टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर lजनपद में शुक्रवार को 50 से भी अधिक कोरोना मरीज पाए जाने के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। शहर के दर्जनों मौहल्लों में रैंडम सैंपलिंग की गई। कुछ लोग स्वास्थ्य विभाग की इस सक्रियता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर दौरे से जोडकर भी देखते रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर दौरे से एक दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना सैंपल का आंकड़ा बढ़ाने को पूरी तरह से अलर्ट पर नजर आई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमों ने नगर में कई औद्योगिक प्रतिष्ठानों के अलावा पुलिस लाइन्स, जिला जेल, सिंचाई विभाग आदि में भी कोरोना की जांच को रैंडम सैंपलिंग की और रैपिड टेस्ट किए। जिले में रैपिड एंटीजन टैस्ट शुरू होने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकडा लगातार बढ़ रहा है। कई मरीज ऐसे सामने आए हैं जिनको लक्षण बिल्कुल नही हैं लेकिन वह पॉजिटिव निकले हैं। ऐसे मरीजों के लिए प्रदेश शासन ने अपने घर पर ही होम आइसोलेट रहने की सुविधा भी शुरू कर दी है। इससे पूर्व जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को प्रतिदिन कम से कम डेढ हजार सैंपल लेने के निर्देश दिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग सरकार के निर्देशों के बावजूद घोर लापरवाही दिखाता नजर आ रहा था। नगरपालिका सभासद के कोरोना संक्रमित मिलने पर भी उसके परिवार के लोगों के सैंपल तक नही लिए गए। जब कई दिन बाद उसकी पत्नी की हालत खराब हुई तो सभासदों के हंगामे के बाद सैंपल लिए गए। लोगों का आरोप है कि जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोरोना सैंपल लेने का अनुरोध किया जाता है तो सीधे तौर पर मैन पॉवर की कमी बताकर खुद ही जिला चिकित्सालय में आकर सैंपल दिए जाने को दो टूक कह दिया जाता है। अब सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों में लगातार पॉजिटिव मामले सामने आने पर बेकाबू होते दिख रहे कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को समीक्षा के लिए सहारनपुर पहुंच रहे हैं तो स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमे पूरी तरह से सक्रिय नजर आई। मोबाइल टीमों ने सिंचाई विभाग, जिला जेल, पुलिस लाइन्स, हॉट स्पॉट एरिया गांधी कालोनी, बिंदल डुप्लैक्स, मीनू पेपर मिल समेत कई स्थानों से कोरोना सैंपल लिए। इसके अलावा कूकड़ा गांव में सदर ब्लॉक, शाहपुर, जानसठ, चरथावल व खतौली बलॉक समेत देहात में भी कई स्थानों से सैंपल लिए गए। जिला चिकित्सालय से प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले से ही सैंपल ले रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि जब से जिले में रैपिड एंटीजन टैस्ट शुरू हुए हैं तब से लगातार एक हजार से अधिक सैंपल जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें