शनिवार, 8 अगस्त 2020

रविवार को होने वाली बीएड की परीक्षा को प्रशासन ने कसी कमर

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l रविवार को होने वाली बीएड परीक्षा को लेकर सुरक्षित और पारदर्शी संपंन कराने के लिए प्रशासन ने 3:2:1 की तर्ज पर प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 3 नोडल अधिकारी, 2 सैंटर रिप्रेजेन्टेटिव, 1 स्टेटीक मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया है। शहर के 4 परीक्षा केंद्रों पर बीएड परीक्षा का आयोजित की जाएगी। वही डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने कोविड-19 को देखते हुए आदेश जारी किए है कि बिना मास्क और सेनिटाइजर के परीक्षा केद्र पर परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। इस दौरान सीसी टीवी कैमरों से परीक्षा केंद्रों पर लखनउ से भी निगरानी रखी जाएगी। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ललित मोहन गुप्ता ने शनिवार को बताया कि रविवार को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा चार परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच संपन कराई जाएगी। परीक्षा डीएवी डिग्री कॉलेज, एसडी डिग्री कॉलेज, चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित कराई जाएगी। बीएड प्रवेश परीक्षा 2 पालियों में आयोजित होगी जिसमें पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगी। उन्होंने बताया कि बीएड परीक्षा में कुल 2 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 5 सौ परीक्षार्थी बीएड परीक्षा में बैठेंगे। उन्होंने बताया कि सभी चारों परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल सुविधा भी रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पारदर्शिता के लिए सभी केंद्रों पर सीसी टीवी लगाए गए है। इन सीसीटीवी की फुटेज लखनउ में बनाए गए मुख्य कंट्रोलरूम पर भी देखकर निगरानी रखी जा सकेगी। प्रभारी डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के स्थान पर कोई और परीक्षा तो नहीं दे रहा। इसकी जांच के लिए परीक्षार्थी के फिंगर प्रिंट और फोटो लिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा को सुरक्षित और पारदर्शी संपंन कराने के लिए प्रशासन ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 3 नोडल अधिकारी, 2 सैंटर रिप्रजेन्टेटिव, 1 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। परीक्षा के दौरान सभी परिक्षाथियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। उनका सिटिंग प्लान भी सोशल डिस्टेंस के साथ किया गया है। साथ ही कोविड-19 को देखते हुए सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर और सेनिटाईजर लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सभी कमरों में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...