शनिवार, 5 जून 2021

जहरीली शराब के अंतर्राज्यीय गैंग में पकड़े मुजफ्फरनगर के शातिर

 


मेरठ। पुलिस द्वारा अवैध व अपमिश्रित शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कंकरखेड़ा पुलिस और स्वाट टीम मेरठ द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में 07 अभियुक्त गिरफ्तार, 60000 लीटर ई एन ए, दो टैंकरो में 7 कैन 50 लीटर वाली, 7 कैन 40 लीटर वाली, 850 पॉलीथिन भरी हुई, 21 बोतल 2 लीटर वाली ईएनए भरी हुई, 600 रैपर एवं 15 किलो यूरिया अपमिश्रण हेतु लाया बरामद किया है। 

  सूचना प्राप्त हुई कि जनपद में हाईवे स्थित कुछ ढाबों पर ईएनए के भरे हुए टैंकरों में से चोरी से ईएनए निकाला जाता है तथा उसको अपमिश्रित करके नकली शराब बनाई जाती है । जिससे जनहानि की संभावना बनी रहती है एवं उक्त अपमिश्रित शराब को भारी दामों पर ढाबों/होटलों एवं अन्य स्थानों पर बेचा जाता है। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वाट मेरठ एवं थाना कंकरखेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई । गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पंजाब से आये ईएनए से भरे हुए टैंकर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचे तथा ड्राइवरों द्वारा उन्हे कहीं छुपा दिया गया है । इस सूचना पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई तो उक्त दोनों टैंकर सरधना रोड पर बैंक कॉलोनी में सुनसान स्थान पर खड़े मिले । टैंकरों में से कुछ व्यक्ति ईएनए चोरी से निकालकर अपमिश्रित शराब तैयार कर रहे थे । स्वाट मेरठ एवं कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा मौके पर 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया व 03 व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहे । संयुक्त टीम द्वारा दो टैंकर जिनमें लगभग 60000 लीटर ईएनए एवं 14 कैन ईएनए से भरी हुई एवं 21 बोतल 2 लीटर वाली, 850 पॉलीथिन 250ml वाली व 2 पैंटी तैयार अपमिश्रित शराब दिलदार ब्रांड सिंभावली डिस्टलरी एवं 600 रैपर दिलदार ब्रांड ढक्कन खाली बोतल बरामद की गई । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ईएनए के टैंकरों से हम लोग चोरी से ईएनए निकाल लेते हैं और उसको डिमांड के अनुसार जगह-जगह बेच देते हैं तथा इसको मिलावट करके नकली शराब बना लेते हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने इस अवैध काम करने वाले अन्य लोगों के नाम भी बताए गए हैं तथा यह बताया कि टैंकर ड्राईवर पंजाब डिस्टलरी के कर्मचारियों की मिलीभगत से अधिक मात्रा में टैंकर में ईएनऐ भरकर लाते थे और डिस्टलरी कर्मचारीयों द्वारा सील नहीं लगाई जाती थी बल्कि टैंकर ड्राईवरों के हाथ में दे दी जाती थी जिससे टैंकर ड्राईवरों द्वारा बडी आसानी से ईएनऐ बाहर होटल/ढाबों पर बेच दिया जाता था और बाद में सील लगा दी जाती थी । गिरफ्तार अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा बरामद टैंकर मधु ट्रांसपोर्ट कंपनी के हैं और यह  टैंकर ईबीडीएल बनूर पंजाब एवं किडी नंगल कम्पनी गुरदासपुर एवं पायोनियर कम्पनी पठानकोट कंपनी से ईएनए भरकर लाते हैं । इस संबंध में ट्रांसपोर्ट कंपनी एवं ईएनए कंपनियो की संल्पित्ता के विषय में विस्तृत जांच की जा रही है । 


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता* 

1. जाहिद पुत्र छंग्गा नि० जौला थाना बुढाना जि० मु०नगर ( UP 15 CT 6511 टैंकर चालक) ।

2. विक्रम पुत्र अजीत सिंह उर्फ इरशाद मंसी नि० डेरीवाल किरनकुण्डा कलानोर जिला गुरदासपुर .पंजाब हाल पता हरथला कालोनी सिविल लाईन मुरादाबाद ( UP 15 DT -7911 टैकर चालक) ।

3. राकेश सिंह पुत्र स्व०रोहताश नि० गांव नगवा थाना बुढाना मु०नगर । 

4. कपिल पुत्र किरण नि० रुहासा थाना दौराला मेरठ ।

5. दीपक पुत्र धर्मवीर नि० म०न० 29 रैदासपुरी थाना दौराला मेरठ । 

6. नौशाद पुत्र वकील नि० जोला थाना बुढाना जि० मु०नगर (टैंकर चालक) ।

7. बबलू पुत्र किरण नि० रुहासा थाना दौराला मेरठ हाल मकान जोगेन्द्र नि० यमुना बिहार थाना खतौली जिला मु०नगर ।


*बरामदगी माल*  

1.  दौ टेंकर लगभग 60 000 लीटर ENA 

2. सात कैन 50 लीटर भरी हुई ENA -350 लीटर

3. सात कैन 40 लीटर भरी हुई ENA -280 लीटर 

4. 850 पालिथीन 250 ML प्रति लगभग ENA – 

5. दो-दो लीटर 21 बोतल ENA 

6. एक पाईप टैकर से निकालने की टोटी नुमा 

7. रेपर -600 रेपर दिलदार ब्राण्ड के । 

8. दो पैंटी दिलदार ब्राड अपमिश्रित शराब के क्वाटर 

9. शराब को पैक करने के लिय रबर व पन्नी लगभग 2 हजार ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...