रविवार, 4 अप्रैल 2021

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल का जन्म दिन मनाया


मुजफ्फरनगर । आज एक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल के संस्थापक  पीके जैन एवं इंचार्ज श्रीमती नीता द्वारा पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल का जन्मदिन मनाया गया और उनके जीवन एवं अध्यक्ष पद पर उनके द्वारा कराए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की और कहा जो कार्य अंजू अग्रवाल  ने अपने लगभग साडे 3 वर्षों के कार्यकाल में किए हैं वह प्रशंसनीय है। उनके द्वारा कोरोना महामारी के समय जिस तरह सड़क पर रह कर उसका सामना किया और शहर वासियों को इस आपदा से काफी हद तक दूर रखा वह ऐतिहासिक है। हम उनके स्वास्थ्य की कामना करते हैं। पालिका अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे चेयरमैन बनकर नगर की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है आगे बोलते हुए उन्होंने कहा मैंने हमेशा कहा है मैं अपने आप को चेयरमैन नहीं पालिका की केयरटेकर मानती हूंं। आइडियल किड्स स्कूल के संबंध में उन्होंने कहा मैं जब भी यहां पर आती हूं मुझे एक अपनेपन का एहसास होता है। बच्चों से उन्होंने कहा खूब मन लगाकर पढ़ें क्योंकि आने वाले समय में आप में से ही कोई जज बनेगा डॉक्टर बनेगा इंजीनियर बनेगा एसएसपी डीएम बनेगा आप खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर एवं मार्क्स का प्रयोग करें। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी डायरेक्टर पीके जैन इंचार्ज श्रीमती नीता सभासद प्रेमी छाबड़ा एसके बिट्टू स्कूल का स्टॉप पैरंट्स एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...