शनिवार, 8 अगस्त 2020

400 बेड वाले अत्याधुनिक कोविड अस्पताल का योगी ने किया लोकार्पण  


नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा सेक्टर 39 पहुंचे और यहां स्थित 400 बेड वाले अत्याधुनिक कोविड अस्पताल का लोकार्पण किया।
नोएडा के कोविड-19 अस्पताल के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी के साथ सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, बीजेपी महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता मौजूद रहे। जिले के डीएम सुहास एलवाई सहित कई आला अफसर उनकी अगुआनी के लिए मौजूद थे। कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम योगी शनिवार सुबह यहां पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी के आगमन को देखते हुए यहां पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई। अस्पताल में बहुत कम लोगों का ही प्रवेश मिला।मुख्यमंत्री के उद्घाटन करने के बाद से ही यहां कोरोना के मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अभी 250 बेड के साथ अस्पताल शुरू हो रहा है। धीरे-धीरे 400 बेड की सुविधा शुरू हो जाएगी। अस्पताल में डायलिसिस यूनिट और लैब भी होगी।  
सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी ने बताया कि अभी 28 बेड आईसीयू व 9 बेड इमरजेंसी में हैं। इनके अलावा 65-65 बेड के दो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। इसमें 28 डॉक्टर और 80 से ज्यादा पैरामेडिकल स्टाफ है जिसमें 58 स्टाफ नर्स, तीन लैब टैक्नीशियन, एक एक्सरे टेक्नीशियन, वार्ड बॉय आदि शामिल हैं।
 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बालाजी महाराज की कृपा से होगा भाग्योदय : पंचाग एवँ राशिफल

 🕉 जय श्री महाकाल 🕉   🌄सुप्रभातम🌄 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓 🌻मंगलवार, ०२ सितम्बर २०२५🌻 सूर्योदय: 🌄 ०६:११ सूर्यास्त: 🌅 ०६:४३ चन्द्रोदय: 🌝 १...