शनिवार, 8 अगस्त 2020

पड़ोसी के घर में फांसी पर लटका मिला युवक

मुजफ्फरनगर । जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल निवासी 35 वर्षीय मांगेराम का शव आज सुबह पड़ोसी के घर में फंदे पर लटका हुआ मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, क्योंकि मृतक के पैर जमीन पर टिके हुए थे। वहीं पुलिस इस घटना को प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है। पुलिस के अनुसार मृतक मांगेराम के पड़ोस में ही रहने वाले रूपचंद का घेर बराबर में ही है। जो बंद रहता है। बंद पड़े घेर के मालिक का लड़का शनिवार सुबह अपने घेर में पशुओं के लिए भूसा लेने पहुंचा। वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। उसके पड़ोसी मांगेराम का शव टिनशेड में लगी बल्ली से रस्सी द्वारा लटका हुआ था, वह शोर मचाता हुआ बाहर दौड़ा और लोगों को सूचना दी। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है, जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि जिस प्रकार से शव लटका मिला है, वह संदिग्ध है, क्योंकि मृतक के पैर जमीन पर टिके हुए थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...