मुजफ्फरनगर। गत दिवस नवनिर्वाचित सभासद पटपटिया के साले की गाड़ी पर पत्थरबाजी के बाद आज फिर से शीशा तोड़ गिरोह ने गांधी कॉलोनी में कई गाड़ियों को शिकार बनाया और उनके शीशे तोड़ डाले। बताया गया है कि गली नंबर 10 में खड़ी गाड़ियों को बाइक सवार कुछ लोगों ने निशाना बनाया और पत्थर मारकर उनके शीशे तोड़ डाले। घटना को लेकर भयंकर उसके बाद बड़ी संख्या में लोग रात तक जमा थे और पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया था। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है। देर रात बड़ी संख्या में लोग मंडी कोतवाली पर पहुंचे और कहा कि कल की घटना पर कार्रवाई हो जाती तो आज यह घटना ना होती।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें