शनिवार, 8 अगस्त 2020

जिले में मिले आज 28 नए कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में आज कुल सैंपल प्राप्त-150


हुए इसमें पॉजिटिव- 28 मामले मिलने के बाद सनसनी फैल गई। स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 150 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 28 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए 28 मरीजों में 16 के आरटीपीसीआर, 11 के रैपिड टेस्ट जबकि एक के प्राईवेट लैब के जरिए कोरोना के शिकार होने की पुष्टि हुई है। आज जो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, उनमें 2 शहर के नजदीकी गांव चांदपुर, 1 मंसूरपुर क्षेत्र के गांव अभिपुरा, 7 जनपद के कस्बा बुढ़ाना, 1 मीनाक्षी पुरम, 2 नई मंडी, 1 गौशाला नदी रोड, 3 उत्तरी रामपुरी, 3 गांधी नगर, 1 कंबल वाला बाग, 1 गंगा कैनाल कॉलोनी, 1 जनपद के कस्बा भोकरहेड़ी, 1 धंधेड़ा, 1 मोरना, 2 चरथावल के निवासी है, जबकि एक 1 मीनू पेपर मिल से जुडा कर्मचारी है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से 9 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद अब जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 221 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में अब तक कुल 762 मरीजों को स्वस्थ किया जा चुका है।


16 Rtpcr 


1pvt lab 


11 rapid antigen test =28


 


2 चांदपुर


1 अभिपुरा, मंसूरपुर


7 बुढ़ाना


1 मीनाक्षी पुरम


2 नई मंडी


1 गौशाला नदी रोड


3 उत्तरी रामपुरी


3 गांधी नगर


1 कंबल वाला बाग


1 गंगा कैनाल कॉलोनी


1 भोकरहेड़ी


1 धंधेड़ा


1 मोरना


2 चरथावल


1 मीनू पेपर मिल


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -09


टोटल डिस्चार्ज- 762


टोटल एक्टिव केस- 221


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...