शनिवार, 8 अगस्त 2020

गंगनहर में गिरी कार चार युवकों में सिर्फ एक बचा

गाजियाबाद । मसूरी गंगनहर में एक स्विफ्ट डिजायर कार के गिरने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार रात 12:00 बजे की है। इस भयावह हादसे में कार सवार चार लोगों में से एक को निकाला गया और तीन बह गए।


जानकारी के अनुसार कार सवार सभी चार लोग बरेली से चंडीगढ़ जा रहे थे। जब ये लोग एनएच-9 पर पहुंचे तो कार डिवाइडर कूद कर नहर में जा गिरी। गोताखोर और एनडीआरएफ सर्च अभियान में जुटे।


कार सवार पंकज उर्फ परमवीर (28) निवासी मकान नंबर-21, बीडीए कॉलोनी, बदायूं रोड गांव करगैना बरेली. आशीष ध्यानी (30) निवासी कर्मचारी नगर, बरेली . विन्नी (29) निवासी पहमलॉन के पास, पीलीभीत रोड बरेली. संजीव उर्फ मोनू (38) निवासी स्वास्ति अस्पताल के पास, गंगानगर बरेली बह गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बघरा में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

मुजफ्फरनगर। तितावी क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई।  तितावी थाना क्षेत्र के बघरा में सड़क हादसे में बाइक सवार 22 वर्षीय आदित्य ...