शनिवार, 5 जून 2021

शहर के इन इलाकों में रविवार को बिजली बंद रहेगी


मुजफ्फरनगर । उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि कल दिनांक 06/06/2021 को समय लगभग 10:00 बजे प्रातः से सायं 5:00 बजे तक 11 के वी खालापार फीडर से लग रहे पेड़ों की शाखाओं की कटाई छंटाई का कार्य किया जाना है जिस कारण 10:00 बजे  प्रातः से 5:00 बजे  सायं तक खालापार फीडर बन्द रहेगा। राजेश कुमार अवर अभियंता 66 के वी  वि. उपकेन्द्र सुजरू ने यह जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...