शनिवार, 8 अगस्त 2020

रविवार को होने वाली बीएड की परीक्षा को प्रशासन ने कसी कमर

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l रविवार को होने वाली बीएड परीक्षा को लेकर सुरक्षित और पारदर्शी संपंन कराने के लिए प्रशासन ने 3:2:1 की तर्ज पर प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 3 नोडल अधिकारी, 2 सैंटर रिप्रेजेन्टेटिव, 1 स्टेटीक मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया है। शहर के 4 परीक्षा केंद्रों पर बीएड परीक्षा का आयोजित की जाएगी। वही डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने कोविड-19 को देखते हुए आदेश जारी किए है कि बिना मास्क और सेनिटाइजर के परीक्षा केद्र पर परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। इस दौरान सीसी टीवी कैमरों से परीक्षा केंद्रों पर लखनउ से भी निगरानी रखी जाएगी। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ललित मोहन गुप्ता ने शनिवार को बताया कि रविवार को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा चार परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच संपन कराई जाएगी। परीक्षा डीएवी डिग्री कॉलेज, एसडी डिग्री कॉलेज, चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित कराई जाएगी। बीएड प्रवेश परीक्षा 2 पालियों में आयोजित होगी जिसमें पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगी। उन्होंने बताया कि बीएड परीक्षा में कुल 2 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 5 सौ परीक्षार्थी बीएड परीक्षा में बैठेंगे। उन्होंने बताया कि सभी चारों परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल सुविधा भी रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पारदर्शिता के लिए सभी केंद्रों पर सीसी टीवी लगाए गए है। इन सीसीटीवी की फुटेज लखनउ में बनाए गए मुख्य कंट्रोलरूम पर भी देखकर निगरानी रखी जा सकेगी। प्रभारी डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के स्थान पर कोई और परीक्षा तो नहीं दे रहा। इसकी जांच के लिए परीक्षार्थी के फिंगर प्रिंट और फोटो लिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा को सुरक्षित और पारदर्शी संपंन कराने के लिए प्रशासन ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 3 नोडल अधिकारी, 2 सैंटर रिप्रजेन्टेटिव, 1 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। परीक्षा के दौरान सभी परिक्षाथियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। उनका सिटिंग प्लान भी सोशल डिस्टेंस के साथ किया गया है। साथ ही कोविड-19 को देखते हुए सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर और सेनिटाईजर लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सभी कमरों में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया है।


काकड़ा में वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा सवार दो लोग घायल

टीआर ब्यूरो l


 मुज़फ्फरनगर l शाहपुर थानाक्षेत्र के बुढ़ाना मार्ग ग्राम काकड़ा में भीषण सड़क हादसा हो गया l अज्ञात वाहन ई रिक्शा में टक्कर मारकर फरार हो गया l जिसमें दो बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं l घटना के तुरंत बाद भीड़ इकट्ठा हो गई  l घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया l


डोर-टू-डोर सर्वे, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग और टैस्ट की की जाए बढ़ोतरी : मुख्यमंत्री 

टीआर ब्यूरो


सहारनपुर l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मण्डल के जनपदों मंे एल-2 व एल-3 अस्पतालों का निर्माण शीघ्र कराया जाए। उन्होंने कहा कि आर.टी.पी.सी.आर जांच की लैब का मण्डल मुख्यालय पर यथाशीध्र निर्माण कराया जाए। जिससे आगामी दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थानीय स्तर पर जांच हो सकें। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग और टैस्ट की संख्या को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देन केे लिए एक जुट होकर इसका मुकाबला करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों को तत्काल उपचार के लिए अलग से एम्बुलेंस रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करने के लिए अब पुलिस पेट्रोलिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अपराधियांे को बख्शा नहीं जाए और किसी भी आम आदमी को बेवजह परेशान न किया जाए। मुख्यमंत्री आज यहां सर्किट हाउस में मण्डलीय कोविड-19 के सम्बन्ध में सहारनपुर मण्डल में किये गये चिकित्सा उपायों एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एल-1 अस्पतालों के जगह यथाशीध्र एल-2 व एल-3 अस्पतालों का एस.जी.पी.जी.आई, के.जी.एम.यू व राम मनोहर लोहिया संस्थान के चिकित्सकों से समन्वय स्थापित कर मण्डल में एल-3 अस्पतालों का निर्माण कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि एल-2 अस्पतालों में समुचित मात्रा में आॅक्सीजन तथा वेंटीलेटर क्रियाशील स्थिति में रहेे। एल-3 अस्पतालों में आई.सी.यू. में बैड की पर्याप्त संख्या रखी जाए। समुचित व्यवस्थाओं के साथ ही डायलिसिस मशीनों की भी व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की तीव्रता अधिक है इसका लक्षण के आधार पर उपचार होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हर जनपद में काॅमन कंट्रोल सेंटर खोले जाए।


मुख्यमंत्री ने मण्डल के तीनों जनपदों के सीएमाओ से एम्बुलेंस की उपलब्धता की जानकारी के दौरान निर्देश दिए कि कोविड और नाॅन कोविड एम्बुलेंस अलग-अलग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुल एम्बुलेंस की आधी एम्बुलेंस का उपयोग कोविड-19 के मरीजों के लिए होना चाहिए। 108 व अन्य एम्बुलेंस में प्रशिक्षित तकनीशियन होने चाहिए। आॅक्सीजन की हर समय उपलब्धता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमें कोविड-19 संक्रमण के साथ संचारी रोगों से भी लड़ना है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर आई.एम.ए. व नर्सिंग होमों से समन्वय स्थापित कर सहयोग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के अस्पतालों की साफ-सफाई पर समुचित ध्यान रखा जाना चाहिए। मरीजों की बेड शीट प्रतिदिन बदलवाई जाए। मनोरंजन के लिए एक टी.वी. व समाचार पत्रों की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि हमार ध्येय होना चाहिए कि कोई भी मरीज बिना ईलाज के न रहने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 अस्पतालों में वरिष्ठ चिकित्सक भी प्रतिदिन भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि मरीजों के हालचाल के सम्बन्ध में प्रतिदिन उनके परिजनों को स्वास्थ्य की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि कोविड-19 वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये।


मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 से लड़ने के लिए सीएमओ, एसीएमओ तथा डिप्टी सीएमओ के बीच काम का वितरण कर, उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जाए। मरीजों के सम्बन्ध में पूरी जानकारी इनके पास उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर कोविड-19 मरीज के केस हिस्ट्री की भी जानकारी इनके पास होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन वाले मरीजों से प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए। ऐसे मरीजों को पल्स आॅक्सीमीटर भी रखने की सलाह के साथ ही प्रतिदिन का विवरण भी अंकित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजांे की मौत होने पर परिजनों द्वारा शव न लिये जाने की स्थिति में जिलाधिकारी के माध्यम से ऐसे शव का पूरे उनके मजहब को ध्यान में रखते हुए अंतिम संस्कार कराया जाए। इसके लिए समुचित धन की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 के सम्बन्ध में अपने-अपने जनपदांे में बचाव के व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। रोग के बारे में जानकारी व बचाव की भी जानकारी आम जनता को उपलब्ध कराई जाए।


मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराधियों को उनके सही स्थान पर पहुंचाये। उन्होंने कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग में तेजी लाये तथा कहीं पर भी अपराध न होने दें। उन्होंने कहा कि किसी भी काॅमन मेन को अनावश्यक परेशान न किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना किया जाए किसी प्रकार की अभर्द्रता न की जाए। उन्होंने कहा कि कन्टेमेंट जोन के क्षेत्र को छोटा 100 मीटर के दायरे में लाया जाए। ऐसे स्थानों पर अब पुलिस के स्थान पर होमगार्डस, पीआरडी, एनसीसी तथा सिविल डिफेंस के कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। पुलिस अब कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने का काम करेगी। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश देते समय हाथ के दस्ताने व माॅस्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के समय हमें पुलिस व अपने कोरोना वाॅरियर को बचा कर रखना है।


मुख्यमंत्री ने शनिवार व रविवार को संचारी रोगों से लड़ने के लिए विशेष सफाई अभियान को पूरी गति से चलाये जाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों को संचारी रोगों से जानकारी देने के साथ ही शुद्ध पेयजल के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा की खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता बरती जाए तथा वितरण में जनप्रतिनिधियों की भी मदद ली जाए।


इस अवसर पर कृषि मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा, विधायक देवेन्द्र कुमार निम, कुवंर ब्रजेश सिंह, कीरत सिंह, नगर निगम के मेयर संजीव वालिया, नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव उद्यान बी.एल.मीणा, मण्डलायुक्त संजय कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह, मुजफ्फरनगर सैल्वा कुमारी जे., शामली की जसजीत कौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.चेनप्पा सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


 


जिले में मिले आज 28 नए कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में आज कुल सैंपल प्राप्त-150


हुए इसमें पॉजिटिव- 28 मामले मिलने के बाद सनसनी फैल गई। स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 150 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 28 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए 28 मरीजों में 16 के आरटीपीसीआर, 11 के रैपिड टेस्ट जबकि एक के प्राईवेट लैब के जरिए कोरोना के शिकार होने की पुष्टि हुई है। आज जो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, उनमें 2 शहर के नजदीकी गांव चांदपुर, 1 मंसूरपुर क्षेत्र के गांव अभिपुरा, 7 जनपद के कस्बा बुढ़ाना, 1 मीनाक्षी पुरम, 2 नई मंडी, 1 गौशाला नदी रोड, 3 उत्तरी रामपुरी, 3 गांधी नगर, 1 कंबल वाला बाग, 1 गंगा कैनाल कॉलोनी, 1 जनपद के कस्बा भोकरहेड़ी, 1 धंधेड़ा, 1 मोरना, 2 चरथावल के निवासी है, जबकि एक 1 मीनू पेपर मिल से जुडा कर्मचारी है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से 9 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद अब जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 221 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में अब तक कुल 762 मरीजों को स्वस्थ किया जा चुका है।


16 Rtpcr 


1pvt lab 


11 rapid antigen test =28


 


2 चांदपुर


1 अभिपुरा, मंसूरपुर


7 बुढ़ाना


1 मीनाक्षी पुरम


2 नई मंडी


1 गौशाला नदी रोड


3 उत्तरी रामपुरी


3 गांधी नगर


1 कंबल वाला बाग


1 गंगा कैनाल कॉलोनी


1 भोकरहेड़ी


1 धंधेड़ा


1 मोरना


2 चरथावल


1 मीनू पेपर मिल


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -09


टोटल डिस्चार्ज- 762


टोटल एक्टिव केस- 221


लॉक डाउन में सड़कों पर दिखा सन्नाटा

मुजफ्फरनगर । पुलिस आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त थी और शनिवार के दिन शहर में संपूर्ण लॉकडाउन का असर देखने को मिला। 


आज लाक डाउन के बीच आम जनता ने घर से बाहर निकलने में पूरी तरह किनारा किए रखा। शहर के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सुबह और शाम में केवल दूध की दुकानें ही खुली। शहर में सब्जी मंडी तक पूरी तरह से बंद रही। रेहड़े और ठेले वाले भी नजर नहीं आए। चाय तक की दुकानें नहीं खुली। प्रत्येक चौराहे पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी नजर आए। शनिवार को 55 घंटे के प्रतिबंध के पहले दिन सड़क पर यातायात सामान्य सा दिखाई दिया। सुबह कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान में भी खोल ली थी, जिसे पुलिस ने भ्रमण कर चेतावनी देकर बंद करा दिया। पिछले सप्ताह रक्षाबंधन पर्व के कारण प्रदेश सरकार ने साप्ताहिक प्रतिबंध में थोड़ी छूट देते हुए मिष्ठान विक्रेताओं वह राखी बेचने वालों को छूट दे दी थी। इस बार प्रतिबंध में जन्माष्टमी पर्व का हवाला देते हुए कुछ दुकानदारों ने शनिवार सुबह अपनी दुकानें खोल लीं। इस पर पुलिस ने बाजारों में चेतावनी देकर दुकानें बंद कराई। हालांकि इसके बावजूद सड़कों पर दो पहिया वाहन व अन्य वाहनों से लोगों का आवागमन सामान्य बना रहा। शिव चौक पर भी चारों ओर से यातायात चलता हुआ दिखाई दिया।


पड़ोसी के घर में फांसी पर लटका मिला युवक

मुजफ्फरनगर । जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल निवासी 35 वर्षीय मांगेराम का शव आज सुबह पड़ोसी के घर में फंदे पर लटका हुआ मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, क्योंकि मृतक के पैर जमीन पर टिके हुए थे। वहीं पुलिस इस घटना को प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है। पुलिस के अनुसार मृतक मांगेराम के पड़ोस में ही रहने वाले रूपचंद का घेर बराबर में ही है। जो बंद रहता है। बंद पड़े घेर के मालिक का लड़का शनिवार सुबह अपने घेर में पशुओं के लिए भूसा लेने पहुंचा। वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। उसके पड़ोसी मांगेराम का शव टिनशेड में लगी बल्ली से रस्सी द्वारा लटका हुआ था, वह शोर मचाता हुआ बाहर दौड़ा और लोगों को सूचना दी। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है, जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि जिस प्रकार से शव लटका मिला है, वह संदिग्ध है, क्योंकि मृतक के पैर जमीन पर टिके हुए थे।


युवक काली नदी में डूब गया

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल रोड पर मदरसे के पास किदवईनगर निवासी एक 19 वर्षीय युवक शाह दीन नहाते समय काली नदी में डूब गया । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी तलाश शुरू कर दी है।


सिविल जज बनने पर जिले की बेटी को किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर। सिविल जज जूनियर डिवीजन इंदु रानी ने कहा कि बेटियों के लिए न्यायिक सेवा श्रेष्ठ क्षेत्र है। केरियर में कामयाबी के लिए परिवार का प्रोत्साहन महत्वपूर्ण है।


संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में बिजनौर की सिविल जज जूनियर डिवीजन इंदु रानी को आचार्य गुरुदत्त आर्य ने महर्षि दयानंद का ग्रन्थ सत्यार्थ प्रकाश भेंट किया।आर्य ने कहा कि समाज बेटियों को संस्कारों की दृढ़ता से उच्च शिक्षा में आगे बढ़ाए। ज्ञान और चरित्र से जीवन निर्माण होता है। पीसीएस जे में सूबे में 22वीं रैंक पाकर बेटी ने जिले का गौरव बढ़ाया है। अतिथि सिविल जज इंदु रानी ने कहा कि मन की एकाग्रता और लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने से अवश्य सफलता मिलती है। न्यायिक सेवा में बेटियों का बढ़ता रुझान महिला सशक्तिकरण के लिए शुभ संकेत है। बेटियों को मन से प्रोत्साहन दीजिये, वो कामयाबी के नए मुकाम छूएगी। इस मौके पर श्री विश्वकर्मा धीमान सेवा संघ की ओर से भी उन्हें प्रतिभा सम्मान एवं श्रीरामचरित मानस ग्रन्थ दिया गया। संस्था अध्यक्ष मास्टर निर्मल सिंह एवं महामंत्री नरेश विश्वकर्मा ने ककरौली क्षेत्र के गांव तेवड़ा निवासी उनके पिता एवं बरेली में एएसपी वायरलेस लक्ष्मण सिंह और माता रेखा सिंह व भाई रविकांत का सम्मान किया। सरदार बलविंद्र सिंह सल्ह, विजेंद्र धीमान कुरलकी, सेवाराम धीमान, वीरेंद्र विश्वकर्मा, खाद्यय सुरक्षा अधिकारी यज्ञदत्त आर्य, सोना देवी, शिक्षिका रेनु शर्मा, अनन्या दत्त, हर्षवर्धन, अथर्व भारद्वाज, लक्षयदेव, देवांश जांगिड़ आदि मौजूद रहे। संचालन नरेश विश्वकर्मा ने किया।


---------------------------------


गंगनहर में गिरी कार चार युवकों में सिर्फ एक बचा

गाजियाबाद । मसूरी गंगनहर में एक स्विफ्ट डिजायर कार के गिरने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार रात 12:00 बजे की है। इस भयावह हादसे में कार सवार चार लोगों में से एक को निकाला गया और तीन बह गए।


जानकारी के अनुसार कार सवार सभी चार लोग बरेली से चंडीगढ़ जा रहे थे। जब ये लोग एनएच-9 पर पहुंचे तो कार डिवाइडर कूद कर नहर में जा गिरी। गोताखोर और एनडीआरएफ सर्च अभियान में जुटे।


कार सवार पंकज उर्फ परमवीर (28) निवासी मकान नंबर-21, बीडीए कॉलोनी, बदायूं रोड गांव करगैना बरेली. आशीष ध्यानी (30) निवासी कर्मचारी नगर, बरेली . विन्नी (29) निवासी पहमलॉन के पास, पीलीभीत रोड बरेली. संजीव उर्फ मोनू (38) निवासी स्वास्ति अस्पताल के पास, गंगानगर बरेली बह गए।


कोरोना से देश के 200 डॉक्टरों की मौत

नई दिल्ली. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर ध्यान देने की गुजारिश करते हुए बताया कि शनिवार को कहा कि देश में अब तक कुल 196 डॉक्टरों की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है. और इनमें से अधिकांश सामान्य चिकित्सक रहे हैं. आईएमए ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाले डॉक्टरों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "आईएमए की ओर से इकट्ठा किए गए नये आंकड़ों के अनुसार, हमारे देश ने 196 डॉक्टरों को खो दिया है, जिनमें से 170 की उम्र 50 वर्ष से अधिक थी."


सऊदी कनेक्शन को लेकर देवबंद के नामी हकीम से एटीएस ने की पूछताछ

देवबंद । सऊदी कनेक्शन के चलते उप्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने नगर से एक बड़े हकीम से करीब दस घंटे पूछताछ की। सऊदी अरब के एक युवक से हकीम की फोन पर कुछ ऐसी बातें हुईं, जो उसे संदेह के दायरे में ले आईं। बहरहाल, पूछताछ में क्लीन चिट मिलने के बाद हकीम को एटीएस ने छोड़ दिया।


सूत्रों ने बताया, सहारनपुर के मूल निवासी हकीम का देवबंद में प्रसिद्ध दवाखाना है। यूपी एटीएस ने शुक्रवार सुबह हकीम को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। उससे पूछा गया कि सऊदी अरब के जिस नंबर पर अक्सर बातचीत होती है, वह कौन है। हकीम ने बताया कि वह उसका ग्राहक है। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद एटीएस ने सऊदी में उक्त ग्राहक के बारे में कुछ जानकारियां तस्दीक की।


एटीएस सूत्रों ने बताया, हकीम और सऊदी निवासी युवक के बीच कोरोना को लेकर बातचीत हुई। इसमें गृहमंत्री अमित शाह समेत उप्र के कई मंत्रियों को कोरोना होने पर भी चर्चा हुई। इसके बाद यह बात सामने आई कि पांच अगस्त को अयोध्या में मंदिर का भूमि पूजन है। कोरोना महामारी के बीच मंदिर भूमि पूजन को लेकर कुछ आपत्तिजनक बातें फोन पर दोनों के बीच हुईं। इस आधार पर एटीएस ने हकीम से पूछताछ की। हकीम ने एटीएस को बताया कि यह उनकी सामान्य बोलचाल भाषा थी। इसमें संदेह जैसा कुछ भी नहीं है। सऊदी में बात करने वाला शख्स उसका ग्राहक है। पूछताछ में सारी बातें सही निकलने के बाद एटीएस ने हकीम को छोड़ दिया।


अभिषेक बच्चन भी कोरोना से मुक्त हुए

मुंबई। अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। अभिषेक ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर अपने केयर बोर्ड की फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, मैंने कहा था न। डिस्चार्ज प्लान- हां। आज दोपहर मेरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। मेरे लिए दुआ करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे घर वापस जाने को मिल रहा है। 


उन्होंने आगे लिखा, ''मैं नानावटी अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सों का दिल से आभारी हूं कि उन्होंने मेरी और मेरे परिवार की इतनी अच्छी देखभाल की और कोरोना को हराने में हमारी मदद की। हम उनके बिना ये सब नहीं कर पाते।'' मालूम हो कि अभिषेक बच्चन 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे।


योगी की बैठक के दौरान रालोद कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

सहारनपुर। पुलिस की तमाम सुरक्षा को भेद कर रालोद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। 


सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। वहीं गन्ना भुगतान की मांग को लेकर रालोद कार्यकर्ता भी सर्किट हाउस पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने गन्ना मूल्य भुगतान न दिलाए जाने पर रोष व्यक्त किया। साथ ही रालोद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री वापस जाओ के जमकर नारे भी लगाए।सर्किट हाउस में कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक ली।


कोरोना से निपटने में सरकार विफल : अभिषेक चौधरी


मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने प्रदेश में लगातार बढ़ते हुए कोरोना महामारी के प्रकोप पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार इस वैश्विक महामारी पर नियंत्रण करने में पूर्णतः असफल हैं क्योंकि चारों ओर केवल अव्यवस्था का बोलबाला है।स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला सरकारी झूठ की बुनियाद पर टिका हुआ है।सरकार की ओर से कोविड अस्पतालों और कोरन्टाइन सेण्टरों की निरन्तर अनदेखी की जा रही हैऔर आधिकारिक बयानों तथा प्रेस ब्रीफिंग में झूठे आँकड़े प्रस्तुत करके सरकार अपनी सफलता के मापदंड स्वयं तय कर रही है।  


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश न लग पाने के कारण लोगो मे भय व्याप्त है और वे हताशा का शिकार हो रहें है पिछले पांच महीनों से लगातार प्रतिबंधों में रहते हुए लोग परेशान हो रहे है और लगभग सैकड़ो लोग आत्महत्या करने को मजबूर हुए है बच्चों के स्कूल कॉलेज भी बंद चल रहे है ,अस्पतालों में ओ पी डी में मरीजो को इलाज नही मिल पा रहा है कोरोना जांच की व्यवस्था चरमराई हुई है कोरोना वारियर्स सरकारी उपेक्षा के शिकार हो रहे है                 


   श्री चौधरी ने कहा कि मरीजों के लिए एम्बुलेंस से लेकर टेस्टिंग और उनके स्वास्थ्य प्रबंधन तक कोई तत्परता देखने को नहीं मिलती है।आश्चर्य की बात यह है कि शव वाहन भी 17-17 घन्टे उपलब्ध नहीं होता है और सरकार कुम्भकर्णी नींद ले रही है।सरकारी कुप्रबंधन का सबसे बड़ा प्रमाण प्रदेश सरकार के लगभग एक दर्जन मंत्रियों का संक्रमित होना और एक कैबिनेट मंत्री की असामयिक मृत्यु होना है। रालोद प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से माँग करते हुए कहा कि अब प्रदेश की जनता कोरे आश्वासन नहीं बल्कि धरातल पर काम चाहती है।आवश्यकता इस बात की है कि प्रत्येक जनपद की स्वास्थ्य से सम्बंधित व्यवस्था की सघन समीक्षा की जाय और स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए जनता को राहत दी जाय।


पथ प्रकाश, पेयजल व सफाई को कराया दुरूस्त


मुजफ्फरनगर। मोहल्ला अंबा बिहार रामपुरम एवं मुस्तफा कॉलोनी से पिछले तीन-चार दिनों से नागरिकों एवं सभासद परवेज आलम की शिकायत पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा संज्ञान लेते हुए क्षेत्र वासियों की समस्या के निदान के लिए शरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता के नेतृत्व में पालिका के संबंधित कर्मचारियों की टीम को मौके पर भेजा और और हेड टैंक मैं नलकूप के माध्यम से ओवरहेड टैंक को भरवाते हुए तथा जल जल नलिकाओं को ठीक करवाते हुए जलापूर्ति सुचारू कराई गई।  इसके अतिरिक्त जन्माष्टमी पर पर मंदिरों के आसपास लता मुख्य मार्गो एवं हिंदू बाहुल्य क्षेत्रों में माननीय अध्यक्ष महोदया के निर्देश पर जीटी रोड एवं वार्ड संख्या 25 मोहल्ला अवध विहार लक्ष्मण बिहार के साथ-साथ वार्ड संख्या 18 श्रीमती रानी सक्सेना पत्नी श्री संजय सक्सेना मान्य सभासद के वार्ड में मोहल्ला ब्रह्मपुरी मैं खराब लाइटों को ठीक कराया गया।
पालिका अध्यक्ष  के निर्देशानुसार वार्ड संख्या 15 श्रीमती कैलासो देवी पत्नी श्री राजकुमार तथा  वार्ड संख्या 4 श्री सचिन कुमार  मान्य सभासदगण के वार्ड  जिसमें मोहल्ला रामपुरी  एवं मोहल्ला रामलीला टिल्ला पर छोटे नालो की नाला गैंग के सफाई मित्रों के द्वारा तली झाड़ सफाई कराई गई इससे गंदे पानी की समुचित निकासी हुई तथा क्षेत्रीय जनता द्वारा कृतज्ञता प्रकट करते हुए खुशी का इजहार किया गया दोनों मोहल्लों में नालों की सफाई होने से जल निकासी सुचारू हो गई हैस इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 3 श्रीमती पिंकी पत्नी लक्ष्मण सिंह के वार्ड में मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया।


400 बेड वाले अत्याधुनिक कोविड अस्पताल का योगी ने किया लोकार्पण  


नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा सेक्टर 39 पहुंचे और यहां स्थित 400 बेड वाले अत्याधुनिक कोविड अस्पताल का लोकार्पण किया।
नोएडा के कोविड-19 अस्पताल के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी के साथ सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, बीजेपी महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता मौजूद रहे। जिले के डीएम सुहास एलवाई सहित कई आला अफसर उनकी अगुआनी के लिए मौजूद थे। कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम योगी शनिवार सुबह यहां पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी के आगमन को देखते हुए यहां पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई। अस्पताल में बहुत कम लोगों का ही प्रवेश मिला।मुख्यमंत्री के उद्घाटन करने के बाद से ही यहां कोरोना के मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अभी 250 बेड के साथ अस्पताल शुरू हो रहा है। धीरे-धीरे 400 बेड की सुविधा शुरू हो जाएगी। अस्पताल में डायलिसिस यूनिट और लैब भी होगी।  
सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी ने बताया कि अभी 28 बेड आईसीयू व 9 बेड इमरजेंसी में हैं। इनके अलावा 65-65 बेड के दो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। इसमें 28 डॉक्टर और 80 से ज्यादा पैरामेडिकल स्टाफ है जिसमें 58 स्टाफ नर्स, तीन लैब टैक्नीशियन, एक एक्सरे टेक्नीशियन, वार्ड बॉय आदि शामिल हैं।
 


 मुरादाबाद से अगवा हुआ  बच्चा गाजियाबाद में मिल गया 


मुरादाबाद।  मुरादाबाद से शुक्रवार की शाम को अपहृत पांच वर्षीय मासूम ध्रुव कुमार शनिवार को दिन में करीब 12 बजे गाजियाबाद में मिला है। गाजियाबाद के कौशांबी पुलिस चौकी के कर्मियों ने ध्रुव कुमार के परिवार के लोगों को फोटो शेयर की है। जिसमें ध्रुव कुमार कौशांबी बस डिपो के पास कौंशाबी पुलिस चौकी में बैठा है। मुरादाबाद से उसके पिता फाइनेंस कंपनी के एजेंट गौरव कुमार के साथ घर के अन्य लोग ध्रुव कुमार को लेने गाजियाबाद रवाना हो गए हैं।
मुरादाबाद से अगवा हुआ पांच साल का बच्चा गाजियाबाद में मिल गया है। बच्चे को गाजियाबाद पुलिस ने आज दिन में मुरादाबाद पुलिस को सौंप दिया है। रोडवेज की बस में बच्चा लावारिस हालत में चालक- परिचालक को मिला था। उन्होंने उसे लिंक रोड थाना के महाराजपुर चौकी पर पुलिस को सौंप दिया था। बच्चे की पहचान मुरादाबाद से अगवा हुए पांच साल के बच्चे ध्रुव कुमार के रूप में हुई। इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने मुरादाबाद पुलिस से संपर्क कर बच्चे को उन्हेंं सौंप दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया है कि मुरादाबाद पुलिस की मदद की गई है। 
दोपहर एक बजे तक लिंक रोड थाना पुलिस बच्चे के मिलने की सूचना को छिपाती रही। बच्चे की चौकी में बैठे होने की फोटो देखने के बावजूद चौकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बच्चे के मिलने की जानकारी से पूरी तरह से इंकार कर दिया। लिंक रोड थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह भी कहते रहे कि कोई बच्चा नहीं मिला है। वहीं कौशांबी डिपो के प्रभारी भी शनिवार दोपहर बच्चे के बारे में जानकारी लेने चौकी पहुंचे, पुलिस ने उन्हेंं भी कुछ बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कोई चालक या परिचालक किसी बच्चे को नहीं दे गया है। पुलिस को अपहृत बेटा ध्रुव कुमार गाजियाबाद में नोएडा डिपो की बस में मिला। 


एयर एशिया के विमान से टेकऑफ के दौरान टकराया पक्षी


रांची। देश में एक और विमान हादसा होते-होते टल गया। रांची से मुंबई जा रहे एयर एशिया विमान (i5-632) से टेक-ऑफ के दौरान पक्षी टकरा गया। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि मुंबई जा रही एयर एशिया फ्लाइट (i5-632) रांची एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के वक्त पक्ष से टकरा गई। सभी सवारी सुरक्षित हैं।
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब एक दिन पहले ही केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें पायलट सहित कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई। दुबई से आ रहा यह विमान रनवे को पार करता हुआ खाई में जा गिरा और इसके दो टुकड़े हो गए।


श्रीराम काॅलेज ललित कला विभाग के नतीजे शानदार

मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज के ललित कला विभाग के एम0एफ0ए0 प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोशन किया है।


 एम0एफ0ए0 प्रथम सेमेस्टर में शिवांशु कुमार ने 90.4 प्रतिषत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही निहारिका रानी ने 85 प्रतिशत अंको के साथ ़िद्वतीय स्थान और विषांक चौधरी ने 84 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान व अंजली ने 83.8 प्रतिशत अंक से चतुर्थ तथा शिवानी बंसल ने 83.2 प्रतिषत अंक से पंचम स्थान प्राप्त किया।


 काॅलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय काॅलेज को षिक्षकों व परिजनों को दिया।


 एम0एफ0ए0 प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की है। 


 श्री राम ग्रुॅप आॅफ काॅलेजेज् के चैयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए आर्षीवाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता संभव हो पाती है, अतः युवाओं को निरन्तर सफलता प्राप्ति के प्रयास करते रहना चाहिए। श्री राम काॅलेज के ललित ललित कला विभाग के प्राचार्य डाॅ0 मनोज धीमान् व विभागाध्यक्षा श्रीमती रूपल मलिक ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका सराहना की।


 इस अवसर पर श्री राम काॅलेज के ललित कला विभाग के प्राचार्य डाॅ0 मनोज धीमान व विभागाध्यक्षा श्रीमती रूपल मलिक, रजनीकान्त, बिन्नू पुण्ड़ीर, अनु, रीना त्यागी, आषीष गर्ग, रविन्द्र धीमान्, मीनाक्षी, हिमांषु, नीषू दीप, ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।


आज का पंचांग तथा राशिफल 8 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 08 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - शनिवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - पंचमी 08 अगस्त प्रातः 04:18 तक तत्पश्चात षष्ठी*


⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद शाम 04:12 तक तत्पश्चात रेवती*


⛅ *योग - धृति पूर्ण रात्रि तक*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:18 से सुबह 10:55 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:15* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:12* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - नाग पंचमी (राजस्थान की परम्परा के अनुसार), रक्षा पंचमी (ओड़िशा)*


 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*


💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*


💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *जवानी में बाल सफ़ेद हो गए हो तो* 🌷


👦🏼 *जवानी में जिनके बाल सफ़ेद हो जाते हैं उनको चाहिए कि कोरा आवंले का पाऊडर ( मिश्री मिला हुआ नहीं ) ..अपना पानी पीने का जो घड़ा हो..छोटा सा वो अलग रखें उसमें एक चम्मच पाऊडर डाल दें ..जब भी प्यास लगे वो ही पानी पियें ..तो जवानी या बचपन में जिनके बाल सफ़ेद हो जाते हैं ..वो फिर से अपना रंग दिखायेंगे |*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *अनिद्रा* 🌷


👉🏻 *अनिद्रा के चार कारण हैं -*


1⃣ *कफ की कमी*


2⃣ *दूसरे का हक छीनना*


3⃣ *व्यर्थ की चिंता*


4⃣ *कुछ रोगों के कारण*


🌿 *(1) हरा धनिया का रस व मिश्री मिलाकर " ॐ हंसं हंसः " १०८ बार जप करके पी लें ।*


🐄 *(2) गाय का घी सिर व पैरों के तलवों पर मलें ।*


🐃 *(3) भैंस के दूध से बनी लस्सी दोपहर को पियें ।थोड़ी शक्कर डालके ... पर जोड़ो का दर्द हो, तो लस्सी में खटास होगी तो तकलीफ़ करेगी ... वे लोग न लें ।*


🙏🏻 *(4) "शुद्धे शुद्धे महायोगिनी महानिद्रे स्वाहा" इस मंत्र का जप सोते समय प्रेम पूर्वक करें।*


🙏🏻🙏


 


पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


 


मेष - पॉजिटिव - अपने जनसंपर्क को और अधिक मजबूत करें। इनके द्वारा आपको चमत्कारिक रूप से भावी लक्ष्य की प्राप्ति होगी। और आपके आत्म सम्मान व आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी।


नेगेटिव- ध्यान रखें कि किसी की बातों में आकर आपका काम बिगड़ सकता है। अपने पर्सनल कामों के अलावा सामाजिक कार्यों पर भी ध्यान देना जरूरी है। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।


व्यवसाय- व्यवसाय में बदलाव संबंधी योजनाओं पर कार्य होगा। बीच-बीच में कुछ परेशानियां आएगी परंतु आपकी समझदारी और काबिलियत द्वारा समस्याओं का हल भी पा लेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने काम पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।


लव- परिवार के साथ मनोरंजन संबंधी समय व्यतीत होगा। विवाहित जीवन में सामंजस्य बना रहेगा।


स्वास्थ्य- उमस भरी गर्मी की वजह से मानसिक और शारीरिक थकान रह सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 5


 


वृष - पॉजिटिव- नजदीकी रिश्तेदारों के आगमन से परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा। विद्यार्थी अपनी मेहनत के उचित परिणाम मिलने से राहत महसूस करेंगे। कोई महत्वपूर्ण यात्रा से संबंधित योजना बन सकती है।


नेगेटिव- परिवार के किसी व्यक्ति के विवाहित जीवन में कुछ तनाव उत्पन्न होने से चिंता रहेगी। बाहरी व्यक्तियों का घर पर हस्तक्षेप ना होने दें। इससे परिस्थितियां और भी गंभीर हो सकती हैं।


व्यवसाय- आर्थिक रूप से आज का दिन उत्तम है। रुकी हुई पेमेंट मिलने की पूरी संभावना है। परंतु योजनाओं को गुप्त रखें। कोई इनका नाजायज फायदा उठा सकता है। नौकरी में ट्रांसफर संबंधी गतिविधियां अभी रूकी रहेंगी।


लव- पति-पत्नी के बीच किसी गलतफहमी को लेकर तनाव रहेगा। परंतु आपके आपस में बैठकर सुलझाने से हल भी तुरंत ही निकल जाएगा।


स्वास्थ्य- सर्वाइकल व मांसपेशियों का दर्द परेशान कर सकता है। ठंडी तासीर की चीजों का सेवन ना करें।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 2


 


मिथुन - पॉजिटिव- आज का ग्रह गोचर और समय आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रहा है। कोई शुभ समाचार मिलने से आप अपने अंदर आत्मविश्वास व एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे। राजकीय संपर्क भी आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाले हैं।


नेगेटिव- कभी-कभी अति आत्मविश्वास होने की वजह से आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं। अतः अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें। अपनी ऊर्जा का सकारात्मक रूप में इस्तेमाल करें।


व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखें। उनकी मेहनत व कार्य क्षमता आपके काम के उत्पादन में वृद्धि करेगी। महत्वपूर्ण नए मॉडल भी मिलने की संभावना है।


लव- पारिवारिक वातावरण को खुशनुमा बनाने में मनोरंजन और शॉपिंग संबंधी प्रोग्राम बनाएं।


स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव और दर्द रह सकता है। योग और व्यायाम पर अधिक ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1


 


कर्क - पॉजिटिव- किसी भी काम में घर के वरिष्ठ लोगों की सलाह अवश्य ले और उस पर अमल भी करें। आपके लिए बहुत ही शुभदायक रहेगा। घर परिवर्तन संबंधी योजनाओं पर भी आज कोई महत्वपूर्ण कार्य हो सकता है।


नेगेटिव- पैसे के लेनदेन में बहुत अधिक सावधानी बरतें। किसी नजदीकी मित्र की वजह से ही नुकसान होने की संभावना बन रही है। अपनी फिजूलखर्ची पर भी अंकुश लगाना आवश्यक है। विद्यार्थियों का ध्यान भी अपनी पढ़ाई से उचाट रहेगा।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों के लिए आपने जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसके लिए बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है। अपने बाहर के संपर्कों को और अधिक मजबूत करें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों पर अधिक कार्यभार रहेगा।


लव- पारिवारिक व व्यवसायिक जीवन में बेहतर तालमेल बिठाकर रखें। प्रेम संबंधों को भी मर्यादा पूर्ण रखना आवश्यक है।


स्वास्थ्य- सिर दर्द और थकान जैसी स्थिति रह सकती है। उमस भरी गर्मी से अपना बचाव करें।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5


 


सिंह - पॉजिटिव- किसी अपरिचित व्यक्ति से मुलाकात आपको एक नई दिशा प्रदान करेगी। और आप अपने कार्य संबंधी योजनाओं को बेहतरीन तरीके से बना पाएंगे। पैतृक संबंधी मामलों को सुलझाने का आज उचित समय है।


नेगेटिव- किसी को उधार पैसा ना दे। नहीं तो ब्लॉक हो जाएगा। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है। जिसकी वजह से कुछ महत्वपूर्ण काम भी स्थगित करने पड़ सकते हैं।


व्यवसाय- नए जनसंपर्क आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें तथा आत्म बल मजबूत बनाकर रखें। सहयोगियों और कर्मचारियों का सहयोग पूरा रहेगा।


लव- अपनी व्यस्तता के बीच जीवन साथी के लिए समय निकालना आपके संबंधों में और नजदीकियां लेकर आएगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ अपने अंदर नकारात्मक विचार ना उत्पन्न होने दंे।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6


 


कन्या - पॉजिटिव- धर्म-कर्म संबंधित कार्यों और समाजसेवी संस्था के सहयोग में आपका समय व्यतीत होगा। इससे आपको आत्मिक शांति महसूस होगी। समाज में भी रुतबा बना रहेगा।


नेगेटिव- संतान के कैरियर संबंधी कोई काम ना बनने से तनाव रह सकता है। उसका आत्म बल बनाए रखने में आप सहयोग अवश्य दें। साथ ही ससुराल पक्ष से संबंधों में खटास ना आने दें।


व्यवसाय- आज एक्सपोर्ट-इंपोर्ट के व्यवसाय में पुनः गति आने की संभावना है। परंतु आय के स्रोत अभी मंद ही रहेंगे। किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले उस पर दोबारा गंभीरता से सोच-विचार कर लें।


लव- पति-पत्नी में संबंध मधुर रहेंगे। अविवाहित लोगों के लिए भी विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं।


स्वास्थ्य- गैस और बदहजमी की वजह से सिर दर्द और वमन की स्थिति रह सकती हैं। हल्का खान-पान लें।


भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 9


 


तुला - पॉजिटिव- आज दिनचर्या काफी व्यस्त रहेगी। आपका पूरा ध्यान अपने काम और आर्थिक गतिविधियों पर केंद्रित रहेगा। और इसके उत्तम परिणाम भी हासिल होंगे। किसी मित्र द्वारा खूबसूरत उपहार भी मिल सकता है।


नेगेटिव- बिना मतलब दूसरों की परेशानियों में ना उलझे। इससे आपका भी नुकसान हो सकता है। किसी भी नकारात्मक परिस्थिति में गुस्से की बजाए धैर्य बनाकर रखें। वरिष्ठ व्यक्तियों को अपनी सेहत के प्रति ज्यादा सजग रहने की जरूरत है।


व्यवसाय- मशीनरी आदि से जुड़े व्यवसाय में प्रोडक्ट्स के उत्पादन में कुछ नुकसान हो सकता है। अपने कर्मचारियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यों को बहुत सावधानी पूर्वक करें, कोई इंक्वायरी हो सकती हैं।


लव- पति-पत्नी के संबंध बेहतर रहेंगे। परंतु ध्यान रखें कि किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति की वजह से आपसी संबंधों में दिक्कत आ सकती है।


स्वास्थ्य- तनावपूर्ण स्थितियों से अपने आप को दूर रखें। क्योंकि इसका असर आपकी कार्य क्षमता पर पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- किसी वरिष्ठ व अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए हितकारी रहेगी। इसलिए उस पर अवश्य अमल करें। व्यस्तता के बावजूद अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ संपर्क बनाकर रखें। यह संपर्क आपके लिए बहुत ही सुकून दायक रहेंगे।


नेगेटिव- कोई अप्रिय घटना घटने से अवसाद और भय जैसी स्थिति मन मस्तिष्क पर हावी हो सकती हैं। अपने आपको सकारात्मक बनाकर रखना आवश्यक है। विद्यार्थियों को भी अब किसी महत्वपूर्ण कार्य में मन मुताबिक उपलब्धि नहीं प्राप्त होगी।


व्यवसाय- कर्मचारियों की गतिविधियों और क्रियाकलापों पर पैनी नजर रखें। आपके कुछ प्रोडक्ट्स और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी हो सकते हैं। नौकरी पेशा व्यक्ति भी अपनी फाइलें वगैराह बहुत अधिक संभालकर रखें, कोई सूचना लीक होने की संभावना है।


लव- जीवनसाथी की सलाह व सहयोग आपके मनोबल व कार्य क्षमता में वृद्धि करेगा। आपसी संबंध भी मधुर बनेंगे।


स्वास्थ्य- हल्की-फुल्की मौसमी परेशानी रहेगी। जरा सी सावधानी आपको स्वस्थ बनाकर रख सकती है।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8


 


धनु - पॉजिटिव- कुछ दिनों से चल रही भागा-दौड़ी की वजह से आज अपना समय अध्यात्म और धार्मिक स्थल में व्यतीत करेंगे। इससे आपकी अपनी आंतरिक ऊर्जा दोबारा से एकत्रित होगी। जिससे आप अपने कार्यों के प्रति और ज्यादा एकाग्रचित होकर काम कर सकते हैं।


नेगेटिव- कुछ प्रतिद्वंदी जलन की भावना से आपकी आलोचना और अपमानजनक स्थितियां उत्पन्न कर सकते हैं। इसलिए बहुत अधिक सावधान रहने की जरूरत है। विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई की तरफ और अधिक एकाग्रता से ध्यान दें।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में अपने सहयोगी और कर्मचारियों के साथ विश्वास पूर्ण संबंध बनाकर रखें। उनका सहयोग आपके व्यवसाय की कार्य क्षमता को बढ़ाएगा। प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों में भी कोई उत्तम डील होने की संभावना है।


लव- विवाहित जीवन सुखद रहेगा। प्रेम संबंधों में गलतफहमी की वजह से दरार पड़ सकती है। और यह संबंध टूट भी सकते हैं।


स्वास्थ्य- बारिश के मौसम की वजह से एलर्जी व गर्मी जनित परेशानी महसूस होगी। इसलिए हाइजीनिक रहना आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8


 


मकर - पॉजिटिव- आज आपकी मुख्य योजना सभी कामों को योजनाबद्ध तरीके से निपटाने की रहेगी। और आप इसमें काफी हद तक सफल भी होंगे। कोई पुराना दिया हुआ उधार भी वापस मिलने से आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी।


नेगेटिव- राजनीतिक गतिविधियों से दूरी बनाकर रखें। किसी प्रकार की मान-हानि होने की संभावना है। मित्रों के साथ घूमने-फिरने में समय और धन व्यर्थ ना करें। भाइयों के साथ संबंधों को मजबूत बनाकर रखें।


व्यवसाय- साझेदारी के कारोबार में हिसाब-किताब संबंधी कार्य में पारदर्शिता रखें। जरा सी असावधानी संबंधों में दरार ला सकती है। जिसकी वजह से आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।


लव- जीवन साथी व बच्चों के साथ समय व्यतीत करने से तनाव दूर होगा। और मन प्रफुल्लित रहेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ मौसमी बीमारियों से बचने के लिए अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3


 


कुंभ - पॉजिटिव- बहुत अधिक ज्ञान और आध्यात्मिकता की जानकारी पाने में हमेशा आपकी रुचि रहती है। आज भी कुछ अनुभवी और जिम्मेदार लोगों के मार्गदर्शन में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। आपको जीवन की एक अलग ही सच्चाई महसूस होगी।


नेगेटिव- सारा ध्यान अपने ऊपर केंद्रित रहने की वजह से आप पारिवारिक और सामाजिक गतिविधियों में ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। जिसकी वजह से आपको अपयश का भागीदारी बनना पड़ सकता है। परंतु इन बातों का आपके ऊपर कोई असर नहीं पड़ेगा।


व्यवसाय- कामकाज में आज कोई खास सफलता प्राप्त नहीं होगी। परंतु फिर भी परिवारिक लोगों की देखरेख में काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति कोई भी दिक्कत आने पर अपने अधिकारियों से मदद जरूर लें।


लव- विवाहेतर संबंधों से दूर रहें। इनका असर आपकी पारिवारिक सुख शांति को भंग कर सकता है।


स्वास्थ्य- वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। क्योंकि आज चोट लगने की संभावना लग रही है।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9


 


मीन - पॉजिटिव- पारिवारिक व्यवसाय की गतिविधियों में संतुलन बनाकर रखना खुशनुमा माहौल व्याप्त करेगा। विद्यार्थी भी अपने अध्ययन के प्रति ज्यादा केंद्रित रहेंगे। इस समय आर्थिक लाभ की भी अच्छी संभावनाएं बन रही है।


नेगेटिव- अपरिचित व्यक्तियों के साथ किसी प्रकार का भी व्यवहार करते समय सावधानी बरतें। आप किसी नुकसान या साजिश का शिकार हो सकते हैं। साथ ही रिस्की काम जैसे जुआ, सट्टा आदि से भी दूर रहें।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में कर्मचारी के साथ चल रहे तनाव से आज किसी की मध्यस्थता द्वारा मुक्ति मिलेगी। और संबंधों में सुधार आएगा। काम की उत्पादन क्षमता में पुनः इजाफा होना शुरू हो जाएगा।


लव- जीवनसाथी की सलाह आपके लिए फायदेमंद व सुकून दायक रहेगी। आपसी संबंध और अधिक मजबूत होंगे।


स्वास्थ्य- शारीरिक कमजोरी महसूस होगी। प्राकृतिक चीजों का अधिक से अधिक उपयोग करें। तथा प्रकृति के निकट रहे।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 6


 


जिनका आज जन्मदिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  


 


शुभ दिनांक : 8, 17, 26 


 


शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 


 


 


  


शुभ वर्ष : 2024, 2042


 


ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 


 


शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...