शनिवार, 5 जून 2021

भाकियू समर्थकों ने कृषि बिल की प्रतियां फूंकी


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना तहसील में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष किसानों ने कृषि बिलों की प्रतियां की आग के हवाले, कृषि बिल का विरोध जताया। इस दौरान बुढ़ाना तहसील छावनी में तब्दील हो गई। किसानों ने एकत्रित होकर किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर कृषि बिलों की प्रतियां आग के हवाले की और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाकर एसडीएम के माध्यम से केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में साफ है कि कृषि बिलों को वापस ना लिए जाने पर समय समय पर किसान इसी तरह से आंदोलन करते रहेंगे। किसान बिलों की प्रतियां फूंकने का कार्यक्रम लगभग 45 मिनट लेट हुआ। इससे पहले यहीं पर किसानों की एक मीटिंग भी हुई जिसमें कृषि बिलों को निरस्त करने की मांग केंद्र सरकार से की गई। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मास्क और सेनेटाइजर का विशेष ध्यान रखा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के बुढ़ाना तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान ने कहा कि हम कृषि बिलों को किसी भी कीमत पर लागू होने नहीं देंगे। केंद्र सरकार किसानों के सब्र का इम्तिहान बिल्कुल ना ले। इस दौरान पूरी तहसील छावनी नजर आई। किसान बिलों की प्रतियां फूंकने के दौरान जहां एक ओर बुढ़ाना एसडीएम अजय कुमार अम्बष्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम, बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल, एसएसआई लेखराज सिंह, बुढ़ाना कस्बा इंचार्ज विजयपाल सिंह काजला, सब इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह नादर और सब इंस्पेक्टर विक्रम भाटी आदि उपस्थित रहे वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से परविंदर सिंह, वीर सिंह, हाकम अली, बाबूराम सिंह, अरुण सिंह, चरण सिंह, धीर सिंह, तैमूर राणा और आशु दभेडी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...