मुजफ्फरनगर । विश्व पर्यावरण दिवस पर कोरोना महामारी की समाप्ति एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर शांति हवन-यज्ञ, मास्क वितरण, वृक्षारोपण एवं नि:शुल्क अन्न क्षेत्रों हेतु अन्न वितरण का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ० संजीव बालियान, नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला आदि सहित गणमान्य लोगों ने पर्यावरण की शुद्धि के साथ कोरोना को हराने का संकल्प लिया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीर्घायु एवं कुशल शासन के लिए भगवान से प्रार्थना की।
कोरोना की महामारी की समाप्ति हेतु श्री राम जन्म भूमि के महासचिव चंपत राय एवं योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से रेशू परिवार एवं स्टाफ ने मिलकर प्रातः 7:30 बजे से 8:30 बजे तक शांति हवन-यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें पूर्णाहुति सभी ने मिलकर दी। पर्यावरण की शुद्धि हेतु वृक्षारोपण (रुद्राक्ष वृक्ष) एवं मास्क वितरण किए गए। इस वर्ष अपने एक खेत में पैदा हुआ सारा अनाज रेशू परिवार ने नि:शुल्क अन्न क्षेत्रों हेतु भिजवाया। जिसको हरी झंडी डॉ० संजीव बालियान, अंजू अग्रवाल, विजय शुक्ला ने दिखाकर अन्न क्षेत्रों हेतु रवाना किया। डॉ० संजीव बालियान सहित सभी ने रेशू परिवार की विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की। ताकि कोरोना को हराया जा सके। दो गज दूरी मास्क है जरूरी, पर्यावरण हेतु वृक्षारोपण एवं भूखों के लिए अन्न वितरण से सभी लोग प्रेरणा ले सकें।
सत्यप्रकाश रेशू ने भगवान का धन्यवाद करते हुए कहा कि भगवान के द्वारा दी गई चीजों को सभी तक पहुंचाना हमारा धर्म एवं सत्कर्म बनता है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोरोना की समाप्ति हेतु क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए शांति हवन-यज्ञ, वृक्षारोपण, मास्क वितरण, गेहूं वितरण में भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ० संजीव बालियान, नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल आदि सहित रेशू परिवार एवं स्टाफ ने कोरोना को हराने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने विचार रखें। कोरोना पर जीत का संकल्प ही योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर उन्हें सच्ची बधाई होगी। यह सभी कार्य विद्वान पंडित संजीव आर्य द्वारा मंत्र-उच्चारण के साथ संपूर्ण कराया गया।
गत दिनों ऑक्सीजन के अभाव में रेशू एडवरटाइजिंग के स्टाफ ने सभी जरूरतमंदों को नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित कर चुके हैं। कुछ लोगों ने भरा सिलेंडर लेकर अपने मरीज को बचाकर भरा सिलेंडर वापस दे दिया। जिस सिलेंडर को पुनः आगे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दे दिया गया। जिससे कई लोगों की जान बच पाई। जिन लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया, उनसे कोई भी दाम नहीं लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें