शनिवार, 5 जून 2021

गांधी कॉलोनी में दोस्त के घर युवक की लाश मिलने से सनसनी


 मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी की गली नंबर 17 में एक युवक की लाश दोस्त के घर मिलने से सनसनी फैल गई। 

बताया गया है कि गली नंबर 17 गांधी कॉलोनी में एक युवक की लाश उसके दोस्त के घर पर मिली। देर शाम इ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश कब्जे में ले ली। बताया गया है कि तीन दोस्त कल नशे की हालत में दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इनमें गांधी कॉलोनी निवासी ऋतिक भी था। रात में नशे में की हालत में होने के कारण वह अपने घर नहीं गया और अपने मित्र सत्यम के यहां रह गया। उनका एक और दोस्त  भी वहां था। रात में नशे में तीनों ही पड़े रहे लेकिन सुबह ऋतिक को नाक से खून आया इसके बाद भी वे सोचते रहेगी कुछ देर में ठीक हो जाएगा। नशे की हालत में दोपहर बाद तक भी वे यही सोचते थे कि कुछ नहीं बिगड़ा है। दोपहर बाद जब उन्होंने हिलाडुलाकर देखा तो पाया कि रितिक की सांसे थम चुकी थी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई वसूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसके परिजनों को भी सूचना दी। परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...