शनिवार, 5 जून 2021

भारत विकास परिषद विराट के शिविर में पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल व चेयरमैन अंजू अग्रवाल



मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद विराट शाखा ने कोविड टीकाकरण लगाने के साथ पौधरोपण किया। 

आज भागवंती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी पर निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप जिला अस्पताल के साथ लगाया गया और विश्व पर्यावरण दिवस एवं प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के जन्म दिन पर पोधारोपण का कार्यक्रम रखा गया । जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल व भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव डॉ आर के सिंह रहे ।

इस अवसर पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सर्व प्रथम प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाओ देते हुए कहा कि कहा कि भारत विकाश विराट शाखा हमेशा समाज के पुनीत कार्यों में सबसे आगे रहती है । अंजू अग्रवाल चेयरमैन नगरपालिका ने कहा कि हमें वेक्सीन से नही डरना चाहिये। हमें कोई भी वेकसीन की दो डोज अपनी बारी पर हर वर्ग के लोगों को निश्नकोच लगवानी चाहिये जिससे हमारी व हमारे परिवार की सुरक्षा निश्चित हो सके । ड़ा आर0 के0 सिंह ने विराट शाखा के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

इस अवसर पर योगेश मित्तल पूर्व सभासद नगरपालिका का टीकाकरण में विशेष सहयोग रहा और मंडी के वर्तमान सभासद विपुल भटनागर भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम के संयोजक पवन कुमार गोयल ने सभी का आभार जताया । इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष मनोज गर्ग, सचिव लोकेश गुप्ता व अशोक कुमार ने पूरे दिन की व्यवस्था संभाली ।

इस कैम्प को सफल बनाने में भागवंती विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गोयल व प्रबंधक सुभाष चंद सीमेंट वालो  का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर अन्य शाखाओ से परम कीर्तिशरण, अरुण खंडेलवाल, नितिन जैन,  हर्षवर्धन जैन उपस्थित रहे ।

विराट शाखा के इस नेक कार्य को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए रामकुमार तायल, अवनीश मोहन तायल, अशोक अग्रवाल, अशोक कुमार, नवीन सिंघल, सी ए पवन कुमार गोयल, शरद जैन,  अजय गर्ग आदि विराट शाखा के सदस्य उपस्थित रहे। अस्पताल से ड़ा गीतांजलि वर्मा व ड़ा संजीव की देखरेख में कैम्प का संचालन हुआ ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...