सोमवार, 5 अप्रैल 2021

देश में कोरोना के नए आंकड़ों से दहशत का माहौल, जानिए क्या है नए आंकड़े

 


नई दिल्ली l देश में कोरोना के कहर ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार रात तक 24 घंटों के दौरान मिले कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,03,764 पर पहुंच गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक यह एक दिन में मिले कुल संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 16 सितंबर, 2020 को एक दिन में 97,894 नए मामले मिले थे, जो महामारी की पहली लहर का सर्वोच्च आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दौरान 24 घंटों में देश में 513 कोरोना मरीजों की मौत हुई।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 05 अप्रैल 2021

 

🌞 ~ *आज का


हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 05 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - नवमी 06 अप्रैल रात्रि 02:18 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा 06 अप्रैल रात्रि 02:05 तक तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - शिव शाम 04:54 तक तत्पश्चात सिद्ध*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:02 से सुबह 09:35 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:29* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:53* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना मना है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पति-पत्नी के बीच बार-बार झगड़े होते हैं तो रोज सुबह शाम श्रीराम और सीता की तस्वीर या फोटो के सामने घी का दीपक जलाएं। परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करें।


🌷 *कब्जनाशक प्रयोग* 🌷

👉🏻 *कब्ज अनेक रोगों का गढ है। कब्ज दूर करने के लिए निम्न उपाय करें।*

👉🏻 *रात को हरड़ पानी में भिगोकर रखें। सुबह थोड़ी सी हरड़ उसी पानी में रगड़ें और थोड़ा सा नमक मिलाकर पियें।*

👉🏻 *सूर्योदय से पहले खाली पेट रात का रखा हुआ पानी आवश्यकतानुसार पियें (गुनगुना हो तो उत्तम)।*

👉🏻 *मेथी के पत्तों की सब्जी खायें।*

👉🏻 *धनिया, पुदीना, काला नमक व काली मिर्च की चटनी भोजन के साथ लें।*

👉🏻 *श्वास बाहर निकालकर गुदाद्वार का संकोचन विस्तरण (अश्विनी मुद्रा) करने को थलबस्ती कहते हैं। यह प्रयोग रोज तीन-चार बार करने से भी कब्ज दूर होता है और वीर्यहानि, स्वप्नदोष एवं प्रदर रोग से रक्षा होती है। व्यक्तित्व विकसित होता है।*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर में शांति आने का अद्भुत चमत्कार* 🌷

🔥 *शुद्ध घी या तिल के तेल का दीपक जलाकर गहरा श्वास लेके रोकें फिर ‘ॐ तं नमामि हरिं परम् |’ मंत्र बोले | ऐसा १५ – २० मिनट नियत समय, नियत स्थान पर कुटुम्ब के सभी लोग करें | ३ – ४ दिन में अद्भुत चमत्कार होगा, घर में शांति होगी |*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *समस्याओं से छुटकारा पाने हेतु* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पौराणिक कथाओं में सिंदूर का आध्यात्मिक महत्व माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में भी इसे बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। आइए जानते हैं कैसे इसका उपयोग करके आप अपने जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं..*

➡ *जिन लोगों को अक्सर एक्सीडेंट का सामना करना पड़ता है उन्हें मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर में सिंदूर दान करना चाहिए । इस उपाय से एक्सीडेंट का भय खत्म हो जाएगा ।*

➡ *एक पान के पत्ते में थोड़ी फिटकरी और सिंदूर बांधकर बुधवार की सुबह या शाम को पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से दबाकर आ जाएं ।पलटकर न देखें आपकी लोकप्रियता बढ़ने लगेगी ।*

➡ *यदि पैसों की कमी से परेशान रहते हैं तो एकाक्षी नारियल पर सिंदूर लगाकर उसे लाल वस्त्र में बांधकर पूजा करें और माता लक्ष्मी से प्रार्थना करते हुए तिजोरी या सुरक्षित जगह पर रख दें ।*

पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

एकादशी

07 अप्रैल: पापमोचिनी एकादशी


23 अप्रैल: कामदा एकादशी


प्रदोष

09 अप्रैल- प्रदोष व्रत

24 अप्रैल- शनि प्रदोष व्रत


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ व्यवधान आने के योग बन रहे हैं, लेकिन यदि आप समझदारी से कार्य करेंगे, तो आपको सफलता प्राप्त होगी। आज यदि आपने किसी को धन उधार दिया है, तो उसके वापस आने की संभावना कम होगी। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा देते हुए कुछ असुविधा हो सकती है। यदि आप साझेदारी में व्यापार करने की सोच रहे हैं, तो वह आपके लिए उत्तम रहेगा। आज आपको धन के लेनदेन में भी सावधानी बरतनी होगी। शाम का समय वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

वृष 

यदि नौकरी करते हैं तो आज आपको अपने अधिकारी वर्ग से अच्छे संबंध रखने होंगे और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, तभी सफलता मिलती दिख रही है। आज का दिन आपकी पारिवारिक संपत्ति में बढ़ोतरी का होगा और विरोधी प्रशस्त होंगे। आज आपके परिवार का खर्च अचानक से बढ़ सकता है, जो आपके लिए मानसिक तनाव पैदा कर सकता है, लेकिन आपको अपनी जेब का ध्यान रखकर ही खर्च करना होगा, नहीं तो आप भविष्य में आर्थिक संकट की चपेट आ सकते हैं। आज आपको राजनीतिक सहयोग मिलेगा और आपके अटके हुए सरकारी काम भी आज पूरे होंगे।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा और परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान भी बन सकता है। छोटे बच्चे बहुत खुश नजर आएंगे। आज आपको धन के मामले में ससुराल पक्ष से कुछ तनाव मिल सकता है, इसलिए सावधान रहें। मौसम मैं बदलाव के कारण अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें, नहीं तो आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है। व्यापार के लिए की गई यात्रा सफलता दायक रहेंगी और आपकी कुछ कोई नई डील फाइनल हो सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

कर्क 

आज का दिन लव मैरिज के जातकों के लिए उत्तम रहेगा। शुरूआत में कुछ अवरोध आएंगे, लेकिन अंत में सभी आपकी बातों से सहमत नजर आएंगे। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने से व्यापार में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों के परीक्षा की दिशा में किए गये प्रयास सार्थक होगे। माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और डॉक्टर से चेकअप कराते रहें। यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम नहीं है।

सिंह 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए गुरुजनों की मदद से भविष्य में रणनीति बनाने का ऑप्शन प्राप्त करायेगा। रोजगार की दिशा में किए गए प्रयासों में आज सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपके प्रोजेक्ट समय से पहले पूरा होने से आप के प्रभाव व प्रताप दोनों में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ की गई यात्रा सुखद व लाभप्रद रहेगी। जीवनसाथी आज आपके लिए कोई उपहार ला सकते हैं। जरूरी कार्य को पूरा करने के लिए दूसरों का सहयोग लेने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आप अपने माता-पिता को छोटी दूरी की यात्रा पर भी ले जा सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चे भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको अपने परिवार की आवश्यकता के लिए कुछ धन व्यय करना पड़ेगा। आज आपको बाहर के खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आपको पेट दर्द की शिकायत हो सकती है। जीवनसाथी आपकी रचनात्मक क्रियाओं से प्रभावित होंगे और जरूरी कार्यों में आपकी सलाह लेंगे, जिससे आपका प्रेम जीवन सुखमय रहेगा। आज आप धार्मिक क्रियाकलापों में भी भाग लेंगे, जिसमें धन भी व्यय होगा, लेकिन उससे आपकी कीर्ति में वृद्धि होगी। संतान के भविष्य के प्रति जो चिंता थी, वह आज समाप्त होगी।

तुला 

आज आपके राजनीतिक दिशा में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी, अच्छा जन समर्थन मिलेगा शासन सत्ता का सहयोग भी मिलेगा और भविष्य में आपको उनसे अच्छा लाभ भी होगा। आज आपको आय और व्यय में संतुलन बना कर रखना होगा अन्यथा आपके धन कोष में कमी आ सकती है और भविष्य में आप की आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफल नतीजे प्राप्त होंगे। आज आपका सामाजिक क्षेत्र भी बढ़ा हुआ दिखेगा। यदि आपके परिवार में कोई कलह चल रही है, तो वह आज फिर से सर उठा सकती है और आपको परेशान कर सकती हैं।

वृश्चिक 

आज का दिन जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, उनके लिए उत्तम रहेगा। कार्य क्षेत्र में आप के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों में आपको सफलता मिलेगी और अधिकारियों और साथियों के बीच आप की छवि में भी सुधार आएगा। जीवन सुखमय होगा, लेकिन आपको फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना होगा और आपको जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा, तभी वह आपके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे। यदि आज आप कोई बड़ा निवेश करने की सोच रहे हैं, तो किसी विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही करें, तभी सफलता प्राप्त होगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। छात्रों को विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिए समय अच्छा है, लेकिन नौकरी से जुड़े छात्रों को अपने कार्य में एकग्रता बनाए रखने के लिए और अपनी वाणी से अधिकारियों को प्रसन्न करना होगा। यदि कोई संपत्ति से संबंधित कोई विवाद चल रहा है, तो वह किसी बड़े अधिकारी की मदद से समाप्त होगा। व्यापार में धन आगमन करने मे कुछ कठिनाई हो सकती है। मम्मी पक्ष से धन लाभ होने की आशंका बनी हुई है। आज शाम के समय आप अपनी माता जी के लिए कोई भी उपहार ला सकते हैं।

मकर 

आज के दिन आप अपने व्यापार में अच्छी इच्छाशक्ति और संकल्प के कारण अच्छे लाभ की प्राप्ति करेंगे और मित्रों के सहयोग से व्यवस्था की योजना को आज बल मिलेगा। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा क्योंकि वह हर संभव कोशिश करेंगे आपको परेशान करने की, लेकिन आपको अपने काम पर ही ध्यान देना है, इधर उधर की बातों में ना पडे और सतर्क रहें। परिवार के व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। शाम के समय आप अपने मित्रों के साथ किसी मांगलिक समारोह में जा सकते हैं।

कुंम्भ

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज व्यापार में लाभ की स्थितियां उत्पन्न होंगी और आपको नए नए अवसर प्राप्त होंगे, जो आपके व्यापार को चरम तक पहुंचेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी। जीवनसाथी का आज आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन आनंदमय रहेगा। चिकित्सा से जुड़े जातको की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। संतान के स्वास्थ्य में कुछ कमी आ सकती है, इसलिए उनके बाहर के खानपन का पर ध्यान रखें।

मीन

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। यदि आपका कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है, तो वह आप सफल होगा, उसमें आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा में आ रही अड़चनें समाप्त होंगी, जिससे उनकी सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे, लेकिन अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे, नहीं तो आपको हानि हो सकती है। आज आपकी आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी। यदि किसी प्रकार का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज कोई वैचारिक मतभेद हो सकता है, लेकिन उसमें जीवन साथी आपके साथ खड़े नजर आएंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। 

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23  

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।

रविवार, 4 अप्रैल 2021

कोरोना मरीज मिलने पर फिर बनेंगे कंटेनमेंट जोन इलाका होगा सील


 लखनऊ । कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कंटेनमेंट जोन का दायरा नए सिरे से तय कर दिया है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की ओर से इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक एक केस होने पर 25 मीटर और एक से अधिक होने पर 50 मीटर को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। 25 मीटर के दायरे में 20 घर और 50 मीटर के दायरे में 60 घर होंगे। इसमें क्षेत्र के हिसाब से बदलाव हो सकता है। 

मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अंतिम पॉजिटिव केस के सैंपल कलेक्शन की तिथि से 14 दिन तक संबंधित क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बना रहेगा। यदि अंतिम पॉजिटिव केस को सैंपल कलेक्शन की तिथि 14 दिनों तक कोई अन्य केस उस क्षेत्र में नहीं पाया जाता है तो ऐसे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर कर दिया जाएगा। जिला सर्विलांस अधिकारी रोजाना कोविड-19 केस की जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को देगा। कंटेनमेंट जोन के सर्वेक्षण के लिए आवासों की संख्या और टीम का निर्धारण किया जाएगा।

कंटनमेंट जोन में स्थित घरों के लिए एक टीम लगाई जाएगी। एक क्षेत्र में एक से अधिक कोविड-19 पॉजिटिव केस होने पर कलस्टर मानते हुए इसके मध्य बिंदु को एपीसेंटर चिह्नित करते हुए 50 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में स्थित घरों को आच्छादित करने के लिए एक टीम लगाई जाएगी। प्रत्येक टीम अपने क्षेत्र के घरों का भ्रमण कर अपने कार्यों की रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र पर भरेगी। हर टीम में स्वास्थ्य कर्मी, निकाय कर्मी या ग्राम विकास पंचायती राज कर्मी और स्थानीय प्रशासन का एक-एक सदस्य होगा। 

कोविड से बचाव की जानकारी देंगे
प्रत्येक टीम के सदस्य अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसामान्य को कोविड रोग से बचाव और लक्षणों के बारे में जानकारी देंगे। खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में परेशानी आदि के लक्षण वाले रोगियों को चिह्नित कर ऐसे रोगियों का नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर और लक्षणों का विवरण अपने प्रपत्र पर भरेंगे। प्रत्येक पांच टीम में एक सुपरवाइजर होगा। जो काम समाप्त होने पर सभी सूचनाओं को जिला सर्विलांस अधिकारी को उपलब्ध कराएगा। जिले की सूचना राज्य मुख्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्य बातें

  • कंटेनमेंट जोन में सैंपल कलेक्शन टीम कोविड-19 मरीज का नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजेगी
  • एक कोविड-19 पॉजिटिव केस मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा
  • एक से अधिक केस  वाले क्षेत्र को कलस्टर मानते हुए वहां पर 50 मीटर के रेडियस में लगभग 60 आवासों का सर्वेक्षण किया जाएगा
  • बहुमंजिला भवनों में एक कोविड केस पर जिस तल पर आवास होगा उसे कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा
  • कंटेनमेंट जोन में टीम द्वारा चिह्नित किसी भी संभावित रोगी का चिह्नीकरण के उपरांत 24 घंटे में सैंपल कलेक्ट करना होगा
  • कंटेनमेंट जोन को सूचीबद्ध कर इसकी सूची को रोजाना शाम छह बजे तक डीएम व एसएसपी कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा

शांतिनगर में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ, महिलाओं ने निकाली कलशयात्रा

 




मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर मौहल्ला शांतिनगर के शिव मंदिर में आज से कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा महाराज के श्रीमुख से प्रारंभ हो गई है। कथा प्रारंभ होने से पूर्व सैंकड़ों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा मां वैष्णो देवी मंदिर शांति नगर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस कथा स्थल शिव मंदिर शांति नगर पर पहुँची, कलशयात्रा में सबसे आगे कथाव्यास पंडित मिश्रा महाराज अपने सिर पर श्रीमदभगवद्गीता को लेकर चल रहे थे। उनके साथ श्रद्धालु महिलाएं चल रही थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी ने श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया और महाराज श्री को व्यासपीठ पर विराजमान कराया। शिव मंदिर शांतिनगर में आज से आगामी 10 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे कथा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर लोकप्रिय समाजसेवक मनीष चौधरी, युवराज सक्षम चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, केपी चौधरी, रवी मित्तल, कुणाल चौधरी, मनीष चौधरी उर्फ गोलू के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में उधमी पंकज अग्रवाल, समाजसेवी जोगिंद्र वर्मा, संजय गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, पंडित धर्मेंद्र मिश्रा, दीपक गर्ग सुदामा, पंडित दीपक वैद्य कलाकार आदि ने कथा व्यास को माला पहनाकर सम्मानित किया।

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम अथाई के पूर्व प्रधान का भाई शराब की पेटियों के साथ गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर l पूर्व प्रधान का भाई 3 पेटी शराब के साथ छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया l

मामला भोपा थाना क्षेत्र के गांव अथाई का है जहां पूर्व प्रधान रविंदर उर्फ छोटा के भाई को 3 पेटी विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है l बताया जा रहा है कि उसकी शिकायत एसएसपी अभिषेक यादव को की गई थी l जिसमें एसएसपी द्वारा सीओ भोपा एवं एसडीएम जानसठ को मामले की जांच के आदेश दिए गए थे l जिसमें क्षेत्र के दोनों आला अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान पूर्व प्रधान के भाई को 3 पेटी विदेशी शराब की बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है l

किशोरी का अपहरण कर नौकर और मालिक ने किया गैंगरेप


मुजफ्फरनगर । एक मालिक ने अपने नौकर के साथ मिलकर गांव की एक किशोरी का बाइक पर बिठाकर अपहरण कर लिया। दोनों आरोपी उसके जंगल में ले गये। जहां पर दोनों ने बारी बारी से किशोरी के साथ दुराचार किया। लुटी पिटी किशोरी बदहवास हालत में अपने घर पहुंची और परिजनों को सारा किस्सा बताया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव मदीनपुर खिजरपुर निवासी लीलो पुत्र मजीद (दोनों नाम काल्पनिक) ने बताया कि वह ठेली चलाकर मजदूरी करता है। बीती शनिवार की सायं उसकी पत्नी का फोन आया। जिसने बताया कि हमारी पुत्री बरखा (काल्पनिक नाम) खेत पर गई थी। जो कि अभी तक भी नहीं लौटी। तब वह तुरंत घर आया और लोकलाज की वजह से अपनी पुत्री को तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। आज रविवार को दोपहर 11 बजे गांव का अनमोल पुत्र तिरसपाल निवासी मदीनपुर व उसका नोकर उसकी पुत्री को मोटर साईकिल पर बिठाकर गांव में खुद लेकर आए। तब किशोरी की हालत को देखकर परिजनों में रोष फैल गया। पूछने पर बरखा ने बताया कि ये दोनों मुझे जबरदस्ती जंगल से उठाकर ले गये थे और सारी रात इन लोगों ने मेरी साथ बलात्कार किया। पीड़ित अपनी पुत्री को लेकर बुढ़ाना महिला थाना पहुंचे और वहां की महिला प्रभारी को पूरी घटना से अवगत कराया। जिस पर महिला थाना बुढ़ाना प्रभारी ने किशोरी से बातचीत की और किशोरी को मैडीकल के लिए भेज दिया। घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ था। मामला अलग अलग संप्रदाय का होने के चलते पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। उधर आरोपी घटना के बाद से फरार हो गये हैं।

बच्चों को हथियार थमाना चाहते हैं वे :नरेश टिकैत


गाजियाबाद। सरकार किसानों को हल्के में लेने की भूल न करे। हम अहिंसक होकर ही आंदोलन चलाते रहेंगे चाहे सरकार कोई भी हथकंडा क्यों न अपनाए लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि किसान कमजोर है। किसानों के धैर्य की परीक्षा सरकार लेना बंद करे। आखिर केंद्र सरकार किसान आंदोलन को हिंसा की ओर क्यों धकेलना चाहती है। अलवर में भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से हमला कराया गया। बच्चों के हाथों में भी ये हथियार थमाना चाहते हैं। हमने तो उन्हें भी माफ किया। 

ये उद्गार भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने रविवार को यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) पर किसान पंचायत के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा 300 किसान शहीद हो गए। सरकार एक शब्द भी नहीं बोली। सरकार के इशारे पर किसान आंदोलन को हिंसक बनाने की लगातार कोशिशें हो रही हैं, लेकिन आप बहुत सहन करने वाले हो। इनका पाप का घड़ा भर लिया। हम हिंसा के कतई पक्षधर नहीं हैं। जितनी मदद हमने इस सरकार की करी, इतनी किसी का ना करी। अब या सरकार ही सामने आ रही है। हम टकराव नहीं चाहते। गुमराह मत होना। हमारी पूरी जत्थेबंदी एकदम मजबूत है। 

उन्होंने कहा आंदोलन से सरकार भी किरकिरी हो रही है। भाजपा के सांसद और विधायक गांवों में जाते हुए डर रहे हैं। ऐसा नहीं नहीं है कि हमने सांसदो और विधायकों का विरोध करने का कोई आव्हान किया हो, लेकिन वे गांवों में जाएंगे तो गांव वाले सवाल तो पूछेंगे ही, वही हो रहा है। भाजपा के सांसद खुद ही फंसा महसूस कर रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि सरकार ने गलत किया है। किसानों का काम धंधे का समय है, सरकार किसानों की और परीक्षा न ले। भाकियू अध्यक्ष के आगमन को देखते हुए गाजीपुर बार्डर पर हजारों की संख्या में किसान पहुंचे थे। रविवार को बार्डर पर युवाओं के मुकाबले बुजुर्गों की संख्या ज्यादा रही। नरेश टिकैत ने रविवार को सुकमा हमले की निंदा करते हुए शहीद हुए जवानों को अपनी श्रद्घांजलि अर्पित की, मंच से उनके आव्हान पर आंदोलनकारियों ने दो मिनट का मौन रखा।

खाप चौधरियों के साथ आंदोलन स्थल पर पहुंचे चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसान आंदोलन को हिंसा के रास्ते पर ले जाना चाहती है। किसानों को सरकार हिंसा में धकेलने की साजिश कर रही है, सरकार ऐसा न करे। हम अहिंसा में विश्वास रखने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 11-12 बार किसानों को वार्ता के नाम पर बुलाकर मजाक करती रही। जब सरकार को पता चल गया कि किसान यह समझ रहे हैं कि वार्ता के नाम पर उनके साथ मजाक हो रहा है, सरकार ने वार्ता बंद कर दी। सरकार साफ मन से बात करे तो ऐसी कोई बात नहीं है जिसका हल ना हो। 

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार खामखां बात का बतंगड़ बना रही है। सरकार का मकसद आंदोलन को दूसरी राह पर ले जाने का है। किसान को नक्सलवाद की ओर क्यों धकेलना चाहती है सरकार। हम टकराव नहीं चाहते। जब सरकार साफ मन से वार्ता करना चाहे तो हम हमेशा वार्ता के लिए तैयार हैं। किसान की समस्या इतनी बड़ी बात नहीं है, ये किसान को कम आंक रहे, सरकार ऐसी भूल न करे। एमएसपी पर कानून बनाने और तीन कृषि कानूनों की वापसी की ही तो बात है। सरकार इतनी बड़ी-बड़ी समस्याएं हल करती है, इसमें क्या है। किसानों का भी काम-धंधे का समय है, सरकार हमारी मांग मान ले और हम भी अपने काम धंधे से लगें। खाप चौधरियों के साथ बैठक के अलावा भाकियू अध्यक्ष दिल्ली-मेरठ पर चल रहे आंदोलन के मंच से आंदोलनकारियों को भी संबोधित किया।

----------- 

किसानों के मन में भाजपा के प्रति घृणा पैदा हो रही तो कौन वोट देगा

भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि किसानों ने सबसे ज्यादा इस सरकार को बनाने में अपना सहयोग दिया और सरकार अब किसानों के साथ ऐसा कर रही है। किसानों में सरकार और भाजपा के प्रति घृणा पैदा हो रही है। अब कौन वोट देगा इन्हें। बड़ी दिक्कत यह है कि यह सरकार किसी की सुनना ही नहीं चाहती। सरकार नू चाह कोई बोलै ना इसके आगे, थारे सामने कोई बोल्लै ही ना, भई क्यों न बोल्लै, ऐसा थोड़ा होता है। हम शांतिपूर्वक 35 वर्षों से संगठन के जरिए किसानों की आवाज उठा रहे हैं और ये हमले करा रहे। किसान के मन में घृणा पैदा हो रही है तो चुनाव में इसका नुकसान को भाजपा को होगा ही। 

----

छात्रों के भविष्य का सवाल है, हम कार्रवाई नहीं चाहते

एक सवाल के जबाब में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि अलवर में  राकेश टिकैत के काफिले पर हुए हमले में नामजद हुए छात्रों पर कोई कार्रवाई हम नहीं चाहते। वे थोड़ी-थोड़ी उम्र के बच्चे हैं उन्हें आंदोलन और दूसरी बातों से क्या लेना। हमने राजस्थान सरकार से भी कहा है कि उन बच्चों को माफ करो। लेकिन भाकियू अध्यक्ष यहीं नहीं रूके। उन्होंने कहा कि वे जिन लोगों ने बहकाकर हमला करने भेजे थे, उनकी क्या मंशा थी। बात साफ भी हो गई है कि भाजपा से जुड़े लोग ही उनके पीछे थे। छात्र भी एबीवीपी के थे, जो भाजपा से जुड़ा संगठन है। हम कह रहे बच्चों के पढ़ने का समय उन्हें पढ़ने दो। मुकदमे बाजी में फंसकर उनका भविष्य खराब हो जाएगा, बच्चों के साथ ऐसा न करो।

---------

किसानों का त्याग बड़ा है

अप्रैल के महीने में जब किसान के पास रिश्तेदारी में भी जाने का समय नहीं होता, तब हजारों किसान गाजीपुर बार्डर पर पड़े हैं, सिंघू बार्डर पर पड़े हैं, टीकरी बार्डर पर पड़े हैं। 15 मई तक किसानों का समय बड़ा व्यस्त होता है, जब कोई घर बाहर निकलने को तैयार नहीं है तक किसान सड़कों पर पड़े हैं, इससे बड़ा त्याग और क्या होगा। जो किसान खेत में काम कर रहा है, उसका मन भी यहीं है। हर किसान चाह है कि एक घंटे का समय निकालकर ही आंदोलन में होकर आऊं। देखूं तो वहां क्या हाल है?

सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लगाया बैन


चण्डीगढ़

 देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसकी वजह से कई राज्यों ने लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू और लोगों की संख्या को सीमित करने जैसे कदम उठाए हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार ने भी रविवार को नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसमें खुले स्थान और घर के अंदर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शरीक होने वाले लोगों की संख्या को सीमित कर दिया है। साथ ही अंतिम संस्कार में अब केवल 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे।

नए दिशानिर्देशों के अनुसार, इनडोर (घर के अंदर) कार्यक्रमों में 200 लोगों शामिल हो सकते हैं लेकिन आउटडोर (हॉल) कार्यक्रमों में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं। वहीं अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोगों को शरीक होने की अनुमति दी जाएगी। इससे पहले, गुड़गांव और फरीदाबाद के सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को सीमित किया गया था।

राज्य सरकार ने कहा है, नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक समारोहों के आयोजकों को जिला मजिस्ट्रेटों से अनुमति लेनी होगी। जिला मजिस्ट्रेट संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण मिलने के बाद ही सभा की अनुमति देंगे।

नई एसओपी आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति देती है। हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के कारण 10 मरीजों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 3,184 हो गई है। राज्य में कोरोनावायरस के 1,959 के ताजा मामले रिपोर्ट किए गए थे जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 2,96,229 पर पहुंच गई है। 

जिन जिलों में मामलों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें गुड़गांव (606), करनाल (274), फरीदाबाद (138), अंबाला (138) और कुरुक्षेत्र (124) शामिल हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 11,787 है।

कोरोना के चलते नई पाबंदियां, वीकेंड पर लॉकडाउन का ऐलान



मुम्बई

 महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उद्धव सरकार ने रविवार को कई बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने रेस्टोरेंट में खाने खाने पर रोक लगा दी है। सरकार ने कहा है कि रेस्टोरेंट खुले रहेंगे, लेकिन वहां खाना खाने पर रोक रहेगी और पार्सल की सुविधा की अनुमति मिलेगी। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने कहा है कि सरकारी ऑफिसों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।

इसके अलावा सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन का ऐलान भी कर दिया है। यह लॉकडाउन हर शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक रहेगा। सरकार ने कहा है कि राज्य में औद्योगिक इकाइयों और बाजारों पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। इसके अलावा सरकार ने ट्रेनों, बसों, टैक्सी और ऑटो में यात्रा पर रोक नहीं रहेगी। वहीं, सार्वजनिक परिवहन में यात्रियों की क्षमता को कम करके 50 प्रतिशत कर दिया गया है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले अन्य राज्यों की तुलना में काफी ज्यादा सामने आ रहे हैं। राज्य में लगभग रोजाना ही पुराने कोरोना के रिकॉर्ड्स टूट रहे हैं। बीते दिन तकरीबन 50 हजार नए मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज एक हाई लेबल मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में ही कई सारे फैसले लिए गए हैं। 

उद्धव ठाकरे ने इससे पहले दो अप्रैल को जनता को संबोधित करते हुए लॉकडाउन लगाने की आशंका से इनकार नहीं किया था। उन्होंने कहा था कि लोग लापरवाह हो गए हैं, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ को रोकने के लिए एक-दो दिन में और अधिक पाबंदियां लगाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि लॉकडाउन लगाने का फैसला होगा तो फिर आर्थिक स्थिति खराब होगी। हमें धैर्य के साथ कोरोना से लड़ना होगा। एकजुट होकर हमें कोरोना से युद्ध लड़ना होगा। हमने इसके लिए प्रयास किए भी हैं। राज्य में 500 स्थानों पर कोरोना टेस्ट की सुविधा दी गई है। 

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 49,447 नए मामले सामने आए जो अभी तक किसी एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई जबकि 277 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 55,656 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। मुंबई शहर में कोविड-19 के 9,108 नये मामले सामने आये जो एक दिन में सबसे अधिक हैं।

कोरोना को रोकने के लिए यूपी सरकार ने किया अलर्ट

 




लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए निगरानी समितियां अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश पहुंचने वाले यात्रियों व अन्य लोगों की मानीटरिंग करें। कोरोना मामलों की मैपिंग कर रणनीतिक निगरानी से ऐसे मामलों का शीघ्र पता चल सकेगा और मरीज को आइसोलेट किया जा सकेगा। किसी भी संक्रमित व्यक्ति से संबंधित 25 लोगों की टेस्टिंग की जाए। निगरानी समितियों के माध्यम से सामुदायिक निगरानी करके कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। 

सीएम योगी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर निकलने से पहले अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के मद्देनजर ग्राम पंचायत तथा म्युनिस्पिल वार्ड स्तर पर निगरानी समितियों का गठन आज ही कर उन्हें सक्रिय करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने स्टैªटजिक सैम्पलिंग के माध्यम से आरटीपीसीआर के सैम्पल भेजने के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड्स की व्यवस्था की जाए। 

 मुख्यमंत्री योगी  ने सभी जिलों में इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ट कण्ट्रोल सेन्टर्स को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये। सभी जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुसिल अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन सुबह कोविड चिकित्सालय में तथा शाम को इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेन्टर में बैठक कर स्थिति की समीक्षा करें तथा आगे की रणनीति बनाएं। 

मुख्यमंत्री  ने कहा कि कोरोना से संक्रमित जिन व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, उन्हें लगातार मानीटर किया जाए और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया जाए। पूर्व निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन कर लिया जाए और वे होम आइसोलेशन में रखे गये मरीज के घर दिन में तीन बार विजिट  करें। कोरोना संक्रमितों का फौरन पता लगाकर उन्हें आइसोलेट करने से संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिलेगी। 
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के लिए कहा जाए।  दुकानदार, आटो, टैक्सी और बस ड्राइवर भी अनिवार्य रूप से मास्क पहनें। आटो, टैक्सी तथा बस का प्रयोग उन्हीं यात्रियों को करने दिया जाए, जिन्होंने मास्क पहना हो।  

टीकाकरण के टारगेट को हर हाल में पूरा किया जाए बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने टीकाकरण की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने टीकाकरण कार्य की गति को बढ़ाने के भी निर्देश दिए।  सभी जिलों में प्रत्येक दिन के लिए निर्धारित टीकाकरण के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाए। 

राहुल गांधी ने राकेश टिकैत के सुर में मिलाए सुर


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि हम मिलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुकाबला करेंगे और तीनों कृषि कानून वापस होने तक संघर्ष करेंगे। 

राजस्थान के अलवर जिले में किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कथित तौर पर हुए हमले की पृष्ठभूमि में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम मिलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुकाबला करेंगे और तीनों कृषि कानून वापस होने तक संघर्ष करेंगे।

राहुल ने हिंदी में किए अपने ट्वीट में कहा कि उनका संघ हमले करना सिखाता है जबकि अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है। हम संघ का सामना मिलकर करेंगे, तीनों कृषि व देश विरोधी कानून वापस कराके ही दम लेंगे। गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ियों के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में कुछ लोगों ने कथित रूप से पत्थर फेंके। घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी, लेकिन टिकैत की कार का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

सोनू सक्का की बीस लाख की संपत्ति सीज



 मुजफ्फरनगर। अवैध अस्लहों से लैस होकर लूट, पैसे लेकर हत्या करना (कान्ट्रेक्ट किलिंग) जैसी घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का पुत्र मामूद्दीन के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट 14(1) की कार्यवाही करते हुए लगभग 20 लाख रुपये कीमत की चल/अचल सम्पत्ति सीज कर ली गयी है। 

अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का वर्ष 2010 से संगठित गिरोह बनाकर लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है।  अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का उपरोक्त के विरुद्ध हत्या, लूट, गैंगेस्टर एक्ट जैसी संगीन धाराओं में 39 अभियोग पंजीकृत है। 

अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का उपरोक्त द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया। अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का की सीज की गयी चल/अचल सम्पत्ति है आवासीय मकान थानाक्षेत्र जानसठ- 126 वर्ग मीटर।

जिले में कोरोना चरम पर, देखिए कहाँ कितने मिले मरीज़

 


मुजफ्फरनगर l जिले में आज कोरोना अपनी चरम सीमा पर है lआज आंकड़ा के 43 रहा l जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

स्वास्थय विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना संक्रमितों में खालापार से एक, खिरानीवाली गली रेहरु रोड़ से एक, मुनीम कॉलोनी से दो, बच्चन सिंह कॉलोनी से एक, कृष्णापुरी से दो, साउथ सिविल लाइन से दो, दीपचंद कॉलोनी से तीन, रामपुरी से चार, अग्रसेन मार्ग से एक, जवाहर कॉलोनी से एक, पुरानी आबकारी से एक, गंगा विहार से एक, इंदिरा कॉलोनी से एक, सराफा बाजार से एक, कचहरी से एक, केवलपुरी से एक, सुभाषनगर से एक, सरवट से एक, महावीर चौक से एक, आर्यपुरी से एक, नॉर्थ सिविल लाइन से एक, जड़ौदा से एक, अलमासपुर से दो, आदर्श कॉलोनी से एक, लुहारीखुर्द से एक, शांति नगर से दो, पुरकाजी से एक, खतौली से चार, जानसठ से एक, बघरा से एक कोरोना पॉजिटिव मिले है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को भी किया जाये बंद, फैसला करें जिलाधिकारी



लखनऊ

 कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों भी बंद करने पर विचार किया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना प्रदेश के हर जिलों में उतना सक्रिय नहीं है। जिन जिलों में मामलों में तेजी आ रही है वहां पर जिलाधिकारी कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय बंद करने का आदेश देने के लिए अधिकृत हो सकते हैं या नहीं, इस पर मुख्यमंत्री से वार्ता करके औपचारिक घोषणा होगी।

राजधानी में पत्रकारों में मुखातिब डॉ. शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद यूपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ होंगी। मई में ही यह परीक्षाएं शुरू होंगी। मालूम हो कि प्रदेश सरकार ने सभी बोर्ड के कक्षा आठ तक के स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद करने का आदेश पहले से ही दे रखा है।



प्रेम प्रसंग में हुई शादाब की हत्या, दो गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । 10 दिन में ही बुढ़ाना कोतवाल ने गांव जौला के शादाब की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर दो हत्यारों को जेल भेज दिया है। पुलिस की जांच में मामला प्रेम प्रसंग का मिला है। एसपी देहात ने बुढ़ाना कोतवाली पहुंचकर पत्रकारों के समक्ष उक्त हत्याकांड का खुलासा करने पर बुढ़ाना कोतवाल व उनकी टीम को शाबाशी दी है। मिली जानकारी के अनुसार बीती 24 मार्च को बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला के जंगलों में एक 19 वर्षीय किशोर की लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त गांव जौला के शादाब पुत्र मुनसब राणा के रूप में हुई थी। दरअसल शादाब रात को समीपवर्ती गांव जोगियाखेडा में किसी के यहां दावत में खाना खाने गया था। तब वह अगले दिन भी अपने घर नहीं लौटा था। घरवालों ने उसको अपने स्तर से काफी तलाश किया और पुलिस को भी सूचना दी लेकिन वह जिंदा नहीं मिला अलबत्ता उसकी लाश मिल गई। तब मौके पर एसएसपी अभिषेक यादव भी आये थे। जिन्होंने बुढ़ाना सीओ विनय गौतम को उक्त हत्याकांड का खुलासा जल्दी ही करने के निर्देश दिए थे। बस पुलिस ने तभी से इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए रात दिन भागदौड़ करनी शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर दर्जन भर लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। बाद में पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे तो उसी आधार पर पुलिस ने आदिल पुत्र शमशाद और वसीम पुत्र कल्लू निवासीगण ग्राम जौला कोतवाली बुढ़ाना को पकड़ा तो उन्होंने सख्ताई से पूछताछ होने पर पुलिस को बता दिया कि उन्होंने ही शादाब की हत्या की। पुलिस को वसीम ने बताया कि मृतक शादाब का गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह लड़की उसकी प्रेमिका थी। इसलिए वह शादाब से रंजिश रखने लगा। तब यह बात उसने लड़की के भाई आदिल को बतायी तो फिर हम दोनो ने योजनाबद्ध तरीके से बीती 22 मार्च की रात्रि में ही शादाब के गले में बैल्ट का फन्दा डालकर उसकी डन्डों से पीट पीटकर हत्या कर दी तथा शव को छुपाने के उद्देश्य से शादाब के शव को ईंख के खेत मे फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया है। हत्याकांड का खुलासा करने वालों में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल, एसएसआई लेखराज सिंह, गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कुमार, हैड कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार, अनिल कुमार, कुलवंत सिंह और जीत सिंह पुलिसकर्मी हैं।

भाजपा ओछी हरकतों से बाज आए: नरेश टिकैत


गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर में हुए हमले को लेकर आज यूपी गेट पर एक बार फिर महापंचायत बुलाई गई।भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने कहा कि भाजपा ओछी हरकतों से बाज आये।

पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के साथ ही कई खाप के चौधरी भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि अलवर में टिकैत के काफिले पर हुए हमले का असर यूपी के पंचायत चुनाव पर भी पड़ सकता है। आज की महापंचायत में कृषि कानूनों का विरोध तेज करने का फैसला संभावित है। विपक्ष इसमें अपना राजनीतिक ऐजेंडा खोज रहा है। 

पश्चिमी यूपी का किसान और जाट समुदाय खेती-बाड़ी के मामलों में अपनी आवाज उठाने के लिए भाकियू के साथ है, जबकि राजनीतिक दलों को समर्थन में उनमें एक राय नहीं है। हालांकि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत कह चुके हैं कि संगठन का चुनाव से लेना-देना नहीं है। पंचायत चुनाव में मतदाता अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट करें।

एक्टर गोविंदा को हुआ कोरोना

 

मुम्बई

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को हुआ कोरोना, घर में हुए क्वारंटाइन

पत्नी से अवैध संबंधों के चलते अंकित की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर l थाना शाहपुर क्षेत्र मीरापुर नया गांव के जंगल में सडक के किनारे गर्दन काटकर ह्त्या कर दी गई थी l पुलिस ने कार्यवाही का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त अक्षय उर्फ गुड्डू पुत्र रामअवतार निवासी आन्नदपुरी कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद मुज़फ्फरनगर, सलीम उर्फ काला पुत्र अनीस निवासी बेरियों वाली गली मौ0 हाजीपुरा थाना नई मण्डी जनपद मुज़फ्फरनगर, अनित बालियान पुत्र हरपाल सिंह निवासी म0न0- 121 भगतसिंह रोड़ थाना कोतवाली नगर जनपद मुज़फ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया l

आरोपियों की निशानदेही पर 02 छुरी आलाकत्ल, 01 दांव (बुगदा ) आलाकत्ल, 01 तमन्चा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए l

  पूछताछ के दौरान अक्षय उर्फ गुड्डू उपरोक्त ने बताया कि अकिंत शर्मा व अक्षय उर्फ गुड्डू करीब 05 वर्ष से एक दूसरे को जानते थे। अकिंत शर्मा की शादी करीब 03 वर्ष पूर्व प्रियंका से हुई। शादी के बाद अक्षय उर्फ गुड्डू अंकित की पत्नी प्रियंका को पसन्द करने लगा। उन दोनो में अवैध सम्बन्ध भी बन गये थे l अकिंत शर्मा को रास्ते से हटाने को लेकर अपने दोस्त सलीम उर्फ काला व अनित बालियान को साथ लेकर अंकित शर्मा को शराब पिलाकर नशे में धुतकर उसकी छुरी व दाब से बार कर अंकित शर्मा की जंगल ग्राम नया गांव मीरापुर सडक के किनारे हत्या कर दी।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल का जन्म दिन मनाया


मुजफ्फरनगर । आज एक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल के संस्थापक  पीके जैन एवं इंचार्ज श्रीमती नीता द्वारा पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल का जन्मदिन मनाया गया और उनके जीवन एवं अध्यक्ष पद पर उनके द्वारा कराए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की और कहा जो कार्य अंजू अग्रवाल  ने अपने लगभग साडे 3 वर्षों के कार्यकाल में किए हैं वह प्रशंसनीय है। उनके द्वारा कोरोना महामारी के समय जिस तरह सड़क पर रह कर उसका सामना किया और शहर वासियों को इस आपदा से काफी हद तक दूर रखा वह ऐतिहासिक है। हम उनके स्वास्थ्य की कामना करते हैं। पालिका अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे चेयरमैन बनकर नगर की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है आगे बोलते हुए उन्होंने कहा मैंने हमेशा कहा है मैं अपने आप को चेयरमैन नहीं पालिका की केयरटेकर मानती हूंं। आइडियल किड्स स्कूल के संबंध में उन्होंने कहा मैं जब भी यहां पर आती हूं मुझे एक अपनेपन का एहसास होता है। बच्चों से उन्होंने कहा खूब मन लगाकर पढ़ें क्योंकि आने वाले समय में आप में से ही कोई जज बनेगा डॉक्टर बनेगा इंजीनियर बनेगा एसएसपी डीएम बनेगा आप खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर एवं मार्क्स का प्रयोग करें। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी डायरेक्टर पीके जैन इंचार्ज श्रीमती नीता सभासद प्रेमी छाबड़ा एसके बिट्टू स्कूल का स्टॉप पैरंट्स एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे। 

आनलाइन बैठक में व्यापारीगण की समस्याओं पर चर्चा

मुजफ्फरनगर। आज व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त द्वारा व्यापारी कल्याण समिति एवं व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों की ऑनलाइन बैठक ली गई, जिसमें व्यापारी की समस्याओं के लिए उनके द्वारा  सुझाव मांगे गए प्रदेश के सभी व्यापारी गणों द्वारा जीएसटी, व्यापारी पेंशन, व्यापारी दुर्घटना बीमा, व्यापारियों के हित में जो भी जो कार्य किए जा रहे हैं और व्यापारियों कितना लाभ मिल रहा है, उसकी बैठक की गई जिसमें वाराणसी से आदरणीय हर्षपाल कपूर, प्रयागराज से मुरारी लाल, गोरखपुर से जवाहर कसौधन,लखीमपुर खीरी से महेश पुरी, वाराणसी से राजकुमार शर्मा, नोएडा से अंकुर त्यागी एवं मुजफ्फरनगर से सचिन त्यागी द्वारा मनीष गुप्ता के समकक्ष व्यापारियों के हित हेतु अनेक सुझाव एवं प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, मनीष गुप्ता (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) द्वारा आश्वासन दिया गया कि माननीय मुख्यमंत्री से बात करके व्यापारियों के हित हेतु जो भी अधिकतम प्रयास होगा वह सुविधाएं उत्तर प्रदेश के व्यापारी को दिलाई जाएंगी,और साथ ही समय-समय पर व्यापारियों की बैठक का आयोजन किए जाने पर भी चर्चा हुई, जिस पर सभी व्यापारियों/ पदाधिकारीयो ने मुख्यमंत्री  को जय श्री राम का उद्घोष लगाकर साधुवाद एवं धन्यवाद दिया।  और व्यापारी कल्याण बोर्ड द्वारा स्थापना दिवस और भाजपा के चार साल में किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...