सोमवार, 15 मई 2023

महिला जैन मिलन के द्वारा नवनिर्वाचित सभासद सीमा जैन को किया सम्मानित

 


 मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला सेवा भवन समिति में महिला जैन मिलन नई मंडी की एक बैठक आयोजित हुई बैठक में अतिथि के तौर पर पहुंची वार्ड 33 से नवनिर्वाचित सीमा जैन का महिला जैन मिलन की पदाधिकारियों के द्वारा णमोकार मंत्र के उच्चारण के साथ सम्मान किया गया इस अवसर पर महिला जैन मिलन के पदाधिकारियों के द्वारा उन्हें पटका एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर महिला जैन मिलन की अध्यक्षता वीरांगना सुषमा जैन एवं मंत्री वीरांगना संगीता अमित जैन के द्वारा कहा कि सीमा जैन उनके संगठन से जुड़ी हुई है और उन्हें बहुत ही खुशी है कि उनके संगठन से जुड़ी हुई वीरांगना सीमा जैन सभासद के पद पर निर्वाचित हुई और उन्हें आशा है कि वह पूरे क्षेत्र में विकास कराएगी और उनके संगठन का नाम ऊंचा करेगी वहीं उन्होंने कहा कि सीमा जैन के पति विकल्प जैन पहले भी सभासद रह चुके है और उनके द्वारा पूरे क्षेत्र में चारों तरफ विकास कराए गए थे और लगातार विकल्प जैन सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहकर कार्य करते हैं इसलिए उनकी पत्नी सीमा जैन को वार्ड 33 के रहने वाले लोगों के द्वारा उन्हें नगरपालिका में भेजा है जिससे कि उनकी हर समस्या का समाधान किया जा सके। वही नवनिर्वाचित सीमा जैन ने सभी वीरांगनाओं का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि जो वार्ड वासियों एवं महिला जैन मिलन के द्वारा उनका साथ देकर उन्हें नगरपालिका में भेजने का काम किया गया है उनका ऋण कभी नहीं उतार पाएगी और वह पूरे क्षेत्र में विकास करने का हर संभव कार्य करेगी उन्होंने कहा कि वह पूरे क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, सड़क व्यवस्था सहित अन्य कार्यों को बखूबी से निभाएगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष वीरांगना बबीता जैन, प्रचार मंत्री वीरांगना उषा जैन पूनम, उपमंत्री वीरांगना रीना जैन, उपाध्यक्ष वीरांगना रीना अरविंद जैन, सदस्य वीरांगना पिंकी, वीरांगना पारुल, वीरांगना अंजू, वीरांगना कल्पना, वीरांगना प्रियंका, वीरांगना विनम, वीरांगना पूनम, वीरांगना कुमकुम, वीरांगना ऋतु, वीरांगना सीमा जैन, वीरांगना इंदिरा जैन, वीरांगना उर्मिला जैन, वीरांगना ममता जैन सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...