रविवार, 4 अप्रैल 2021

आनलाइन बैठक में व्यापारीगण की समस्याओं पर चर्चा

मुजफ्फरनगर। आज व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त द्वारा व्यापारी कल्याण समिति एवं व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों की ऑनलाइन बैठक ली गई, जिसमें व्यापारी की समस्याओं के लिए उनके द्वारा  सुझाव मांगे गए प्रदेश के सभी व्यापारी गणों द्वारा जीएसटी, व्यापारी पेंशन, व्यापारी दुर्घटना बीमा, व्यापारियों के हित में जो भी जो कार्य किए जा रहे हैं और व्यापारियों कितना लाभ मिल रहा है, उसकी बैठक की गई जिसमें वाराणसी से आदरणीय हर्षपाल कपूर, प्रयागराज से मुरारी लाल, गोरखपुर से जवाहर कसौधन,लखीमपुर खीरी से महेश पुरी, वाराणसी से राजकुमार शर्मा, नोएडा से अंकुर त्यागी एवं मुजफ्फरनगर से सचिन त्यागी द्वारा मनीष गुप्ता के समकक्ष व्यापारियों के हित हेतु अनेक सुझाव एवं प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, मनीष गुप्ता (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) द्वारा आश्वासन दिया गया कि माननीय मुख्यमंत्री से बात करके व्यापारियों के हित हेतु जो भी अधिकतम प्रयास होगा वह सुविधाएं उत्तर प्रदेश के व्यापारी को दिलाई जाएंगी,और साथ ही समय-समय पर व्यापारियों की बैठक का आयोजन किए जाने पर भी चर्चा हुई, जिस पर सभी व्यापारियों/ पदाधिकारीयो ने मुख्यमंत्री  को जय श्री राम का उद्घोष लगाकर साधुवाद एवं धन्यवाद दिया।  और व्यापारी कल्याण बोर्ड द्वारा स्थापना दिवस और भाजपा के चार साल में किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...