रविवार, 14 मई 2023

जनपद के 17 परीक्षा केन्द्रों पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा संपन्न

 


मुजफ्फरनगर। जनपद के 17 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र सिंह ने राजकीय इण्टर कॉलेज महावीर चौक, डी0ए0वी0 इण्टर कालेज, जैन कन्या पाठशाला इत्यादि परीक्षा केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होनें परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त किये स्टेटिक मजिस्ट्रेट से परीक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिसमें मजिस्ट्रेट द्वारा समय पर परीक्षा आरम्भ होने एवं शान्तिपूर्वक परीक्षा की जानकारी प्रदान की गयी।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने बताया कि पहली पाली में 9ः30 से 11ः30 बजे तक तथा दूसरी पाली में 2ः30 से 4ः30 बजे तक परीक्षा हुई। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सम्पन्न करायी जा रही है। जनपद में 17 परीक्षा केन्द्रों पर 7713 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेगें, जिनके सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 06 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है जो कि अपनी निगरानी में परीक्षा सम्पन्न करायेगें। परीक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल केन्द्रो पर नियुक्त किये गये। परीक्षा शुचितापूर्ण, नकलविहिन एवं शान्तिपूर्ण माहौल में कराने हेतु प्रशासन सजग रहा एवं किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नही होने दी गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...