मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज के ललित कला विभाग के एम0एफ0ए0 प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोशन किया है।
एम0एफ0ए0 प्रथम सेमेस्टर में शिवांशु कुमार ने 90.4 प्रतिषत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही निहारिका रानी ने 85 प्रतिशत अंको के साथ ़िद्वतीय स्थान और विषांक चौधरी ने 84 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान व अंजली ने 83.8 प्रतिशत अंक से चतुर्थ तथा शिवानी बंसल ने 83.2 प्रतिषत अंक से पंचम स्थान प्राप्त किया।
काॅलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय काॅलेज को षिक्षकों व परिजनों को दिया।
एम0एफ0ए0 प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की है।
श्री राम ग्रुॅप आॅफ काॅलेजेज् के चैयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए आर्षीवाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता संभव हो पाती है, अतः युवाओं को निरन्तर सफलता प्राप्ति के प्रयास करते रहना चाहिए। श्री राम काॅलेज के ललित ललित कला विभाग के प्राचार्य डाॅ0 मनोज धीमान् व विभागाध्यक्षा श्रीमती रूपल मलिक ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका सराहना की।
इस अवसर पर श्री राम काॅलेज के ललित कला विभाग के प्राचार्य डाॅ0 मनोज धीमान व विभागाध्यक्षा श्रीमती रूपल मलिक, रजनीकान्त, बिन्नू पुण्ड़ीर, अनु, रीना त्यागी, आषीष गर्ग, रविन्द्र धीमान्, मीनाक्षी, हिमांषु, नीषू दीप, ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें