रविवार, 14 मई 2023

सिपाही के दो हत्यारोपी मुठभेड़ में ढेर


जालौन। रविवार को डबल एनकाउंटर हुआ है। यहां पुलिस ने सिपाही भेदजीत हत्याकांड के आरोपी 2 बदमाशों को मार गिराया है। 4 दिन पहले यानी 10 मई को जालौन में ड्यूटी के दौरान बदमाशों ने सिपाही की हत्या की थी। रविवार दोपहर मुठभेड़ में दरोगा को भी गोली लगी है। एसपी ई. राजा ने बताया कि एनकाउंटर स्पॉट पर ही एक बदमाश की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक की इलाज के लिए जाते समय मौत हो गई।

दरअसल, 10 मई को सिपाही भेदजीत सिंह उरई कोतवाली की हाईवे स्थित पुलिस चौकी पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी रात के करीब डेढ़ बजे संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिए। इस पर सिपाही ने उनके चेहरे पर टॉर्च जलाकर उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके बाद बदमाशों ने नुकीली चीज से उनकी हत्या कर दी थी। इस मामले में रमेश और उमेश के नाम सामने आए थे। रविवार को अचानक ही पुलिस से मुठभेड़ हुई तो दोनो मारे गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...