शनिवार, 8 अगस्त 2020

आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वालों पर कसी लगाम,अवैध शराब व उपकरण बरामद

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के कुशल मार्ग निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षकों के द्वारा लगातार अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कस रहे हैं तथा वही एवं अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार अभियान भी चलाए हुए हैं। आज भी आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, कमलेश्वर कश्यप, शैलेश कुमार व आबकारी निरीक्षक प्रभात तिवारी द्वारा एक टीम वर्क के साथ स्टाफ को लेकर पुरकाजी के ग्राम अमलावाला एवं जिंदावाला के खादर क्षेत्र में दबिश दी, दबिश के दौरान आबकारी विभाग टीम ने करीब 20 लीटर कच्ची शराब पानी के पाउच में भरी हुई बरामद की साथ ही कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए एवं लगभग 1000 किलोग्राम लहन भी नष्ट किया तथा दबिश के दौरान खादर क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले लोग आबकारी पुलिस टीम को देखकर जंगल का फायदा उठाते हुए भागने सफल रहें तो वही आबकारी पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैज्ञानिक कार्रवाई की।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...