रविवार, 6 जून 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 06 जून 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग

⛅ *दिनांक 06 जून 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी सुबह 06:19 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - अश्विनी 07 जून रात्रि 02:28 तत्पश्चात भरणी*

⛅ *योग - शोभन 07 जून प्रातः 04:36 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:38 से शाम 07:19 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:17* 

(जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - अपरा--जलक्रीड़ा-भद्रकाली एकादशी*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *माल बिकता नहीं हो तो* 🌷

➡ *दुकान है माल पड़ा रहता है | बिकता भी नहीं , पड़ा रहता है तो जो माल पड़ा रहता है , उसे दुकान में उत्तर और पश्चिम दिशा के बीच वायव्य कोण पड़ता है उधर रख दो | तो वायव्य दिशा यानी वायु भगवान् की दिशा है , तो माल वायु वेग से बिकेगा |*

🙏🏻 *--

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये* 🌷

*ॐ हुं विष्णवे नमः*

🤕 *निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये इस मन्त्र की एक माला रोज जप करें, तो आरोग्यता और सम्पदा आती है ।*

🙏🏻 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बेटी की शादी* 🌷

👉🏻 *अगर कोई कष्ट है तो ऐसा नहीं सोचना की ये कष्ट सदा रहेगा …*

 *बेटी की शादी नहीं हो रही तो पिता गुड़ मिश्रित जल से सूर्य नारायण को अर्घ्य दें, बेटी की शादी जल्दी हो जायेगी…।*

*उत्तर दिशा में मुख करके “ॐ ह्रीं गौरियाय नमः” ये मन्त्र का जप करें तो शादी जल्दी होगी…घर वर अच्छा मिलेगा॥*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा इस बार 24 जून, दिन गुरुवार को पड़ेगी।


मेष

आज का दिन आपके लिए लाभ का दिन है। यदि किसी मामले में निवेश करना चाहते हैं, तो आज दिल खोलकर करें क्योंकि इसका आपको भरपूर लाभ मिलता दिख रहा है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।आप आज काफी व्यस्त रहेंगे, बिना वजह की भागदौड़ करनी पड़ सकती है, लेकिन सावधानी बरतें क्योंकि पैर में चोट या मोच आने की आशंका है। शाम के समय आप किसी मांगलिक का समारोह में भाग ले सकते हैं, जिससे मन प्रसन्न होगा।

वृष 

 आज का दिन धन के मामले में थोड़ा कमजोर रहेगा, इसीलिए आपको फालतू खर्चा करने से बचना होगा। यदि आप किसी शारीरिक कष्ट से पीड़ित हैं, तो आज वह आपको ज्यादा पीड़ा दे सकता है। शाम से लेकर रात तक का समय आज आप अपने परिवार जनों के साथ गाने बजाने में व्यतीत करेंगे। आज दोस्तों से भी आपको सहयोग मिलता दिख रहा है। सामाजिक कार्यक्रम में भी आज आप का हिस्सा ले सकते हैं। आज आपकी रुचि धर्म और आध्यात्मिक और बढ़ेगी

मिथुन 

आज भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा और आपने जो परिश्रम किया है, उसके भी आपको मधुर फल प्राप्त होंगे। आपको ननिहाल पक्ष से आज प्रेम व स्नेह मिलने की संभावना प्रबल दिख रही है। आज अपनी शान शौकत के पर खर्चा करेंगे, खर्चे के मामले में आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा ।आपके शत्रु भी आपको देखकर परेशान रहेंगे। अपनी माता व पिता जी का विशेष ध्यान रखें, उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा और मन प्रसन्न रहेगा। संतान के प्रति भी आपका विश्वास और अधिक मजबूत होगा।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आज ससुराल पक्ष से भी आपको लाभ मिलने के संकेत नजर आ रहे हैं। आप सभी पुराने गिले-शिकवे भूलकर नए संबंध बनाने के लिए तैयार रहेंगे, लेकिन ध्यान रखें मधुर वाणी का प्रयोग करें, तो काम आसानी से बन जाएंगे। यदि नेत्रों से संबंधित कोई कष्ट है, तो उसमें आज सुधार होगा। आज आपको मानसिक अशांति और चिंता के कारण मन में चिड़ सी पैदा हो सकती है, लेकिन माता-पिता के सहयोग और आशीर्वाद से दिन के उत्तरार्ध में राहत मिलती दिख रही है।

सिंह 

आज दिन आपके लिए अत्यंत लाभकारी रहेगा। आपके अंदर साहस और निर्भीकता का भाव भरपूर रहेगा। पत्नी को आज स्वास्थ्य से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है और आपका व्यर्थ व्यय भी हो सकता है। लोग इसको आपकी मजबूरी या स्वार्थ भी समझ सकते हैं, लेकिन व्यापार में भरपूर धन लाभ की स्थिति देख रही है। आपको अपने माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा और वह आपसे संतुष्ट भी रहेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा

कन्या 

 आप अपने जीवन में दूसरों के बारे में काफी सोचते हैं और चिंतित भी रहते हैं, जिसकी वजह से कई बार आपके अपने काम पीछे छूट जाते हैं। आज आप अपने गुरुजनों के प्रति पूर्ण भक्ति भाव और निष्ठा रखेंगे। यदि आप किसी व्यवसाय में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन शुभ रहेगा। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी। सायं काल का समय आज आप अपने परिवार के साथ व्यतीत करेंगे।

तुला 

 आज किसी कारणवश आपके मन में अशांति और परेशानी हो सकती है और व्यापार में वृद्धि के लिए किए गए प्रयास भी आज निष्फल हो सकते है। सायंकाल तक आप अपने धैर्य तथा प्रतिभा से अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में सफल रहेंगे। यदि कोई सरकारी विवाद चल रहा है, तो वह आज पूरा हो सकता है। दिन के अंत का समय आपके लिए सुखदाई होगा। परिवार जनों का साथ मिलेगा। संतान से भी कोई सुखद समाचार मिल सकता है।

वृश्चिक 

 आज आपके अंदर कहीं से दान पुण्य व परोपकार की भावना विकसित होती दिख रही है और आप धार्मिक कार्यों में भी रुचि लेते नजर आएंगे, जिसमें भाग्य आप को पूर्ण सहयोग प्राप्त करेगा और आपकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होती दिख रही है, लेकिन शाम से लेकर रात तक आपको किसी कारण पेट में दर्द की समस्या हो सकती है, इसलिए अपने खान-पान का ध्यान रखें। आज आप मित्रों के साथ भी घूमने फिरने जा सकते हैं

धनु 

आज का दिन आपके लिए बहुमूल्य वस्तुओं की प्राप्ति का है, लेकिन उसके साथ कुछ ऐसे अनावश्यक खर्चे भी सामने आ सकते हैं, जो आप को ना चाहते हुए भी करने ही पड़ेंगे, जिससे धन व्यय होगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। वैसे भी आज आपको लाभ होगा और आपके रुके हुए कार्य भी पूर्ण हो जाएंगे। यदि किसी कार्य में आज निवेश करना पड़े, तो जरूर करें जिसका आपको भविष्य में लाभ प्राप्त होगा।

मकर 

आज का दिन आपको अपने परिजनों से विश्वासघात होने की आशंका है। आज शाम से लेकर रात्रि तक आप किसी समीप की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जो लाभकारी रहेगी। आप आज दिन बुद्धि और विवेक से नई खोज करने में बिताएंगे। यदि आप अपनी आवश्यकता के अनुसार खर्चा करेंगे, तो इसमें ही समझदारी है। परिवार के सदस्य आपका भरपूर साथ देंगे। पत्नी से कुछ वाद विवाद हो सकता है।

कुंभ 

यदि आपकी संतान से संबंधित कोई विवाद और समस्या चल रहा है, तो वह आज हल हो जाएगी, जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ेगी। खुशमिजाज व्यक्तित्व होने के कारण अन्य व्यक्ति भी आप से संबंध बनाने की चेष्टा रखेंगे। मान सम्मान मिलने से आप का मनोबल और बढ़ता दिखेगा। रात्रि का समय प्रिय जनों व परिजनों से हास्य विनोद में भी बीतेगा। दिन आपके लिए आज उत्तम लाभकारी रहेगा।

मीन 

 आज शाम का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ हंसी और मस्ती में बिताएंगे। पत्नी पक्ष से भी आपको हर तरह का वंचित सहयोग मिलेगा। आज आपके लिए सम्मान प्राप्ति का दिन है। यदि आप किसी व्यक्ति या संस्था या बैंक से धन लेने की सोच रहे हैं, तो आज बिल्कुल ना लें क्योंकि इसे चुका पाना आपके लिए मुश्किल होगा। पुराने मित्र भी आज आपको सहयोग प्राप्त करेंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। विद्यार्थियों को आज थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78 



  

शुभ वर्ष : 2022, 2026   

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।

शनिवार, 5 जून 2021

लाला मूलचंद सर्राफ का निधन




मुजफ्फरनगर । शहर की बड़ी हस्ती लाला मूलचंद सर्राफ का निधन हो गया है। गुडग़ांव के वेदांता हॉस्पिटल गुडगांव में उन्होंने आखरी सांस ली। किडनी की समस्या के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था। वहां वे वेंटिलेटर पर थे। उनके भाई सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सुबह 11:00 बजे शहर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उनके निधन की खबर मिलते ही तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। मौजूदा चेयरमैन अंजू अग्रवाल और पहले अपने पुत्र पंकज अग्रवाल को चेयरमैन बनाने में उनका बडा योगदान रहा। समाजसेवा में हमेशा आगे रहने वाले मूल चंद सर्राफ के निधन पर टीआर न्यूज परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनके परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करे और दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे व अपने श्री चरणों में स्थान दे।

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मुकदमों की सुनवाई के लिए गाइडलाइन जारी

 प्रयाग राज l हाईकोर्ट प्रशासन ने प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों और अधीनस्थ अधिकरणों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मुकदमों की सुनवाई के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। महानिबंधक आशीष गर्ग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जिला न्यायालयों में रोटेशन के आधार पर न्यूनतम स्टाफ व अधिकतम आठ न्यायिक अधिकारियों के साथ जरूरी मामलो की सुनवाई करने को कहा गया है।


ये अदालतें अतिआवश्यक नए मुकदमे, जमानत प्रार्थनापत्र, अवमुक्ति अर्जी, सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान, रिमांड, आपराधिक अर्जियों का निस्तारण, निषेधाज्ञा और जरूरी सिविल मामलों की सुनवाई करेंगी। नए मुकदमों की सुनवाई जरूरी होने की अर्जी स्थानीय स्तर पर तय की जाएगी। सभी आदेश सीआईएस पर अपलोड किए जाएंगे। जमानत बांड (बंधपत्र) आदि स्वीकार करने का तंत्र स्थानीय स्तर पर तय होगा। जिला जज पेन्डेमिक गाइडलाइन के तहत सुनिश्चित करेंगे कि 33 फीसदी से अधिक स्टाफ न्यायालय परिसर में न आए। हाईकोर्ट प्रशासन ने गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया है।

जीरो टॉलरेंस नीति के तहत, एक्शन में योगी सरकार, 3 एसडीएम पर गिरी गाज

 


लखनऊ l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जमीन घोटाले में धांधली के आरोपी तीन उपजिलाधिकारियों को तहसीलदार के पद पर डिमोशन कर दिया गया है। तीनों अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है। नियुक्ति विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

एसडीएम प्रयागराज रामजीत मौर्या ने मिर्जापुर में तहसीलदार के पद पर तैनाती के दौरान जमीन संबंधी एक मामले में नियमों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से फैसला दे दिया। यह जमीन कई एकड़ में है और इसकी कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है। धांधली की शिकायत होने पर इस मामले की जांच कराई गई, तो इसमें रामजीत मौर्या को दोषी पाया गया। इसी तरह एसडीएम श्रावस्ती जेपी चौहान ने पीलीभीत में तहसीलदार के पद पर रहते हुए एक जमीन के मामले में मनमाने तरीके से फैसला से दे दिया। इस जमीन की कीमत लाखों की बताई जा रही है।

एसडीएम मुरादाबाद अजय कुमार ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनाती के दौरान एक जमीन के मामले में मनमाने तरीके से नियमों को ताक पर रखकर कार्यवाही की। आरोप है कि अधिग्रहण के बावजूद इस जमीन को छोड़ने का काम किया गया। इस जमीन को एक बड़े आदमी को देने के लिए यह सारा खेल खेला गया। शिकायतों के आधार पर इन तीनों मामले की जांच कराई गई और जांच के बाद इनको दोषी पाया गया। दोषी पाए गए अधिकारियों को लोक सेवा आयोग से अनुमति लेने के बाद तहसीलदार के पद पर पदावनत करते हुए राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है।

दो सगी बहनों समेत तीन युवतियों से गन्ने के खेत में गैंगरेप


लखीमपुर खीरी। मजदूरी करने गईं तीन दलित युवतियों के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। रेप परिचितों ने ही किया। इनमें से दो सगी बहनों की शिकायत पर पुलिस ने एक रिश्तेदार के खिलाफ नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िताओं को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। नामजद रिश्तेदार को  पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

पुलिस ने बताया कि कोतवाली सदर क्षेत्र में रहने वाली दो सगी बहनों ने शनिवार को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि शुक्रवार को गांव का ही एक रिश्तेदार मोहन उनको व एक अन्य युवती को मजदूरी कराने ले गया था। तीनों को फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के एक खेत पर गन्ने की निराई का काम करना था। पीड़िताओं ने बताया कि शाम को वह घर आ रही थीं। रास्ते में खेत के पास ही उनके रिश्तेदार समेत पांच लोगों ने उन्हें जबरन रोक लिया। उनको गन्ने के खेत में उठा ले गए और गैंगरेप किया। आरोपी मौके से भाग गए। युवतियों का कहना है कि वे बेहोश हो गई थीं। अगले दिन शनिवार को वे थाने पहुंचीं और तहरीर दी।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी रिश्तेदार मोहन और चार अन्य के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर मोहन को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

जहरीली शराब के अंतर्राज्यीय गैंग में पकड़े मुजफ्फरनगर के शातिर

 


मेरठ। पुलिस द्वारा अवैध व अपमिश्रित शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कंकरखेड़ा पुलिस और स्वाट टीम मेरठ द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में 07 अभियुक्त गिरफ्तार, 60000 लीटर ई एन ए, दो टैंकरो में 7 कैन 50 लीटर वाली, 7 कैन 40 लीटर वाली, 850 पॉलीथिन भरी हुई, 21 बोतल 2 लीटर वाली ईएनए भरी हुई, 600 रैपर एवं 15 किलो यूरिया अपमिश्रण हेतु लाया बरामद किया है। 

  सूचना प्राप्त हुई कि जनपद में हाईवे स्थित कुछ ढाबों पर ईएनए के भरे हुए टैंकरों में से चोरी से ईएनए निकाला जाता है तथा उसको अपमिश्रित करके नकली शराब बनाई जाती है । जिससे जनहानि की संभावना बनी रहती है एवं उक्त अपमिश्रित शराब को भारी दामों पर ढाबों/होटलों एवं अन्य स्थानों पर बेचा जाता है। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वाट मेरठ एवं थाना कंकरखेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई । गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पंजाब से आये ईएनए से भरे हुए टैंकर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचे तथा ड्राइवरों द्वारा उन्हे कहीं छुपा दिया गया है । इस सूचना पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई तो उक्त दोनों टैंकर सरधना रोड पर बैंक कॉलोनी में सुनसान स्थान पर खड़े मिले । टैंकरों में से कुछ व्यक्ति ईएनए चोरी से निकालकर अपमिश्रित शराब तैयार कर रहे थे । स्वाट मेरठ एवं कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा मौके पर 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया व 03 व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहे । संयुक्त टीम द्वारा दो टैंकर जिनमें लगभग 60000 लीटर ईएनए एवं 14 कैन ईएनए से भरी हुई एवं 21 बोतल 2 लीटर वाली, 850 पॉलीथिन 250ml वाली व 2 पैंटी तैयार अपमिश्रित शराब दिलदार ब्रांड सिंभावली डिस्टलरी एवं 600 रैपर दिलदार ब्रांड ढक्कन खाली बोतल बरामद की गई । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ईएनए के टैंकरों से हम लोग चोरी से ईएनए निकाल लेते हैं और उसको डिमांड के अनुसार जगह-जगह बेच देते हैं तथा इसको मिलावट करके नकली शराब बना लेते हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने इस अवैध काम करने वाले अन्य लोगों के नाम भी बताए गए हैं तथा यह बताया कि टैंकर ड्राईवर पंजाब डिस्टलरी के कर्मचारियों की मिलीभगत से अधिक मात्रा में टैंकर में ईएनऐ भरकर लाते थे और डिस्टलरी कर्मचारीयों द्वारा सील नहीं लगाई जाती थी बल्कि टैंकर ड्राईवरों के हाथ में दे दी जाती थी जिससे टैंकर ड्राईवरों द्वारा बडी आसानी से ईएनऐ बाहर होटल/ढाबों पर बेच दिया जाता था और बाद में सील लगा दी जाती थी । गिरफ्तार अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा बरामद टैंकर मधु ट्रांसपोर्ट कंपनी के हैं और यह  टैंकर ईबीडीएल बनूर पंजाब एवं किडी नंगल कम्पनी गुरदासपुर एवं पायोनियर कम्पनी पठानकोट कंपनी से ईएनए भरकर लाते हैं । इस संबंध में ट्रांसपोर्ट कंपनी एवं ईएनए कंपनियो की संल्पित्ता के विषय में विस्तृत जांच की जा रही है । 


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता* 

1. जाहिद पुत्र छंग्गा नि० जौला थाना बुढाना जि० मु०नगर ( UP 15 CT 6511 टैंकर चालक) ।

2. विक्रम पुत्र अजीत सिंह उर्फ इरशाद मंसी नि० डेरीवाल किरनकुण्डा कलानोर जिला गुरदासपुर .पंजाब हाल पता हरथला कालोनी सिविल लाईन मुरादाबाद ( UP 15 DT -7911 टैकर चालक) ।

3. राकेश सिंह पुत्र स्व०रोहताश नि० गांव नगवा थाना बुढाना मु०नगर । 

4. कपिल पुत्र किरण नि० रुहासा थाना दौराला मेरठ ।

5. दीपक पुत्र धर्मवीर नि० म०न० 29 रैदासपुरी थाना दौराला मेरठ । 

6. नौशाद पुत्र वकील नि० जोला थाना बुढाना जि० मु०नगर (टैंकर चालक) ।

7. बबलू पुत्र किरण नि० रुहासा थाना दौराला मेरठ हाल मकान जोगेन्द्र नि० यमुना बिहार थाना खतौली जिला मु०नगर ।


*बरामदगी माल*  

1.  दौ टेंकर लगभग 60 000 लीटर ENA 

2. सात कैन 50 लीटर भरी हुई ENA -350 लीटर

3. सात कैन 40 लीटर भरी हुई ENA -280 लीटर 

4. 850 पालिथीन 250 ML प्रति लगभग ENA – 

5. दो-दो लीटर 21 बोतल ENA 

6. एक पाईप टैकर से निकालने की टोटी नुमा 

7. रेपर -600 रेपर दिलदार ब्राण्ड के । 

8. दो पैंटी दिलदार ब्राड अपमिश्रित शराब के क्वाटर 

9. शराब को पैक करने के लिय रबर व पन्नी लगभग 2 हजार ।

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए ये है तैयारी

 लखनऊ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया गया है. उत्तर प्रदेश में अब ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव 12 जुलाई से पहले कराए जाएंगे. जबकि 20 जून के बाद अधिसूचना जारी हो सकती है. इससे पहले पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 15 से 20 मई के बीच होने थे लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इन्हें टाल दिया गया था.

बता दें कि यूपी में 75 जिला पंचायत अध्यक्षों और 826 ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव होना है. नवनिर्वाचित 3050 सदस्य 75 जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव करेंगे. वहीं 75,845 क्षेत्र पंचायत सदस्य 826 ब्लॉक प्रमुखों को चुनने के लिए मतदान करेंगे. जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए प्रमुख दलों द्वारा समर्थित उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे गए थे. पंचायत चुनाव चूंकि पार्टी सिंबल से नहीं लड़ा जाता है इस कारण विजेता 


सदस्यों को लेकर दलीय दावों में एकरूपता हो पाना आसान नहीं है। 

जिला व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पदों के चुनाव में प्रमुख दलों के निर्वाचित सदस्यों से अलावा निर्दलियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. इस विजयी सदस्यों में निर्दलियों की संख्या ही सर्वाधिक है इसलिए उनका रुझान ही अध्यक्षों के चुनाव को प्रभावित करेगा. निर्दलियों का समर्थन जुटाने के अलावा बागियों का रोल भी महत्वपूर्ण होता है. जाहिर है कि जोड़तोड़ वाले इस चुनाव में सत्ता का दखल निर्णायक होता गया. धनबल और बाहुबल भी चुनावी समीकरण बनाते बिगाड़ते हैं.

सिटी मजिस्ट्रेट ने सोमवार से बाजार खुलने की उम्मीद जताई


 मुजफ्फरनगर । कोतवाली शहर में सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी के साथ नगर के व्यापारियों की एक मीटिंग आहूत की गई जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि संभवतः 601 केस से नीचे जाने पर सोमवार 7 मई से प्रातः 7 से सायं 7 तक जनपद के बाज़ार सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार खोलने की अनुमति रहेगी, किन्तु 600 से ऊपर एक्टिव केस जाने पर बाज़ार स्वतः ही बंद करने होंगे।अतः अधिक जिम्मेदारी के साथ मास्क, सेनेटाइजर, डिस्टेंस का पालन करें एवं ग्राहकों से भी कराए।जिम्मेदारी के साथ अधिक से अधिक वेक्सिनेशन कराएं। सन्देह होने पर टेस्ट कराए।बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय सिंघल ने व्यापारियों के सहयोग का आश्वासन दिया, तथा 8 मई मंगलवार को 45+का एक वैक्सीनेशन कैम्प न्यू एस डी मार्किट में लगना तय हुआ। 

अजय सिंघल ने कहा कि व्यापारी हमेशा सरकार के मित्र की भांति कार्य करता है प्रशासन को भी मित्रवत व्यवहार करना चाहिए। बैठक में रेवती नंदन सिंघल, अजय सिंघल, श्याम सिंह सैनी, सुनील तायल, सुलक्खन सिंह नामधारी, संजय मित्तल, कृष्ण गोपाल मित्तल, बिजेंद्र गोयल,प्रवीण खेड़ा , प्रमोद मित्तल आदि ने प्रमुख रूप से विचार रखे।

जिले में 18 प्लस के लिए लगेंगे दो कैंप


 मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 7 जून से दो नए महिलाओं के लिए विशेष कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे जहां पर सिर्फ महिलाओं का टीकाकरण होगा तथा टीकाकरण करने वाली टीम में भी समस्त महिलाएं होंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 7 जून 2021 दिन सोमवार से 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए कोविड टीकाकरण के लिए केंद्रों की संख्या एवं लाभार्थियों की संख्या बढ़ा दी गई है जनपद में अब सोमवार से शनिवार तक 23 स्थानों पर टीकाकरण होगा जिसमें प्रतिदिन 3000 लोग टीकाकरण से लाभान्वित हो सकेंगे उन्होंने बताया कि जनपद में जिला महिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली को महिला विशेष टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सोमवार से 18 से 44 आयु वर्ग के ऐसे लाभार्थी जो कोवैक्सीन लगवाना चाहते हैं उनके लिए भी चार केंद्र आयुष विभाग जिला पुरुष चिकित्सालय, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खालापार तथा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर को बनाया गया है।

इसके अलावा जिला पुरुष अस्पताल मुजफ्फरनगर,  नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरतीया कॉलोनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी, व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरना ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ,व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली केंद्रों पर अपना टीकाकरण करा सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में एमजी पब्लिक स्कूल सर्कुलर रोड व एसडी पब्लिक स्कूल निकट रोडवेज बस स्टैंड को अभिभावक स्पेशल टीकाकरण केंद्र बनाया गया है तथा जिला महिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली को महिला स्पेशल टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।

टीकाकरण कराने के लिए लाभार्थी को-विन पोर्टल(www.COWIN.GOV.IN) एवं आरोग्य सेतु एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं अन्यथा जिनके पास  मोबाइल की सुविधा ना हो वह जन सुविधा केंद्र या अपने क्षेत्र की आशा या एएनएम के माध्यम से भी अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराकर  दिनांक 6 जून  2021 को प्रातः 10:00 बजे से कोविड टीकाकरण हेतु अपॉइंटमेंट (टीका लगने का समय, दिनांक व स्थान) ले सकते हैं। नागरिक पोर्टल ऐप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन एवं स्लॉट लेने के बाद नियत स्थान पर अपना टीकाकरण करा सकते हैं उन्होंने बताया कि यदि लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन के पश्चात 4 अंको का ओटीपी का मैसेज प्राप्त नहीं होता है तो उनको टीकाकरण से आच्छादित नहीं किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में सोमवार को चार कार्य स्थलों पर भी टीकाकरण कराया जाएगा।

लेडीज ब्यूटी पार्लर में जेंट्स काम करते मिले तो खैर नहीं

 


मुज़फ्फरनगर। जनपद के राधा कृष्ण मंदिर नई मंडी में हिंदू संगठनों की एक आपात बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता बाबू रामपाल प्रदेश अध्यक्ष हिंदू क्रांति दल ने व संचालन सुरेंद्र मित्तल अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया। बैठक में सभी ने एक स्वर में प्रशासन से मांग की कि किसी भी महिला ब्यूटी पार्लर में कोई भी लड़का अंदर कार्य नहीं करेगा और ना ही अंदर बैठेगा क्योंकि कुछ ब्यूटी महिला पार्लरओं में ब्यूटी पार्लर की आढ में गलत कार्य होता है, कल भी नई मंडी थाने के अंतर्गत मंडी में ब्यूटी पार्लर पर लॉक डाउन होने के बाद भी इतनी हिम्मत  हो गई की चार लड़के ब्यूटी पार्लर के अंदर कुछ गलत कार्य करने की कोशिश कर रहे थे, जिसका वहां के निवासियों ने विरोध किया तो पुलिस ने मोहल्ले वासियों को ही डरा धमका कर वहां से भगाया।हिन्दू संगठनों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी ब्यूटी पार्लर के अंदर कोई भी लड़का ना बैठे और ना ही कार्य करें, प्रशासन को खुद समय-समय पर महिला ब्यूटी पार्लर का निरीक्षण करना होगा, अगर किसी भी हिंदू संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने महिला ब्यूटी पार्लर के अंदर किसी भी लड़के को कार्य करते हुए या बैठे हुए पाया तो हिंदू संगठन उस लड़के का और ब्यूटी पार्लर मालिक का मुंह काला करके खुद पुलिस को देंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। बैठक में मनीष चौधरी , बाबू रामपाल प्रदेश अध्यक्ष हिंदू क्रांति दल , विकास अग्रवाल नगर अध्यक्ष विहिप ,कशिश गोयल समिति महामंत्री शहीद भगत सिंह गौ सेवा समिति , संदीप ठाकुर नगर अध्यक्ष शिवसेना, आशीष जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा हिंदू एकता दल, सौरभ राजपूत नगर मंत्री भगवा रक्षा वाहिनी, अनिल प्रजापति हिंदू स्वाभिमान, पंडित बृज बिहारी अत्री संस्थापक आचार्य पुरोहित संघ, पंडित राजेंद्र प्रताप संयोजक अखिल भारत हिंदू महासभा, बिट्टू सिखेड़ा जिला अध्यक्ष शिवसेना, सुरेंद्र मित्तल प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा, सचिन मित्तल, विनय बिंदल आदि हिंदू संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नमन: आधी रात चार समर्पित युवाओं ने रक्त देकर बचाई महिला की जान





मुजफ्फरनगर । रक्त की आवश्यकता  हो तो समर्पित युवा अविलंब जान बचाते हैं। 

समर्पित युवा समिति के सदस्य  अमित पटपटिया को कल रात लगभग 11:00 बजे एक फोन आया जिसमें मुज़फ्फरनगर की एक महिला के लिए मेरठ में प्लेटलेट्स जंबो पैक व रक्त की आवश्यकता थी। केवल 10 मिनट में ही 4 सदस्य तैयार हो गए और अगले 25 मिनट में  मुजफ्फरनगर से मेरठ के लिए रवाना हो गए  हरीश कक्कड़  ने अपना 9वां  SDP  डोनेशन किया साथ ही समर्पित युवा रक्त वीर मोहित इशपूजनी   ने अपना 18वां रक्तदान, रमन जलोत्रा ने 9वां रक्तदान राहुल खुराना  ने चतुर्थ रक्तदान किया  सेवा कार्य पूर्ण कर के लगभग प्रातः4:00 बजे सभी रक्तवीर सकुशल अपने घरों को पहुंचे। 

समर्पित युवा समिति के रक्त संयोजक हितेश आनंद ने  सभी रक्त वीरों को हृदय से साधुवाद दिया और परमात्मा से इनके सदैव स्वस्थ रहने की मंगल कामना के साथ ही सभी रक्त वीरों के परिवार को  ऐसी विकट स्थिति में रक्तदान की अनुमति देने के लिए शत-शत नमन किया।

गांधी कॉलोनी में दोस्त के घर युवक की लाश मिलने से सनसनी


 मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी की गली नंबर 17 में एक युवक की लाश दोस्त के घर मिलने से सनसनी फैल गई। 

बताया गया है कि गली नंबर 17 गांधी कॉलोनी में एक युवक की लाश उसके दोस्त के घर पर मिली। देर शाम इ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश कब्जे में ले ली। बताया गया है कि तीन दोस्त कल नशे की हालत में दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इनमें गांधी कॉलोनी निवासी ऋतिक भी था। रात में नशे में की हालत में होने के कारण वह अपने घर नहीं गया और अपने मित्र सत्यम के यहां रह गया। उनका एक और दोस्त  भी वहां था। रात में नशे में तीनों ही पड़े रहे लेकिन सुबह ऋतिक को नाक से खून आया इसके बाद भी वे सोचते रहेगी कुछ देर में ठीक हो जाएगा। नशे की हालत में दोपहर बाद तक भी वे यही सोचते थे कि कुछ नहीं बिगड़ा है। दोपहर बाद जब उन्होंने हिलाडुलाकर देखा तो पाया कि रितिक की सांसे थम चुकी थी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई वसूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसके परिजनों को भी सूचना दी। परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। 

जिले में कोरोना कर्फ्यू में ढील की भूमिका तैयार, बचे 608 पाजिटिव


 मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना कर्फ्यू में ढील का रास्ता तैयार हो गया है। आज जिले में कुल 608 पाजिटिव बाकी रह गये हैं। कल इनके 600 से कम रह जाने का अनुमान है। आज 48 नये मामले मिले और 111 को डिस्चार्ज भी किया गया है। कल मानक से कम पाजिटिव आने की संभावना है। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--05-06-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--1142

 

TOTAL NEGATIVE--1130


TOTAL RTPCR POSITIVE 12


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --11


PVT LAB POSITIVE --25


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --48* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --30332


TOTAL DISCHARGE --111


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --29462


TOTAL DEATH---1


CUMMULATIVE DEATH- 262


TOTAL ACTIVE CASE--608

तीन लाख के चोरी के माल समेत शातिर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली पुलिस ने 36 घण्टे में शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ चोरी के मामले का अनावरण किया है। 

सूत्रों के अनुसार थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत  जहांगीर पट्टी में वादी के घर में अज्ञात चोर द्वारा लगभग 03 लाख रुपये (80 हजार नगर व अन्य सामान) की चोरी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर CN-317/21 US-457,380 IPC पंजीकृत किया गया था। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी तथा 01 चोर अभियुक्त को जामिया नगर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  अब्दुल रहमान पुत्र मुसाफत निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताया गया है। उसके पास  80 हजार रुपये नकद, 03 किलोग्राम वजन के पुराने सिक्के(अलग-अलग मूल्य के), 02 अंगुठी पीली धातु, 01 जोडी कुंडल पीली धातु, 01 जोडी कान के टॉप्स-पीली धातु, 01 डोडी चुकटी सफेद धातु, 02 हाथ और  की घडी, 04 कंगन पीली धातु, 01 मतदान पहचान पत्र 01 माबाइल सैमसंग बरामद किया है।

शहर के इन इलाकों में रविवार को बिजली बंद रहेगी


मुजफ्फरनगर । उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि कल दिनांक 06/06/2021 को समय लगभग 10:00 बजे प्रातः से सायं 5:00 बजे तक 11 के वी खालापार फीडर से लग रहे पेड़ों की शाखाओं की कटाई छंटाई का कार्य किया जाना है जिस कारण 10:00 बजे  प्रातः से 5:00 बजे  सायं तक खालापार फीडर बन्द रहेगा। राजेश कुमार अवर अभियंता 66 के वी  वि. उपकेन्द्र सुजरू ने यह जानकारी दी।

कोरोना से मुक्ति के लिए यज्ञ और खाद्यान्न रवाना किया



मुजफ्फरनगर । विश्व पर्यावरण दिवस पर कोरोना महामारी की समाप्ति एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर शांति हवन-यज्ञ, मास्क वितरण, वृक्षारोपण एवं नि:शुल्क अन्न क्षेत्रों हेतु अन्न वितरण का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ० संजीव बालियान, नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला आदि सहित गणमान्य लोगों ने पर्यावरण की शुद्धि के साथ कोरोना को हराने का संकल्प लिया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीर्घायु एवं कुशल शासन के लिए भगवान से प्रार्थना की।

कोरोना की महामारी की समाप्ति हेतु श्री राम जन्म भूमि के महासचिव चंपत राय एवं योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से रेशू परिवार एवं स्टाफ ने मिलकर प्रातः 7:30 बजे से 8:30 बजे तक शांति हवन-यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें पूर्णाहुति सभी ने मिलकर दी। पर्यावरण की शुद्धि हेतु वृक्षारोपण (रुद्राक्ष वृक्ष) एवं मास्क वितरण किए गए। इस वर्ष अपने एक खेत में पैदा हुआ सारा अनाज रेशू परिवार ने नि:शुल्क अन्न क्षेत्रों हेतु भिजवाया। जिसको हरी झंडी डॉ० संजीव बालियान, अंजू अग्रवाल, विजय शुक्ला ने दिखाकर अन्न क्षेत्रों हेतु रवाना किया। डॉ० संजीव बालियान सहित सभी ने रेशू परिवार की विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की। ताकि कोरोना को हराया जा सके। दो गज दूरी मास्क है जरूरी, पर्यावरण हेतु वृक्षारोपण एवं भूखों के लिए अन्न वितरण से सभी लोग प्रेरणा ले सकें। 

सत्यप्रकाश रेशू ने भगवान का धन्यवाद करते हुए कहा कि भगवान के द्वारा दी गई चीजों को सभी तक पहुंचाना हमारा धर्म एवं सत्कर्म बनता है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोरोना की समाप्ति हेतु क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए शांति हवन-यज्ञ, वृक्षारोपण, मास्क वितरण, गेहूं वितरण में भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ० संजीव बालियान, नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल आदि सहित रेशू परिवार एवं स्टाफ ने कोरोना को हराने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने विचार रखें। कोरोना पर जीत का संकल्प ही योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर उन्हें सच्ची बधाई होगी। यह सभी कार्य विद्वान पंडित संजीव आर्य द्वारा मंत्र-उच्चारण के साथ संपूर्ण कराया गया। 

गत दिनों ऑक्सीजन के अभाव में रेशू एडवरटाइजिंग के स्टाफ ने सभी जरूरतमंदों को नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित कर चुके हैं। कुछ लोगों ने भरा सिलेंडर लेकर अपने मरीज को बचाकर भरा सिलेंडर वापस दे दिया। जिस सिलेंडर को पुनः आगे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दे दिया गया। जिससे कई लोगों की जान बच पाई। जिन लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया, उनसे कोई भी दाम नहीं लिया गया।

विपक्ष लगाएगा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी पर दांव

 मुजफ्फरनगर l आजाद समाज पार्टी के तहसीन बानो/सैदुलजमा को विपक्ष ने जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी घोषित किया है l


अन्य जिलों में भी आजाद समाज पार्टी के जीते हुए प्रत्याशी को ही विपक्ष ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है

भारत विकास परिषद विराट के शिविर में पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल व चेयरमैन अंजू अग्रवाल



मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद विराट शाखा ने कोविड टीकाकरण लगाने के साथ पौधरोपण किया। 

आज भागवंती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी पर निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप जिला अस्पताल के साथ लगाया गया और विश्व पर्यावरण दिवस एवं प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के जन्म दिन पर पोधारोपण का कार्यक्रम रखा गया । जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल व भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव डॉ आर के सिंह रहे ।

इस अवसर पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सर्व प्रथम प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाओ देते हुए कहा कि कहा कि भारत विकाश विराट शाखा हमेशा समाज के पुनीत कार्यों में सबसे आगे रहती है । अंजू अग्रवाल चेयरमैन नगरपालिका ने कहा कि हमें वेक्सीन से नही डरना चाहिये। हमें कोई भी वेकसीन की दो डोज अपनी बारी पर हर वर्ग के लोगों को निश्नकोच लगवानी चाहिये जिससे हमारी व हमारे परिवार की सुरक्षा निश्चित हो सके । ड़ा आर0 के0 सिंह ने विराट शाखा के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

इस अवसर पर योगेश मित्तल पूर्व सभासद नगरपालिका का टीकाकरण में विशेष सहयोग रहा और मंडी के वर्तमान सभासद विपुल भटनागर भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम के संयोजक पवन कुमार गोयल ने सभी का आभार जताया । इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष मनोज गर्ग, सचिव लोकेश गुप्ता व अशोक कुमार ने पूरे दिन की व्यवस्था संभाली ।

इस कैम्प को सफल बनाने में भागवंती विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गोयल व प्रबंधक सुभाष चंद सीमेंट वालो  का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर अन्य शाखाओ से परम कीर्तिशरण, अरुण खंडेलवाल, नितिन जैन,  हर्षवर्धन जैन उपस्थित रहे ।

विराट शाखा के इस नेक कार्य को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए रामकुमार तायल, अवनीश मोहन तायल, अशोक अग्रवाल, अशोक कुमार, नवीन सिंघल, सी ए पवन कुमार गोयल, शरद जैन,  अजय गर्ग आदि विराट शाखा के सदस्य उपस्थित रहे। अस्पताल से ड़ा गीतांजलि वर्मा व ड़ा संजीव की देखरेख में कैम्प का संचालन हुआ ।

भाकियू समर्थकों ने कृषि बिल की प्रतियां फूंकी


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना तहसील में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष किसानों ने कृषि बिलों की प्रतियां की आग के हवाले, कृषि बिल का विरोध जताया। इस दौरान बुढ़ाना तहसील छावनी में तब्दील हो गई। किसानों ने एकत्रित होकर किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर कृषि बिलों की प्रतियां आग के हवाले की और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाकर एसडीएम के माध्यम से केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में साफ है कि कृषि बिलों को वापस ना लिए जाने पर समय समय पर किसान इसी तरह से आंदोलन करते रहेंगे। किसान बिलों की प्रतियां फूंकने का कार्यक्रम लगभग 45 मिनट लेट हुआ। इससे पहले यहीं पर किसानों की एक मीटिंग भी हुई जिसमें कृषि बिलों को निरस्त करने की मांग केंद्र सरकार से की गई। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मास्क और सेनेटाइजर का विशेष ध्यान रखा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के बुढ़ाना तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान ने कहा कि हम कृषि बिलों को किसी भी कीमत पर लागू होने नहीं देंगे। केंद्र सरकार किसानों के सब्र का इम्तिहान बिल्कुल ना ले। इस दौरान पूरी तहसील छावनी नजर आई। किसान बिलों की प्रतियां फूंकने के दौरान जहां एक ओर बुढ़ाना एसडीएम अजय कुमार अम्बष्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम, बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल, एसएसआई लेखराज सिंह, बुढ़ाना कस्बा इंचार्ज विजयपाल सिंह काजला, सब इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह नादर और सब इंस्पेक्टर विक्रम भाटी आदि उपस्थित रहे वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से परविंदर सिंह, वीर सिंह, हाकम अली, बाबूराम सिंह, अरुण सिंह, चरण सिंह, धीर सिंह, तैमूर राणा और आशु दभेडी आदि उपस्थित रहे।

जिला पंचायत सदस्य भाजपा में शामिल


 मुजफ्फरनगर। गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम इसी क्रम में आज बैठक में वार्ड 9 से जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित निर्दलीय सचिन करानिया ने विधिवत रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा उन्हें पटका पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर भारतीय जनता पार्टी के परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया गया। इसके पश्चात उ०प्र० को प्रगति के पद पर अग्रसर करने लिए निरंतर प्रयासरत, ओजस्वी वक्ता व कर्मठ व्यक्तित्व के धनी उ0प्र0 के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिवस पर मिष्ठान वितरित कर उनके दीर्घायु होने की कामना की।जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल द्वारा संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रकृति को समर्पित "विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संयुक्त रूप पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा पर्यावरण महत्व बताते हुए कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही पृथ्वी के असंख्य जीवो और मानव जाति को जीवन जीने योग्य वातावरण प्रदान करता है अतः हमे इसकी सुरक्षा एवं विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए और उन्होने सभी से आवहान किया कि पर्यावरण सुरक्षा हेतु एक पौधा अवश्य लगाये और विश्व पर्यावरण दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष देववृत त्यागी, रूपेन्द्र सैनी, जिला पंचायत सदस्य वन्दना वर्मा, जिला महामंत्री विजय सैनी, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, अमित चौधरी, नितिन मलिक, राजीव सिंह गुर्जर, जिला मंत्री रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, राहुल वर्मा, सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अमित रावल, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, प्रशान्त गौतम, नवनीत गुप्ता, रक्षित नामदेव, उत्कर्ष त्यागी, राजकुमार त्यागी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...