रविवार, 4 अप्रैल 2021

शांतिनगर में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ, महिलाओं ने निकाली कलशयात्रा

 




मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर मौहल्ला शांतिनगर के शिव मंदिर में आज से कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा महाराज के श्रीमुख से प्रारंभ हो गई है। कथा प्रारंभ होने से पूर्व सैंकड़ों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा मां वैष्णो देवी मंदिर शांति नगर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस कथा स्थल शिव मंदिर शांति नगर पर पहुँची, कलशयात्रा में सबसे आगे कथाव्यास पंडित मिश्रा महाराज अपने सिर पर श्रीमदभगवद्गीता को लेकर चल रहे थे। उनके साथ श्रद्धालु महिलाएं चल रही थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी ने श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया और महाराज श्री को व्यासपीठ पर विराजमान कराया। शिव मंदिर शांतिनगर में आज से आगामी 10 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे कथा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर लोकप्रिय समाजसेवक मनीष चौधरी, युवराज सक्षम चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, केपी चौधरी, रवी मित्तल, कुणाल चौधरी, मनीष चौधरी उर्फ गोलू के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में उधमी पंकज अग्रवाल, समाजसेवी जोगिंद्र वर्मा, संजय गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, पंडित धर्मेंद्र मिश्रा, दीपक गर्ग सुदामा, पंडित दीपक वैद्य कलाकार आदि ने कथा व्यास को माला पहनाकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...