मुज़फ्फरनगर । भारत विकास परिषद समृद्धि शाखा, मुज़फ्फरनगर हस्तिनापुर प्रान्त की पारिवारिक सभा प्रांतीय अध्यक्ष जी के आव्हान पर *बरगद की छाव* के अन्तर्गत शाखा द्वारा बुजुर्गों का सम्मान एव आशीर्वाद का आयोजन भोपा रोड स्थित मंगलम गार्डन में किया गया। परिवार ही चरित्र की नीव हैं। बुजुर्गों की छाव में ही सब कुछ है के अनुसार शाखा परिवार के सदस्यों के माता पिता का सम्मान किया गया।
सभा का मंच संचालन संयुक्त रूप से शाखा सचिव सी०ए० मनीष बंसल एवं अनुपमा कर्णवाल द्वारा किया गया। वंदे मातरम व दीप प्रज्वलन के पश्चात सभी अतिथियों का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम शाखा अध्यक्ष डॉ० प्रवेश कुमार की माता श्रीमती कृष्णा देवी का सम्मान किया गया और इसी के साथ शाखा सदस्य सुशील रोहल की माताजी श्रीमति अंगूरी देवी जी, पंकज बंसल के माता पिता श्रीमति कनकलता बंसल - श्रीराजकुमार बंसल जी, आशीष अग्रवाल (एडवोकेट) के माता पिता श्रीमति प्रभा अग्रवाल जी एवं श्री प्रेमप्रकाश अग्रवाल जी, डॉ विनोद वर्मा के माता पिता मेजर एन वर्मा जी- श्रीमति आर डी देवी जी,कौशल कृष्ण की माता जी श्रीमति कृष्णा देवी जी, डॉ पारुल जैन की माता जी श्रीमति रेखा जैन जी, सी० ए० नितिन अग्रवाल के माता पिता श्री भारत भूषण जी - श्रीमती लता देवी जी, सौरभ मित्तल की माता जी श्रीमती विजयलक्ष्मी मित्तल जी, सी० ए० देवकांत की माताजी श्रीमति मुन्नी देवी जी, विवेक वर्मा की माताजी श्रीमति सुनीता वर्मा जी , अंजू मित्तल की माताजी श्रीमति ममता सिंघल जी, प्रीति मित्तल जी की माता जी श्रीमति हेमलता जी का सम्मान किया गया एव सभी से आशीर्वाद लिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर के सिंह ( प्रान्तीय अध्यक्ष) एव संदीप जैन ( प्रान्तीय उपाध्यक्ष) रहे। कार्यक्रम के बीच में श्रीमती शिप्रा गुप्ता द्वारा किए गए नृत्य व श्री देवकांत अग्रवाल व सौरव मित्तल द्वारा गाए गए गाने ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। शाखा की महिला सदस्य द्वारा माता पिता को समर्पित गीत पर नृत्य ने कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम के चैयरमैन आशीष अग्रवाल एव प्रदीप गर्ग रहे। कार्यक्रम के बीच मे अनेक लकी ड्रा निकाले गए । कार्यक्रम के शुरुआत में सभी परिवारो ने चाट का आनंद लिया। बाद में शाखा द्वारा आयोजित सभी सदस्यों ने अपने परिवारों के साथ भोजन का भरपूर आनंद लिया। शाखा के लगभग 50 परिवार उपस्थित रहे।
*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें