मुरादाबाद। मुरादाबाद से शुक्रवार की शाम को अपहृत पांच वर्षीय मासूम ध्रुव कुमार शनिवार को दिन में करीब 12 बजे गाजियाबाद में मिला है। गाजियाबाद के कौशांबी पुलिस चौकी के कर्मियों ने ध्रुव कुमार के परिवार के लोगों को फोटो शेयर की है। जिसमें ध्रुव कुमार कौशांबी बस डिपो के पास कौंशाबी पुलिस चौकी में बैठा है। मुरादाबाद से उसके पिता फाइनेंस कंपनी के एजेंट गौरव कुमार के साथ घर के अन्य लोग ध्रुव कुमार को लेने गाजियाबाद रवाना हो गए हैं।
मुरादाबाद से अगवा हुआ पांच साल का बच्चा गाजियाबाद में मिल गया है। बच्चे को गाजियाबाद पुलिस ने आज दिन में मुरादाबाद पुलिस को सौंप दिया है। रोडवेज की बस में बच्चा लावारिस हालत में चालक- परिचालक को मिला था। उन्होंने उसे लिंक रोड थाना के महाराजपुर चौकी पर पुलिस को सौंप दिया था। बच्चे की पहचान मुरादाबाद से अगवा हुए पांच साल के बच्चे ध्रुव कुमार के रूप में हुई। इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने मुरादाबाद पुलिस से संपर्क कर बच्चे को उन्हेंं सौंप दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया है कि मुरादाबाद पुलिस की मदद की गई है।
दोपहर एक बजे तक लिंक रोड थाना पुलिस बच्चे के मिलने की सूचना को छिपाती रही। बच्चे की चौकी में बैठे होने की फोटो देखने के बावजूद चौकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बच्चे के मिलने की जानकारी से पूरी तरह से इंकार कर दिया। लिंक रोड थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह भी कहते रहे कि कोई बच्चा नहीं मिला है। वहीं कौशांबी डिपो के प्रभारी भी शनिवार दोपहर बच्चे के बारे में जानकारी लेने चौकी पहुंचे, पुलिस ने उन्हेंं भी कुछ बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कोई चालक या परिचालक किसी बच्चे को नहीं दे गया है। पुलिस को अपहृत बेटा ध्रुव कुमार गाजियाबाद में नोएडा डिपो की बस में मिला।
शनिवार, 8 अगस्त 2020
मुरादाबाद से अगवा हुआ बच्चा गाजियाबाद में मिल गया
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें