शनिवार, 8 अगस्त 2020

लॉक डाउन में सड़कों पर दिखा सन्नाटा

मुजफ्फरनगर । पुलिस आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त थी और शनिवार के दिन शहर में संपूर्ण लॉकडाउन का असर देखने को मिला। 


आज लाक डाउन के बीच आम जनता ने घर से बाहर निकलने में पूरी तरह किनारा किए रखा। शहर के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सुबह और शाम में केवल दूध की दुकानें ही खुली। शहर में सब्जी मंडी तक पूरी तरह से बंद रही। रेहड़े और ठेले वाले भी नजर नहीं आए। चाय तक की दुकानें नहीं खुली। प्रत्येक चौराहे पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी नजर आए। शनिवार को 55 घंटे के प्रतिबंध के पहले दिन सड़क पर यातायात सामान्य सा दिखाई दिया। सुबह कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान में भी खोल ली थी, जिसे पुलिस ने भ्रमण कर चेतावनी देकर बंद करा दिया। पिछले सप्ताह रक्षाबंधन पर्व के कारण प्रदेश सरकार ने साप्ताहिक प्रतिबंध में थोड़ी छूट देते हुए मिष्ठान विक्रेताओं वह राखी बेचने वालों को छूट दे दी थी। इस बार प्रतिबंध में जन्माष्टमी पर्व का हवाला देते हुए कुछ दुकानदारों ने शनिवार सुबह अपनी दुकानें खोल लीं। इस पर पुलिस ने बाजारों में चेतावनी देकर दुकानें बंद कराई। हालांकि इसके बावजूद सड़कों पर दो पहिया वाहन व अन्य वाहनों से लोगों का आवागमन सामान्य बना रहा। शिव चौक पर भी चारों ओर से यातायात चलता हुआ दिखाई दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...