ कपिल देव अग्रवाल, प्रेमी छाबड़ा के पक्ष में खुलकर आ गए और लगातार पुलिस पर इस मामले में कुछ ना करने का दबाव बनाने लगे जिसके बाद इसमें कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।अब पंजाबी समाज के कुछ जिम्मेदार लोग इसमें बीच में पड़े है और फैसला कराने का प्रयास करने लगे है,इस मामले में एक-दो दिन में फैसला हो भी जायेगा लेकिन गांधी कॉलोनी में बीजेपी में दरार साफ-साफ आ गई है,जिसका असर लोकसभा चुनाव में दिखाई देगा जो डॉक्टर संजीव बालियान के लिए चिंता का कारण बन सकता है। संजीव बालियान जहां वर्तमान सभासद अमित पटपटिया के पक्ष में मजबूती से खड़े हो गए हैं, वहीं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल पूर्व सभासद प्रेमी छाबड़ा के साथ खड़े हैं, इन दोनों मंत्रियों के टकराव में बीजेपी को बड़ा नुकसान साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा है।
मुजफ्फरनगर में स्कूल सुबह 7:30 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के निर्देश पर मुजफ्फरनगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में किया परिवर्तन, अब स्कूल सुबह 7:30 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे, आदेश जारी।
श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के पॉलिटैक्निक विभाग द्वारा टैक्नोवेशन-2023 का आयोजन
मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के पॉलिटैक्निक विभाग द्वारा ‘टैक्नोवेशन-2023’ का आयोजन किया गया जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा प्रदर्षिनी लगाई गई तथा स्वयं के द्वारा तैयार किये गये मॉडल्स का प्रदर्षन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस प्रदर्षनी में पॉलीटैक्निक विभाग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं ने तकनीकी योग्यता का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्षनी में अनेकों वर्किंग टैक्निकल मॉडल को प्रदर्षित किया।
इस अवसर पर जहां एक ओर मैकेनिकल इंजी0 विभाग द्वारा जूसर मशीन, स्क्रू-जैक, पेपर कटिंग मषीन आदि, सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा स्मार्ट सिटी, हाइड्रॉलिक-डैम, डिजाइनिंग एयरपोर्ट आदि तथा इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा स्टीम पावर प्लान्ट, थ्री फेज प्रोटेक्षन सिस्टम आदि मॉडल प्रदर्षित किये गये। इन सभी में जूसर मषीन, स्टीम पावर प्लान्ट, वायरलैस ट्रांसमिषन वायरलैस चार्जर मुख्य आकर्षण को केन्द्र रहे। इस श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मैकेनिकल विभाग के तृतीय वर्ष के छात्रों शौर्य लाटयान, शुभम कुमार, विषाल कुमार, पवनदीप, गौरव कुमार के मॉडल जूसर मशीन को द्वितीय पुरस्कार, मैकेनिकल इंजी0 विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्रों मौ0 हुसैन सैफी, मौ0 सरफराज, मौ0 अफजल, गौतम कुमार, मनीष कुमार को टेबल-षो के लिये तथा तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से इलैक्ट्रिकल विभाग द्वारा द्वितीय वर्ष के छात्रों गौरव, प्रिंस, षिवांष, अंकुश के मॉडल स्टीम पावर प्लान्ट तथा मुकुल, नावेद चौधरी, नावेद तथा नादिश को दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के मॉडल प्रस्तुति से गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय सदैव छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिये उन्हें आवष्यक मंच प्रदान करता है जिसमें विद्यार्थी भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ पॉलिटैक्निक के प्राचार्य आशीष कुमार ने टैक्निकल मॉडल्स की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थी इस कार्यक्रम से बहुत कुछ नया सीखते हैं। कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेषक डॉ0 आलोक गुप्ता, श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल व श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश में 20 मई से स्कूल कॉलेज बंद
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित विद्यालयों/ मान्यताप्राप्त बेसिक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के संबंध में सचिव उत्तरप्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज प्रताप सिंह बघेल का आदेश जारी : 20 मई से 15 जून तक बंद रहेंगे विद्यालय
डबल मर्डर और रेप में बरी, गैंगस्टर में होगी सजा
मुजफ्फरनगर । अनुसूचित जाति की 18वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार व उसके छः वर्षीय बालक समेत दोनों की गर्दन काट कर हत्या के अपराध में पैतीस दिन पहले दोष मुक्त हुए चर्चित प्रकरण में तीनो अभियुक्तों को गेंगेस्टर कोर्ट ने आज दोष सिद्ध करार दिया।
घटना थाना चरथावल की हैं, दिनाँक 19 दिसंबर 2017को लुहारी गाँव निवासी वादी की 18 वर्षीय पुत्री और छः वर्षीय धेवता दिन मे खेत मे गन्ना छिलने गए थे लेकिन खेत पर नहीं पहुँचे और रास्ते से ही गायब हो गए। काफ़ी तलाशने पर भी नहीं मिलें तो घटना के अगले दिन दोनों के शव गाँव मे ही तेजवीर के खेत मे मिलें, दोनों शवों मे बिटिया की गर्दन आधी कटी थी जबकि 6वर्षीय बच्चे की गर्दन धड़ से अलग थी। वादी पिता ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर विवेचना आरम्भ की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिटिया से बलात्कार की पुष्टि हुई, पुलिस ने गहन विवेचना करते हुए गाँव लुहारी के ही तीन अभियुक्तों मुकम्मिल पुत्र शमशाद, जानू उर्फ़ जान आलम पुत्र यामीन, फड्ड्ड उर्फ़ शराफ़त पुत्र लियाकत को जेल भेजा,घटना की विवेचना तत्कालीन सी ओ सदर योगेंदर सिंह ने की और अनुसूचित जाति जनजातिअधिनियम ,हत्या,बलात्कार की धाराओं में आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया।
गिरोह बनाकर इस जघन्य आपराधिक कृत्य पर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने इन तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध गेंगस्टर एक्ट में भी चालान किया,इस गेंगेस्टर एक्ट प्रकरण की विवेचना तत्कालीन प्रभारी निरिक्षक थाना छपार ह्रदय नारायण सिंह ने कर तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र गेंगेस्टर कोर्ट में प्रेषित किया, कोर्ट में आरोप तय होने के बाद विचारण में अभियोजन ने डीएम व एसएसपी के निर्देशन में प्रभावी पैरवी की, एसएसपी संजीव सुमन ने अभियोजन के निवेदन पर समय से सभी गवाह न्यायालय में उपस्थित कराने में अहम भूमिका अदा की। अभियुक्तों ने कोर्ट में दौरान बहस अपने हत्या,बलात्कार के मूल अभियोग अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायालय एससी एसटी एक्ट कोर्ट संख्या दो से दोष मुक्त होने का हवाला दिया वहीं अभियोजन ने पैरवी में कोई कसर नहीं छोड़ी तथा बहस में उच्चत्म न्यायालय की नजीरें प्रस्तुत कर अपना पक्ष रखा।
अंततःपीड़ित को न्याय दिलाने में अभियोजन पक्ष सफल रहा और गेंगेस्टर जज अशोक कुमार ने गिरोह बनाकर अनुसूचित जाति की 18वर्षीय युवतीके साथ बलात्कार करने के बाद 6वर्षीय बालक सहित दोनों की गर्दन काट कर नृशंश हत्या के अपराध में आज तीनो अभियुक्तों मुकम्मिल, जानू उर्फ़ जानआलम व फद्दड उर्फ़ शराफ़त को दोष सिद्ध करार दिया, सजा कल सुनाई जाएगी।
तीनो अभियुक्त मूल अभियोग में अपर सत्र न्यायाधीश /एस सी एसटी कोर्ट संख्या दो से विगत माह 10अप्रैल को ही दोष मुक्त हो चुके थे परन्तु गेंगेस्टर के अभियोग में जमानत न होने के कारण जेल में निरुद्ध थे,मामले की पैरवी -संदीप सिंह वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एवं विशेष लोक अभियोजक दिनेश सिंह पुंडीर व राजेश शर्मा ने की एम रहमान
जीएसटी विभाग नहीं कर रहा कोई जनरल सर्वे
मुजफ्फरनगर। आज संयुक्त व्यापार मण्डल के तत्वाधान में एक प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी संयुक्त कमिश्नर कार्यपालक अजय कुमार से मुलाकात कर 16 मई से जनरल सर्वे के वायरल मैसेज पर व्यापक चर्चा की, प्रश्नों पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कार्यपालक जीएसटी संयुक्त कमिश्नर अजय कुमार ने बताया कि कोई जनरल सर्वे का आदेश या कार्यक्रम नहीं है, केवल कर अपवंचन की सूचना पर कुछ चुनिंदा बहुत सीमित लोगों का ही सर्वे होना है, कुछ भी अन्यथा नहीं है।
अत्यन्त सोहार्द पूर्ण माहौल में हुई वार्ता मे संयुक्त व्यापार मण्डल के संरक्षक अशोक कंसल, अध्यक्ष संजय मित्तल, चेयर मैन अशोक बाटला, संयोजक अजय कुमार सिंघल, निशांक जैन, प्रवीण खेड़ा, सुभाष चौहान, राम पाल सैनआदि मुख्य रूप से रहे, गोष्ठी का संचालन महामंत्री प्रमोद मित्तल ने किया।
बरगद की छांव में बुजुर्गों का सम्मान
मुज़फ्फरनगर । भारत विकास परिषद समृद्धि शाखा, मुज़फ्फरनगर हस्तिनापुर प्रान्त की पारिवारिक सभा प्रांतीय अध्यक्ष जी के आव्हान पर *बरगद की छाव* के अन्तर्गत शाखा द्वारा बुजुर्गों का सम्मान एव आशीर्वाद का आयोजन भोपा रोड स्थित मंगलम गार्डन में किया गया। परिवार ही चरित्र की नीव हैं। बुजुर्गों की छाव में ही सब कुछ है के अनुसार शाखा परिवार के सदस्यों के माता पिता का सम्मान किया गया।
सभा का मंच संचालन संयुक्त रूप से शाखा सचिव सी०ए० मनीष बंसल एवं अनुपमा कर्णवाल द्वारा किया गया। वंदे मातरम व दीप प्रज्वलन के पश्चात सभी अतिथियों का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम शाखा अध्यक्ष डॉ० प्रवेश कुमार की माता श्रीमती कृष्णा देवी का सम्मान किया गया और इसी के साथ शाखा सदस्य सुशील रोहल की माताजी श्रीमति अंगूरी देवी जी, पंकज बंसल के माता पिता श्रीमति कनकलता बंसल - श्रीराजकुमार बंसल जी, आशीष अग्रवाल (एडवोकेट) के माता पिता श्रीमति प्रभा अग्रवाल जी एवं श्री प्रेमप्रकाश अग्रवाल जी, डॉ विनोद वर्मा के माता पिता मेजर एन वर्मा जी- श्रीमति आर डी देवी जी,कौशल कृष्ण की माता जी श्रीमति कृष्णा देवी जी, डॉ पारुल जैन की माता जी श्रीमति रेखा जैन जी, सी० ए० नितिन अग्रवाल के माता पिता श्री भारत भूषण जी - श्रीमती लता देवी जी, सौरभ मित्तल की माता जी श्रीमती विजयलक्ष्मी मित्तल जी, सी० ए० देवकांत की माताजी श्रीमति मुन्नी देवी जी, विवेक वर्मा की माताजी श्रीमति सुनीता वर्मा जी , अंजू मित्तल की माताजी श्रीमति ममता सिंघल जी, प्रीति मित्तल जी की माता जी श्रीमति हेमलता जी का सम्मान किया गया एव सभी से आशीर्वाद लिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर के सिंह ( प्रान्तीय अध्यक्ष) एव संदीप जैन ( प्रान्तीय उपाध्यक्ष) रहे। कार्यक्रम के बीच में श्रीमती शिप्रा गुप्ता द्वारा किए गए नृत्य व श्री देवकांत अग्रवाल व सौरव मित्तल द्वारा गाए गए गाने ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। शाखा की महिला सदस्य द्वारा माता पिता को समर्पित गीत पर नृत्य ने कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम के चैयरमैन आशीष अग्रवाल एव प्रदीप गर्ग रहे। कार्यक्रम के बीच मे अनेक लकी ड्रा निकाले गए । कार्यक्रम के शुरुआत में सभी परिवारो ने चाट का आनंद लिया। बाद में शाखा द्वारा आयोजित सभी सदस्यों ने अपने परिवारों के साथ भोजन का भरपूर आनंद लिया। शाखा के लगभग 50 परिवार उपस्थित रहे।
*
गौरव के पास गुलाब लेकर पहुंचे पालिका के धुरंधर
मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के कर्मचारियों के वरिष्ठ नेता स्टेनो गोपाल त्यागी के नेतृत्व में आज नव निर्वाचित चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप एवं गौरव स्वरूप का भव्य स्वागत किया गया मिली जानकारी के अनुसार आज गोपाल त्यागी स्टेनोग्राफर अध्यक्ष, अध्यक्ष स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ पंजीकृत नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में कर्मचारी गौरव स्वरूप के आवास पर जाकर उन्हें एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को पालिका अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित की तथा बुके एवं फूल मालाओं से उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोपाल त्यागी के साथ कैलाश नारायण, मैन पाल सिंह, फिरोज खान, अमित गोस्वामी अशोक पाल, मनोज पाल ,निपुण कनौजिया ,तनवीर आलम महामंत्री राजेश्वर शर्मा ,विकास कुमार शर्मा, सत्येंद्र कुमार, प्रियेश कुमार ,गगन महिंद्रा ,राजीव वर्मा ,सुनील गर्ग, सोनू मित्तल आदि कर्मचारी मौजूद रहे। स्वागत करने के पश्चात श्री गोपाल त्यागी ने बताया कि निश्चित रूप से श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर का जबरदस्त सौंदर्य करण होगा एवं जबरदस्त विकास भी होगा क्योंकि श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप बहुत ही एक्टिव और जागरूक चेयरमैन नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर साबित होगी श्री गोपाल त्यागी ने श्री गौरव स्वरूप एवं नवनिर्वाचित चेयरमैन नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप का हार्दिक अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएं अर्पित की हैं।
भाकियू अराजनैतिक ने किया चौधरी टिकैत को याद
किसान गोष्ठी की अध्यक्षता ठाकुर नरेंद्र सिंह पुंडीर व संचालन सुधीर पहलवान ने किया। कार्यक्रम को संबोधित भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि टिकैत साहब का जीवन हमेशा एक आदर्श जीवन रहा है। टिकैत साहब ने सत्ता को जनता के अराजनैतिक स्वरूप का अहसास कराया। उन्होंने यह साबित किया कि कोई संगठन राजनैतिक दल से समानांतर दूरी बनाकर भी किसानो का ज्यादा भला कर सकता है। टिकैत साहब ने सत्ता को दिल्ली, लखनऊ से गांव में दौड़ लगवाकर यह संदेश दिया कि अराजनैतिक शब्द में बड़ी ताकत है। आज हम सब लोग भी यह प्रण लेते है कि टिकैत साहब के अराजनैतिक स्वरूप को हमेशा जिंदा रखने का कार्य करेगे।
किसानो को आज न्यूनतम समर्थन मूल्य की नही बल्कि एक न्यूनतम आय और सुविधाओ की जरूरत है। देश में भविष्य में एक किसान आंदोलन किसानों के आर्थिक कल्याण के लिए करना होगा। किसानो को आर्थिक नीतियां नुकसान कर रही है। देश में किसी भी कृषि आयात को तब तक मंजूरी न दी जाए जब तक देश में किसी फसल की उपलब्धता न हो। कृषि आयात के कारण किसान की फसलों के दाम गिर रहे है। कार्यक्रम को नीरज पहलवान मण्डल अध्यक्ष, अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष, अक्षय त्यागी युवा जिलाध्यक्ष,मुर्तजा जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ,चंदरपाल सिंह मावी सहित कई लोगो ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में सुधीर पहलवान तहसील अध्यक्ष बुढ़ाना,कुशलवीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष चरथावल, पवित अहलावत ब्लॉक अध्यक्ष खतौली, अवनीश चौहान ब्लॉक अध्यक्ष पुरकाजी,शाहबाज त्यागी, आलोक ब्लॉक अध्यक्ष जानसठ, विपिन मेंहदियान तहसील अध्यक्ष जानसठ,नीरज मलिक ब्लॉक अध्यक्ष बघरा,धन्नू अहलावत, सतेंद्र मलिक ब्लॉक अध्यक्ष बुढ़ाना,मयंक त्यागी,अमित त्यागी, राजीव नीटू दुलहेरा प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश, देवेंद्र सलारपुर,विनीत त्यागी,गगन,विजित त्यागी, दुष्यंत त्यागी मोहित मलिक, विपिन त्यागी मंडल महासचिव,नौशाद मलिक,वसीम खान,बिजेंद्र बालियान,बबलू,सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर पालिका के शपथ ग्रहण के लिए चौधरी नरेश टिकैत को न्यौता
मुज़फ्फरनगर । वरिष्ठ भाजपा नेता नगरपालिका चेयरमैनपति गौरव स्वरूप ने किसान भवन सिसौली में पहुंचकर किसानो के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत एवं श्रीमती बलजोरी टिकैत की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत को उन्होंने अपनी पत्नी मीनाक्षी स्वरूप के शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण भी दिया।
महिला जैन मिलन के द्वारा नवनिर्वाचित सभासद सीमा जैन को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला सेवा भवन समिति में महिला जैन मिलन नई मंडी की एक बैठक आयोजित हुई बैठक में अतिथि के तौर पर पहुंची वार्ड 33 से नवनिर्वाचित सीमा जैन का महिला जैन मिलन की पदाधिकारियों के द्वारा णमोकार मंत्र के उच्चारण के साथ सम्मान किया गया इस अवसर पर महिला जैन मिलन के पदाधिकारियों के द्वारा उन्हें पटका एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर महिला जैन मिलन की अध्यक्षता वीरांगना सुषमा जैन एवं मंत्री वीरांगना संगीता अमित जैन के द्वारा कहा कि सीमा जैन उनके संगठन से जुड़ी हुई है और उन्हें बहुत ही खुशी है कि उनके संगठन से जुड़ी हुई वीरांगना सीमा जैन सभासद के पद पर निर्वाचित हुई और उन्हें आशा है कि वह पूरे क्षेत्र में विकास कराएगी और उनके संगठन का नाम ऊंचा करेगी वहीं उन्होंने कहा कि सीमा जैन के पति विकल्प जैन पहले भी सभासद रह चुके है और उनके द्वारा पूरे क्षेत्र में चारों तरफ विकास कराए गए थे और लगातार विकल्प जैन सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहकर कार्य करते हैं इसलिए उनकी पत्नी सीमा जैन को वार्ड 33 के रहने वाले लोगों के द्वारा उन्हें नगरपालिका में भेजा है जिससे कि उनकी हर समस्या का समाधान किया जा सके। वही नवनिर्वाचित सीमा जैन ने सभी वीरांगनाओं का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि जो वार्ड वासियों एवं महिला जैन मिलन के द्वारा उनका साथ देकर उन्हें नगरपालिका में भेजने का काम किया गया है उनका ऋण कभी नहीं उतार पाएगी और वह पूरे क्षेत्र में विकास करने का हर संभव कार्य करेगी उन्होंने कहा कि वह पूरे क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, सड़क व्यवस्था सहित अन्य कार्यों को बखूबी से निभाएगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष वीरांगना बबीता जैन, प्रचार मंत्री वीरांगना उषा जैन पूनम, उपमंत्री वीरांगना रीना जैन, उपाध्यक्ष वीरांगना रीना अरविंद जैन, सदस्य वीरांगना पिंकी, वीरांगना पारुल, वीरांगना अंजू, वीरांगना कल्पना, वीरांगना प्रियंका, वीरांगना विनम, वीरांगना पूनम, वीरांगना कुमकुम, वीरांगना ऋतु, वीरांगना सीमा जैन, वीरांगना इंदिरा जैन, वीरांगना उर्मिला जैन, वीरांगना ममता जैन सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहे।
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 15 मई 2023*
🌤️ *दिन - सोमवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार वैशाख)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - एकादशी 16 मई रात्रि 01:03 तक तत्पश्चात द्वादशी*
🌤️ *नक्षत्र - पूर्वभाद्रपद सुबह 09:08 तक तत्पश्चात उत्तरभाद्रपद*
*🌤️योग - विष्कंभ 16 मई रात्रि 01:30 तक तत्पश्चात प्रीति*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 07:40 से सुबह 09:18 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:02*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:08*
👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - अपरा-जलक्रीडा-भद्रकाली एकादशी ,विष्णुपदी-वृषभ संक्राति (पुण्यकाल सूर्योदय से दोपहर 11:58 तक)*
🔥 *विशेष - *हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l
राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *अपरा एकादशी* 🌷
➡️ *15 मई 2023 सोमवार को रात्रि 02:47 से 16 मई रात्रि 01:03 तक (यानि 15 मई, सोमवार को पूरा दिन) एकादशी है।*
💥 *विशेष - 15 मई, सोमवार को एकादशी का व्रत उपवास रखे।*
🙏🏻 *‘अपरा एकादशी’ को उपवास करके भगवान वामन की पूजा करने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो श्रीविष्णुलोक में प्रतिष्ठित होता है ।इसका महात्म पढ़ने और सुनने से सहस्र गौदान का फल मिलता है ।*
एकादशी के दिन तामसिक चीजों जैसे मांस, शराब, प्याज, लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए
एकादशी के दिन डंठल वाले पान के पत्ते पर रोली अथवा कुमकुम से श्री लिख कर भगवान विष्णु को अर्पित करें। ...
एकादशी पर भगवान कृष्ण को नारियल और बादाम का भोग लगाएं। ...
इस दिन उनके प्रिय मंत्र 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' का 21 माला जप करने से व्यक्ति पर अचानक आने वाले कष्ट दूर होते हैं।
एकादशी के दिन आप नर्सरी से गेंदे का पौधा लाकर उसे छत पर रखें। ऐसा करने से गुरु की अनुकूलता प्राप्त होती है और भाग्य चमक उठता है। एकादशी का उपाय करके आप आर्थिक समृद्धि भी पा सकते हैं। घर में तुलसी के पौधे को ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में रखना चाहिए।
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *विष्णुपदी संक्रांति* 🌷
➡ *जप तिथि : 15 मई 2023 सोमवार को (विष्णुपदी संक्रांति)*
*पुण्यकाल सूर्योदय से दोपहर 11:58 तक |*
🙏🏻 *विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है | – (पद्म पुराण , सृष्टि खंड)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞मई पंचक तिथि
पंचक प्रारंभ: शनिवार, 13 मई 2023 पूर्वाह्न 00:18 बजे
पंचक समाप्त: बुधवार, 17 मई 2023 पूर्वाह्न 07:39 बजे
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।
आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
कैसा रहेगा यह वर्ष
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है। जीवनसाथी को करियर में तरक्की करते देख आज आपको खुशी होगी, लेकिन आप इधर-उधर खाली बैठकर समय व्यतीत ना करें। संतान की संगति की ओर विषेश ध्यान दें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें। किसी काम में आप अपने पिताजी का हाथ बटा सकते हैं। यदि आपके मन में कोई संशय चल रहा है, तो उसे आपको अपने भाइयों के सामने उजागर करना होगा, तभी वह दूर हो सकेगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आपको निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा, क्योंकि कार्यक्षेत्र में आज आप कोई निर्णय समय पर लेकर कोई बड़ा नुकसान होने से बचा सकते हैं, लेकिन यदि आपने परिवार में किसी सदस्य से कोई वादा या वचन किया है, तो आपको समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। विद्यार्थियों को अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ नयी उलझनें लेकर आने वाला है। आपको अपने कामों में समस्या रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आज आप उन्हें कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, लेकिन आपका कोई पुराना लेनदेन यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह आज समाप्त होगा। आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। संतान के करियर को लेकर यदि परेशान चल रहे हैं, तो इसके लिए आप अपने किसी परिजन से बातचीत भी कर सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, लेकिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को भी कुछ और भटकना होगा, उसके बाद ही कोई राहत मिलती दिख रही है। आज आपका कोई लेनदेन यदि लम्बे समय से लटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है। पिताजी को आज कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। आज यदि आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आपको किसी पुरानी गलती से आज सबक लेना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। भाई बहनों से चल रही अनबन अभी लंबी चलेगी। परिवार का कोई सदस्य आज आपसे नाराज रहेगा। आपको कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। आपको आज अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना बेहतर रहेगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आज आप किसी को धन उधार देने से बचें और जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर कोई अनबन चल रही थी, उसमें आज आप अपनी बात उनके सामने अवश्य रखें। प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे लोगों को अभी कुछ समय और रुकना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है, इसलिए किसी काम में जल्दबाजी ना दिखाएं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तरक्की लेकर आने वाला है। आपकी किसी बचपन के मित्र से मुलाकात होगी और नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोग अपनी आंख व कान खुले रखें, तभी किसी डील को फाइनल करें, नहीं तो उनसे कोई बहुत बड़ी गलती हो सकती है। यदि आपकी कोई वस्तु खो गई थी, तो वह आज प्राप्त हो सकती है, लेकिन आपको किसी बड़े निवेश को करने से बचना होगा, नहीं तो आपका धन फंस सकता है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोग यदि किसी व्यक्ति या संस्था से धन उधार लेना चाहते हैं, तो वह भी उन्हें आसानी से मिल जाएगा, लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है, नहीं तो वह उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आज आपकी कुछ नये लोगों से मुलाकात होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण आज पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। आपको किसी गरीब की सेवा करने का मौका मिले, तो अवश्य करें।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। यदि आपने किसी काम में लापरवाही बरती, तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकती हैं। परिवार में किसी सदस्य की बात पक्की होने से आज माहौल खुशनुमा रहेगा। आज आप किसी नये वाहन की खरीदारी भी कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को यदि कुछ जिम्मेदारी दी जाए, तो आप उसे बहुत ही ध्यान से निभाएं, नहीं तो कोई नई समस्या खड़ी हो सकती है। आप वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव करेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहने वाला है, लेकिन आपके जो काम लंबे समय से रुके हैं, तो आज आपको उनकी सुध बुध लेनी होगी। आपको आज आस पड़ोस में यदि किसी बात को लेकर कोई अनबन हो, तो आप उसमें चुप रहें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह अपने मुकाम को हासिल कर सकेंगे। बिजनेस करने वाले लोग आज कुछ योजनाओं को बनाने में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपकी परिवार में किसी सदस्य से कहासुनी हो सकती है, जिसके बाद परिवार का माहौल तनावग्रस्त रहेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाएं रखना होगा, तभी वह अपनी परीक्षा में सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे। संतान से आज आप यदि कुछ उम्मीदें लगाएंगे, तो वह उन पर खरी उतरेगी। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आज आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो वह आपके काम आएगा। आप अपने से ज्यादा औरों का साथ देंगे, जो आपके लिए नुकसान दे सकता है। आप किसी संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन उसमें आज हस्ताक्षर बहुत ही देखभाल कर करें, नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है। परिवार में किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम की तैयारियां चल सकती हैं, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है
रविवार, 14 मई 2023
मुजफ्फरनगर भाजपा ने टिकट काटा, निर्दलीय लड़कर सभासद बन गए चाची-भतीजा
मुजफ्फरनगर। शहर के कई वार्ड में निकाय चुनाव के नतीजे चौकाने वाले और दिलचस्प रहे। भाजपा ने टिकट के दावेदार अर्जुन का टिकट काट दिया था। इसके बाद अर्जुन ने वार्ड 12 और उनकी चाची मिथलेश ने वार्ड नौ से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और दोनों जगह जीत दर्ज की। दोनों जगह भाजपा प्रत्याशियों को हराया।
भाजपा में सक्रिय अर्जुन प्रजापति वार्ड 12 से टिकट के दावेदार थे। मगर, पार्टी ने उनकी जगह श्रवण कुमार को टिकट दिया। भाजपा से टिकट कटने के बाद अर्जुन ने वार्ड 12 और उनकी चाची मिथलेश प्रजापति ने वार्ड नौ से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा। अर्जुन प्रजापति ने 1076 वोट हासिल कर भाजपा के श्रवण कुमार (818) को पराजित कर दिया। वार्ड नौ मोहल्ला आबकारी में मिथलेश प्रजापति और भाजपा के राजकिरण के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दोनों को 1011 वोट मिले, जिसके बाद चुनाव अधिकारियों ने यहां पर्ची से फैसला किया। पर्ची के नतीजे मिथलेश के हक में आए और भाजपा प्रत्याशी की किस्मत ने साथ नहीं दिया। चाची-भतीजे की जीत के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार के राजेंद्र प्रजापति का कहना है कि दोनों वार्ड के लोगों ने भरपूर साथ दिया है। आखिरी वक्त में नामांकन किया था। हमारे लिए यह बेहद ही खुशी की बात है। उत्तर प्रदेशीय प्रजापति महासभा के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार प्रजापति, आकाश, रामनिवास, मांगेराम, सागर, रवि, डॉ राजू ने खुशी जताई।
मुजफ्फरनगर में एसएससी की कार्रवाई से यातायात पुलिस कर्मियों में हड़कंप
मुजफ्फरनगर । जिले के पुलिस कप्तान संजीव सुमन द्वारा यातायात पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध वसूली के मामले में यातायात निरीक्षक सहित पांच को निलंबित किया है।
बताया जा रहा है कि अधिकारियों के बिना आदेश के चेकिंग और अवैध वसूली की शिकायत एसएसपी संजीव सुमन को मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए यातायात निरीक्षक सहित पांच को निलंबित कर दिया गया है तथा जांच के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम को नियुक्त किया गया है।
वार्ड 33 से जीत के बाद सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन किया धन्यवाद यात्रा का आयोजन
मुजफ्फरनगर । हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव का गत दिवस रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें वार्ड 35 से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन द्वारा जीत दर्ज की गई। जीत को लेकर समर्थकों में काफी उत्साह रहा। इसी क्रम में आज सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन ने जीत का आभार और धन्यवाद प्रकट करते हुए विजय यात्रा के साथ-साथ धन्यवाद यात्रा का भी आयोजन किया। इस दौरान इनके साथ अनिल ऐरन ,मनीष चौधरी ,अमित भारद्वाज सहित भारी संख्या में वार्ड के निवासी एवं समर्थक मौजूद रहे।
जनपद के 17 परीक्षा केन्द्रों पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा संपन्न
मुजफ्फरनगर। जनपद के 17 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र सिंह ने राजकीय इण्टर कॉलेज महावीर चौक, डी0ए0वी0 इण्टर कालेज, जैन कन्या पाठशाला इत्यादि परीक्षा केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होनें परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त किये स्टेटिक मजिस्ट्रेट से परीक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिसमें मजिस्ट्रेट द्वारा समय पर परीक्षा आरम्भ होने एवं शान्तिपूर्वक परीक्षा की जानकारी प्रदान की गयी।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने बताया कि पहली पाली में 9ः30 से 11ः30 बजे तक तथा दूसरी पाली में 2ः30 से 4ः30 बजे तक परीक्षा हुई। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सम्पन्न करायी जा रही है। जनपद में 17 परीक्षा केन्द्रों पर 7713 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेगें, जिनके सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 06 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है जो कि अपनी निगरानी में परीक्षा सम्पन्न करायेगें। परीक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल केन्द्रो पर नियुक्त किये गये। परीक्षा शुचितापूर्ण, नकलविहिन एवं शान्तिपूर्ण माहौल में कराने हेतु प्रशासन सजग रहा एवं किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नही होने दी गई।
सिपाही के दो हत्यारोपी मुठभेड़ में ढेर
जालौन। रविवार को डबल एनकाउंटर हुआ है। यहां पुलिस ने सिपाही भेदजीत हत्याकांड के आरोपी 2 बदमाशों को मार गिराया है। 4 दिन पहले यानी 10 मई को जालौन में ड्यूटी के दौरान बदमाशों ने सिपाही की हत्या की थी। रविवार दोपहर मुठभेड़ में दरोगा को भी गोली लगी है। एसपी ई. राजा ने बताया कि एनकाउंटर स्पॉट पर ही एक बदमाश की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक की इलाज के लिए जाते समय मौत हो गई।
दरअसल, 10 मई को सिपाही भेदजीत सिंह उरई कोतवाली की हाईवे स्थित पुलिस चौकी पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी रात के करीब डेढ़ बजे संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिए। इस पर सिपाही ने उनके चेहरे पर टॉर्च जलाकर उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके बाद बदमाशों ने नुकीली चीज से उनकी हत्या कर दी थी। इस मामले में रमेश और उमेश के नाम सामने आए थे। रविवार को अचानक ही पुलिस से मुठभेड़ हुई तो दोनो मारे गए।
अखिलेश की जगह ओवैसी बने मुसलमानों की पहली पसंद, हरिकांत अहलूवालिया की रिकॉर्ड जीत
मेरठ। नगर निगम में भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया 1,07,406 वोटों से रिकॉर्ड जीत हासिल कर दूसरी बार महापौर बने। उन्होंने दूसरे नंबर पर रहे एआईएमआईएम के मोहम्मद अनस को मिले 1,28,547 वोटों के मुकाबले 2,35,953 मत हासिल किए। सपा की सीमा तीसरे और बसपा के हशमत मलिक चौथे स्थान पर रहे।
मवाना नगर पालिका में भी भाजपा के अखिल कौशिक ने जीत हासिल की। इसके अलावा तीन नगर पंचायत अध्यक्षों की सीट भी भाजपा के खाते में गईं। नगर पंचायत हस्तिनापुर में सुधा खटीक, नगर पंचायत फलावदा में अशोक सैनी और बहसूमा में सचिन कुमार ने जीत हासिल की। सपा सरधना नगर पालिका और परीक्षितगढ़ नगर पंचायत पर जीत दर्ज कर सकी। बसपा ने तीन नगर पंचायतों पर जीत दर्ज की है। 16 निकायों में कांग्रेस अपना खाता तक न खोल सकी। पांच नगर पंचायतों में निर्दलीय विजयी रहे।
Featured Post
कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।
मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...