मुजफ्फरनगर । मंगलवार को रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर "स्टार्स " द्वारा लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल (व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास मंत्री स्वतंत्र प्रभार) रहे क्लब अध्यक्ष रो०दीपक गुप्ता व क्लब सचिव रो०अनुज जैन ने सभी का स्वागत किया कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय जी ने वृक्षारोपण का महत्व विस्तार से बताया मंच संचालन देवेंद्र वर्मा व विनय अरोरा द्वारा किया गया कार्यक्रम में रोटेरियन नितिन मित्तल अशोक भालोटिया पुनीत अग्रवाल प्रदीप गोयल अंशुल अग्रवाल पुनीत गर्ग व कॉलेज के अध्यापक गण उपस्थित रहे।
मंगलवार, 4 अगस्त 2020
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया वृक्षारोपण
कोरोना की पहली पसंद बना अस्थाई जेल, मिले 25 कोरोंना पॉजिटिव
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l Date 04-08-2020
आज कुल सैंपल प्राप्त-00(Rt Pcr)
आज पॉजिटिव-21 rapid antigen test + 1 ट्रू नेट +2 pvt lab +1 मेरठ लैब =25
1 बचन सिंह कॉलोनी (मेरठ lab)
16 अस्थायी जेल कवाल
1 सिद्धार्थ कॉलोनी
1 कच्ची सड़क
1 पटेल नगर
1 बंसल नर्सिंग होम
1 शाहबुद्दीनपुर रोड
1 सीकरी, मोरना
1 थाना जानसठ
1 कुरालसी
आज ठीक/डिस्चार्ज -10
टोटल डिस्चार्ज- 675
टोटल एक्टिव केस- 203
कर्नाटक में मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 75 क्वारंटीन
बेंगलुरु. कर्नाटक में कुछ शीर्ष नेताओं के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाये जाने से राज्य में कई सरकारी कर्मचारियों के संक्रमित होने का डर है, जिससे राज्य में डर का माहौल है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और पूर्व सीएम सिद्धारमैया दोनों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद से तेजी से टेस्टिंग की जा रही है. येडियुरप्पा के छह कर्मचारी पहले ही संक्रमित पाये जा चुके हैं, जबकि उनके 75 प्राथमिक संपर्कों की पहचान की गई है, उनकी टेस्टिंग की गई है और सभी को नतीजे आने तक घर पर अलग रहने के लिए कहा गया है. इन लोगों में सीएम का परिवार, करीबी दोस्त, घर के रखवाले, सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर शामिल हैं.
संक्रमित पाए गए छह कर्मचारी, उस पहले बैच के 30 कर्मचारियों में शामिल थे, जिनका टेस्ट किया गया था. अन्य 45 कर्मचारियों के टेस्टिंग परिणाम की प्रतीक्षा है. येडियुरप्पा ने पिछले एक हफ्ते में तीन डिप्टी सीएम, राज्यपाल, अपने मंत्रिमंडल के 7 मंत्रियों के साथ-साथ 10 विधायकों के साथ मुलाकात की थी.
पालिका अध्यक्ष ने शुकतीर्थ में की पूजा
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने भागवत पीठ शुकदेव आश्रम में अक्षय वट और श्री शुकदेव मंदिर में पूजन किया। उन्होंने आश्रम के प्राचीन द्वार पर कोरोना आपदा में निरंतर संचालित अन्न क्षेत्र में साधु महिलाओं को गेरुवा धोती आदि जीवनपयोगी सामग्री वितरित की। अन्य सभी साधुओं और जरूरतमंद को साबुन आदि सामग्री भेंट की। आंदोलनकारी मास्टर विजय सिंह, इंजीनियर अशोक अग्रवाल, अरुण धीमान आदि साथ रहे। चेयरमैन दम्पति को पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने शुकतीर्थ साहित्य एवं प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया। पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा कि शुकतीर्थ भारत का पौराणिक तीर्थ है। धार्मिक नगरी का विकास होने पर तीर्थ में देश के श्रद्धालुओं और भागवत भक्तों के आने की तादाद बढ़ेगी। वीतराग स्वामी कल्याणदेव के तप, त्याग और निष्काम सेवा से शुकतीर्थ देश-दुनिया में प्रसिद्ध हो गया है। आचार्य रामस्नेही, स्वामी भरतदेव, विजय शर्मा, राजू उपाध्याय, अरुण आदि मौजूद रहे।
---------------------------------
शुकदेव आश्रम में शिलान्यास पर अखंड पाठ
मुजफ्फरनगर। रामजन्मभूमि पर भगवान राम के मंदिर के भूमिपूजन को लेकर भागवत पीठ शुकदेव आश्रम स्थित राम मंदिर में पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने आरती की और रामायण अखंड पाठ का शुभारंभ किया। शुकदेव आश्रम में वीतराग स्वामी कल्याणदेव द्वारा स्थापित राम मंदिर को धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने मंत्रोच्चार के बीच प्रभु राम की आरती की। आचार्यो और पुरोहितों ने रामायण अखंड पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ शुरु किया। स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास को लेकर तीर्थ के साधु-संतों और भक्तों में उत्सुकता है। पांच सदियों के लंबे संघर्ष के बाद रामजन्मभूमि पर रामलला का भव्य मंदिर बनेगा, विश्व के करोड़ो हिंदुओ की अभिलाषा पूरी हो रही है। श्री राम भारत की सनातन संस्कृति के आराध्य देव है। साधु-महात्माओं और रामभक्तों के त्याग, सेवा, समर्पण और संघर्षों से राम मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा हो रहा है। आचार्य रामस्नेही, लालमणि, नीतेंद्र ने मंत्रपाठ किया। रोहित, आशीष, सुमन और राजू उपाध्याय आदि मौजूद रहे। भागवक्त प्रवक्ता पंडित आशीष माधव शास्त्री ने बताया कि राम मंदिर भूमि पूजन पर बुधवार को यज्ञ होगा तथा दीपोत्सव मनाया जायेगा।
दीपक गैस लूट के खुलासे पर एसपी सिटी सतपाल अंतिल को सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर । आज एक एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के प्रतिनिधि मण्डल ने एस पी सिटी श्री सतपाल अंतिल से मुलाकात की जिसमे मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा दीपक गैस एजेंसी पर हुए लूट के खुलासे पर उनकी सराहना की गई तथा प्रतिनिधि मण्डल द्वारा एक बुके भेट कर सम्मानित किया गया, मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स के यहां लगातार पेट्रोलिंग किये जाने की भी भूरी भूरी प्रंशसा की गए तथा उनके इस प्रयत्न के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर संघ के अध्यक्ष अवनीत कुमार (शहरी), विपुल त्यागी (ग्रामीण) , ब्रिजेन्द्र मलिक एडवोकेट, दीपक गैस एजेंसी की प्रोपराइटर श्रीमती छाया भारद्वाज(प्रबंधक), नंदन भारद्वाज (अधिवक्ता), गौरव, विपिन आदि मौजूद रहे।
भूमि मुआवजे और फीस माफी को लेकर रालोद नेता एडीएम से वार्ता
मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोक दल जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व दिए गए धरनो के फल स्वरुप आज एक मीटिंग जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान व अभिभावकों की ओर से सुशील सिंह झंझोट और भूमि अधिग्रहण के मुआवजे में किसानों का पक्ष रखने सार्थक चौधरी टोनू लाटियान आदि तीनों पक्षों के बीच बैठकर वार्ता हुई। पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार आज रालोद की ओर से जिलाध्यक्ष अजीत राठी और पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान ने प्रशासन से जिलाधिकारी के निर्देश पर फीस माफी और भूमि अधिग्रहण के समान मुआवजे की मांग को लेकर विभिन्न पक्षों पर वार्ता की वार्ता के उपरांत अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने रालोद प्रतिनिधिमंडल अभिभावक प्रतिनिधि और भूमि अधिग्रहण मुआवजा के समान वितरण के लिए तीनो पक्षो को आश्वस्त किया कि फीस माफी पर जिला विद्यालय निरीक्षक के संयोजन में बनी समिति से वार्ता कर शीघ्र ही कोई न कोई सकारात्मक हल निकालेंगे!
भूमि अधिग्रहण के मुआवजे से सम्बंधित समान वितरण पर सहमति जताते हुए ADM ने बताया कि पूर्व में भी मुआवजे की दर बढ़ायी गयी है और राजमार्ग अधिकारियों से वार्ता उपरांत बढ़ोतरी के प्रयास किये जायेंगे!
रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने बताया कि प्रशासन के साथ वार्ता सकारात्मक रही और अगर नतीजे सकारात्मक न रहे तो आगे की रणनीति जल्द ही घोषित की जाएगी।
सुशांत मामले में 48 पेज के लेनदेन व 13 पेज के वाट्सऐप स्क्रीनशॉट
पटना । बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कई रसूखदारों के खिलाफ सुबूतों की मोटी फाइल तैयार हो गई है। जांच के लिए मुंबई गई पटना पुलिस ने छह दिनों में सुबूत की मोटी फाइल बना ली है। इससे सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती ही नहीं, और भी कई रसूखदार चपेट में आ सकते हैं। यह रिया की गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त है। मामले की जांच के लिए पटना से चार अफसरों की टीम गई थी, जिनमें दो इंस्पेक्टर और दो दारोगा शामिल हैं। बिहार पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने जब सहयोग नहीं किया और कागजात देने से इन्कार कर दिया, तब उन्होंने नई रणनीति तैयार कर जांच शुरू की।
लिहाजा, रिया चक्रवर्ती ही नहीं, कई रसूखदारों के खिलाफ सुबूतों की मोटी फाइल तैयार हो गई है। इसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट में वारंट की अर्जी दी जा सकती है। अधिकारी की मानें तो सुशांत के तीनों बैंकों के अकाउंट, यूपीआइ पेमेंट का स्टेटमेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लेजर बैलेंस की कॉपी टीम ने सत्यापित कराकर बतौर सबूत रख लिया है। लगभग 48 पन्ने में रिया और सुशांत के बीच बैंक अकाउंट से हुई लेन-देन का प्रमाण है। इसके अलावा 13 पन्नों में सुशांत और उनकी पूर्व प्रेमिका व टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के बीच वाट्सऐप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट है। छह लोगों के रिकॉर्डेड बयान और एक प्रमुख गवाह से टेलीफोन पर हुई बातचीत को कागज पर लिखा जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि टीम ने काफी साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं, जिसके आधार पर गिरफ्तारी की जा सकती है। पुलिस का यह भी कहना है कि वह ठोस सुबूत इकट्ठा कर चुकी है।
सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले की जांच के लिए गई टीम में शामिल एक इंस्पेक्टर सुबूतों के साथ पटना लौट सकते हैं। मुख्यालय के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि डुमरा अंचल के इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती को वहां से साक्ष्य के साथ भेजा जाएगा, ताकि पटना सिविल कोर्ट से आरोपितों की गिरफ्तारी व पूछताछ के लिए वारंट लिया जा सके।
मुख्यालय सूत्रों की मानें तो वारंट लेने के बाद डीआइजी रैंक के अधिकारी को मुंबई भेजने पर विचार किया जा रहा है। अभी तीन नामों पर चर्चा चल रही है, जिसमें मुंगेर डीआइजी मनु महाराज, एटीएस डीआइजी विकास वैभव और एसटीएफ डीआइजी विनय कुमार शामिल हैं। हालांकि, इस बार अधिकारी सड़क मार्ग से बकायदा सुरक्षा के साथ कूच करेंगे।
भूमि पूजन के लिए हनुमान जी की निशान पूजा के बाद राम अर्चना शुरू
अयोध्या। राम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या अध्यात्म के रंग में रंग गई है। राम के खास पान, 5100 कलश तैयार किए जा रहे हैं। 11000 बार शंखनाद किया जाएगा। सरयू घाट पर दीपदान और लाइटिंग की गई है। अयोध्या स्टेशन भी सजावट की गई है। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले मंगलवार को हनुमानगढ़ी में निशान पूजन किया गया। निशान पूजन के जरिये हनुमान जी से राम मंदिर निर्माण की अनुमति ली गई। राम मंदिर निर्माण में निशान हनुमानगढ़ी का निशान पूजन का महत्व है। हनुमानगढ़ी का निशान 1700 वर्ष पुराना है।
दूसरी ओर, राम जन्मभूमि परिसर में राम अर्चना हो रही है। रामर्चान पूजन के माध्यम से भगवान श्रीराम को प्रसन्न किया जाएगा। भगवान श्री राम की प्रसन्नता के लिए रामर्चान पूजन विशेष तरीके का पूजन होता है। वाराणसी, अयोध्या, दिल्ली, हरिद्वार दक्षिण भारत के संत रामर्चान पूजन करा रहे हैं। राम अर्चना करीब साढ़े पांच घंटे तक चलेगी। राम अर्चना में भगवान राम, राजा दशरथ, रानी कौशल्या की पूजा होती है। रावण से युद्ध के समय श्रीराम की मदद करने वालों की भी पूजा होती है। हनुमान, नल-नील, सुग्रीव, जामवंत, विभीषण की भी पूजा होगी।
प्रभु राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी श्री रामचन्द्र जी के द्वार के रक्षक हैं। श्रीराम जी के द्वार में उनकी आज्ञा के बिना किसी को प्रवेश नहीं मिलता। यही कारण है कि निशान पूजन की मान्यताओं के अनुसार प्रभु श्रीराम से जुड़े किसी भी विशेष कार्य से पहले उनके परमभक्त हनुमान की आज्ञा आवश्यक है और भूमि पूजन से पहले हनुमान जी का निशान पूजन इस बात को दर्शाता है। कुंभ के समय भी निशान पूजन होता है। हनुमान गढ़ी में हनुमान पूजन और निशान पूजन दोनों की पूजा होती है। निशान पूजा अखाड़ों के निशान की पूजा होती है। निर्वाणी अखाड़े के ईष्ट देव हनुमान जी हैं। सबसे पहले हनुमान जी की पूजा की जाती है। अखाड़ों के निशान की पूजा का भी हनुमान पूजा जितना महत्व है।
सहारनपुर का लाल नक्सली हमले में शहीद
सहारनपुर। नक्सलियों से लोहा लेते हुए सरसावा क्षेत्र का एक लाल पश्चिम बंगाल में शहीद हो गया। बेटे के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार सहारनपुर में गांव सैदपुर के चंद्र किरण सैनी का बेटा अनुज सैनी (31 वर्ष) बीएसएफ में कांस्टेबल था। अनुज वर्तमान में पश्चिम बंगाल के किशनगंज में तैनात थे।
परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे बीएसएफ यूनिट से उनके पास फोन आया कि सोमवार रात्रि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में अनुज सैनी और एक अफसर शहीद हो गए हैं। बेटे की शहादत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पिता ने बताया कि अनुज की पत्नी और बच्चे सभी उनके पास सरसावा में रहते हैं। वहीं अनुज की पत्नी रेनू का रो रो-कर बुरा हाल है, जबकि उसकी दो पुत्रियां तीन वर्षीय ओमनी और मात्र 11 माह की कृति को मालूम भी नहीं कि उनके सिर से पिता का साया उठ चुका है।
स्कूलों की ट्यूशन फीस माफ करने की याचिका खारिज
नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण के बीच दिल्ली सरकार को निर्देश जारी कर स्कूल ट्यूशन फीस माफ करने के लिए कदम उठाने की मांग की गई थी। हाई कोर्ट से जनहित याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लाखों अभिभावकों को निराशा हाथ लगी है, जो कोर्ट से राहत की उम्मीद पाले हुए थे। नरेश कुमार ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कोराना वायरस संक्रमण के हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय को स्कूलों की ट्यूशन फीस माफ करने के लिए कदम उठाने के निर्देश देने का आग्रह किया गया था।
जागरण संवाददाता के मुताबिक वकील एन. प्रदीप शर्मा और हर्ष के. शर्मा की ओर से दायर की गई याचिका में कहा गया था कि निजी/प्राइवेट/पब्लिक स्कूल बिना सेवा दिए है स्कूल फीस और अन्य शुल्क की मांग कर रहे हैं। सरकार की ओर से यही आदेश है कि ऑनलाइन कक्षाओं की एवज में सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे।
रामजन्म भूमि पूजन के कार्यक्रम पर होगा भव्य कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर। अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। आज अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें 5 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई बैठक को संबोधित करते हुए सुशील कुमार ने कहा कि 5 अगस्त 2020 के दिन है जिसका इंतजार प्रत्येक हिंदू 500 सालों से करता रहा है अखिल भारत हिंदू महासभा श्री राम जन्म भूमि का मुकदमा 1949 से अदालत में लड़ रही थी अंत में विजय प्राप्त की। जिस कारण आज वह दिन आया है जिसका इंतजार हम सब कर रहे थे आज अखिल भारत हिंदू महासभा को गर्व महसूस हो रहा है कि जिस का बीड़ा उठाया था वह पूरा होने जा रहा है अखिल भारत हिंदू महासभा के महंत दिग्विजय नाथ महंत अवैद्यनाथ सहित अनेक हिंदू वीरों ने राम जन्मभूमि के लिए अपना बलिदान दिया प्रदेश कार्यालय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश कार्यालय को 501 दीपक से सजाया जाएगा आतिशबाजी पुष्प वर्षा से ही आने वाले अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जाएगा तथा हिंदू महासभा के लिए बाजार में भगवा ध्वज एवं मिठाई वितरित करेंगे बैठक में मुख्य रूप से मंडल प्रभारी अनिल कुमार राणा, जिला प्रभारी सचिन, जिला उपाध्यक्ष नगर प्रभारी अमित कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष श्रेया सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनीता, जिला उपाध्यक्ष संगीता सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संगीता देवी, कथा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश एडवोकेट विनोद वर्मा, प्रदेश महासचिव सुरेंद्र मित्तल सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राम मंदिर के एक और पुजारी कोरोना पॉजिटिव
अयोध्या : भूमि पूजन से पहले राम मंदिर के एक और पुजारी कोरोना पॉजिटिव, सोमवार को रामलला के सहायक प्रेम कुमार तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले है, राम मंदिर में अब तक 2 पुजारी और 14 सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले है !
लाॅटरी के जरिए पीएम आवास का आवंटन पा खिले चेहरे
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों का आवंटन एमडीए परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जनता के बीच लॉटरी डालकर किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ,एमडीए बोर्ड के सदस्य श्रीमोहन तायल, एमडीए बोर्ड सदस्य श्री गजे सिंह, एमडीए बोर्ड सदस्य शरद शर्मा ने लाटरी के माध्यम से मकानों के आवंटन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
इस अवसर पर कपिल देव अग्रवाल एवं श्रीमोहन तायल, गजे सिंह, शरद शर्मा ने सामूहिक रूप से अपने संबोधन में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी सपना है की प्रत्येक भारतीय के सिर पर छत होनी चाहिए उसी सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज एमडीए के द्वारा यह आवास आवंटित हुए इस कार्यक्रम के लिए एमडीए के सचिव श्री महेंद्र प्रसाद एडीएम श्री अमित सिंह एमडीए के एक्सियन श्री पी सी शर्मा एवं समस्त जे ई, संपत्ति सहायक श्री संजीव जैन एवं एमडीए प्रशासन उपस्थित रहा ।
अवसर पर सामान्य जाती वर्ग, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक, विधवा एवं एकल महिला ,अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग जाति को वरीयता के आधार पर मकानों का आवंटन हुआ।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंजलि चैधरी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री श्रवण मोगा केशव मंडल के अध्यक्ष कपिल त्यागी, हनुमत मंडल के अध्यक्ष रोहित गोयल, शुभम गोयल, कुलदीप त्यागी, हर्षवर्धन बंसल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मंदिर के शिलान्यास को लेकर हाई अलर्ट पर शहर डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। प्रदेश शासन के निर्देश पर अयोध्या में राम मंदिर के कल होने वाले शिलान्यास के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश पर आज शहर में पुलिस अलर्ट रही। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में साम्प्रदायिक सुरक्षा परखने हेतु विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया।
अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के मद्देनजर वेस्ट यूपी समेत शहर में भी पुलिस को अलर्ट किया गया है। इसके चलते सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद को चार सुपर जोन व 20 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी प्वाइंटस पर नियुक्त पुलिस बल को जाम की स्थिति न उत्पन्न होने देने तथा बैरियर लगा कर सघन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसे लेकर एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियोंध्थाना प्रभारियों को पूर्व में ही ब्रीफ किया जा चुका है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहे, असमाजिक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करें,दंगा-उपकरणों को साथ रखे तथा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखे। आज डीएम और एसएसपी ने स्वयं शहर की सडकों पर आकर वहां पुलिस की व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही डाॅग स्वैयड के साथ पुलिस आज शिवचैक समेत शहर में तमाम भीड भाड वाले स्थानों पर चैकिंग अभियान में जुटी रही।
मुक्तिधाम रथ का लोकार्पण भीम कंसल ने किया
मुजफ्फरनगर। परोपकारी सेवा समिति की ओर से अंतिम यात्रा के लिए मुक्तिधाम रथ का लोकार्पण शिवचैक पर किया गया। इस वाहन में गरीबों के लिए शुक्रतीर्थ व हरिद्वार ले जाने के लिए अंतिम यात्रा की निशुल्क सुविधा रहेगी। शिव चैक पर वाहन का पूजन उद्योगपति व समाजसेवी भीम कंसल द्वारा कर समिति सदस्यों ने श्मशान घाट के लिए अंतिम वाहन को रवाना किया। वही परोपकार सेवा समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि शहर की छोटी छोटी गलियों में अंतिम यात्रा के लिए ये वाहन निर्मित कराया गया है। नगर में दो श्मशान घाट है नई मंडी ओर काली नदी घाट जिनको इस वाहन की सुविधा दी गयी है।
कार्यक्रम में उद्योगपति भीम कंसल, अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव साधुराम गर्ग, दीपक मित्तल, मास्टर शोभाराम गर्ग सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
दिन निकलते ही दो गुटों में खूनी संघर्ष व फायरिंग
मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव हैबतपुर में आज सुबह गोबर डालने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान पथराव में कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर थाना चरथावल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस संबंध में 4 लोगों को हिरासत में लिया।
पुलिस के मुताबिक चरथावल थाना क्षेत्र के गांव हैबतपुर में आज सुबह गोबर डालने को लेकर दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव किया गया जिसमें कई लोगों के घायल होने का समाचार है। बताया जा रहा है कि घायलों में दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सूबे सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण में किया। पुलिस द्वारा इस संबंध में 4 लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
श्रीनगर हाईवे पर आईईडी मिला, बड़ी साजिश नाकाम
श्रीनगर l श्रीनगर में कर्फ्यू के बीच जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। दरअसल, श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक आईईडी संदिग्ध वस्तु बरामद की गई है। 29RR के ROP (सड़क खोलने वाली पार्टी) को यह पेट्रोल पंप पट्टन के पास मिली थी। जिसे बाद में बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है।
आज का पंचांग तथा राशिफल 4 अगस्त 2020
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 04 अगस्त 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - प्रतिपदा रात्रि 09:54 तक तत्पश्चात द्वितीया*
⛅ *नक्षत्र - श्रवण सुबह 08:11 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*
⛅ *योग - सौभाग्य 05 अगस्त प्रातः 05:16 तक तत्पश्चात शोभन*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:48 से शाम 05:26 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:14*
⛅ *सूर्यास्त - 19:14*
(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय अलग अलग शहर के लिए अलग अलग हो सकता हैं)
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - गायत्री पुरश्चरण प्रारंभ, ऋक् श्रावणी, मंगलागौरी पूजन*
💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *तुलसी के बीज का चमत्कार* 🌷
➡ *तुलसी के बीज पीसकर रखो । एक चुटकी बीज रात को भिगा दो । सुबह खा लो । इससे ....*
🌿 *पेट की तकलीफ़ भागेगी ।*
🌿 *यादशक्ति बढेगी ।*
🌿 *बुढ़ापे की कमजोरी से बचोगे ।*
🌿 *heart attack नहीं होगा ।*
🌿 *High Blood Pressure भी नहीं होगा ।*
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🌷 *वास्तु शास्त्र*
🏡 *यदि घर में लक्ष्मीजी की फोटो लगानी हो तो ऐसी फोटो लगाए, जिसमें वे बैठी हुई हों। जिस फोटो में लक्ष्मीजी खड़ी हुई दिखाई देती हैं, वह फोटो घर में लगाने से बचना चाहिए।*
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🌷 *देवी महालक्ष्मी* 🌷
➡ *लक्ष्मी ने इंद्र को बताई थीं ये बातें, किन लोगों के घर में करती हैं निवास*
🙏🏻 *देवी महालक्ष्मी की कृपा से धन और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। लक्ष्मी कृपा के लिए पूजा-अर्चना के साथ-साथ हमारे घर का वातावरण भी शुद्ध रहना चाहिए। लक्ष्मी को कैसा वातावरण चाहिए, इस संबंध में देवी लक्ष्मी और इंद्र की एक कथा प्रचलित है। यहां जानिए उस प्रचलित कथा के आधार पर किन लोगों के घर में लक्ष्मी निवास करती हैं।*
🙏🏻 *कथा के अनुसार प्राचीन समय में महालक्ष्मी असुरों के यहां निवास करती थीं, लेकिन एक दिन वे देवराज इंद्र के यहां पहुंचीं और उन्होंने कहा कि इंद्र, मैं आपके यहां निवास करना चाहती हूं।*
🙏🏻 *इंद्र ने आश्चर्य से कहा कि हे देवी, आप तो असुरों के यहां बड़े आदरपूर्वक रहती हैं। वहां आपको कोई कष्ट भी नहीं है। मैंने पूर्व में आपसे कितनी बार निवेदन किया कि आप स्वर्ग पधारें, लेकिन आप नहीं आईं। आज आप बिन बुलाए कैसे मेरे यहां पधारी हैं? कृपया इसका कारण मुझे बताइएं।*
🙏🏻 *देवी लक्ष्मी ने कहा कि हे इंद्र, कुछ समय पहले असुर भी धर्मात्मा हुआ करते थे, वे अपने सभी कर्तव्य निभाते थे। अब असुर अधार्मिक हो गए हैं। इसीलिए मैं अब वहां नहीं रह सकती हूं।*
🙏🏻 *जिस स्थान पर प्रेम की जगह ईर्ष्या-द्वेष और क्रोध-कलह आ जाए, अधार्मिक, दुर्गुण और बुरी आदतें आ जाए, वहां मैं नहीं रह सकती। असुरों में ये सब बातें आ गई हैं। इसीलिए उन्हें छोड़कर मैं तुम्हारे यहां रहने आईं हूं।*
🙏🏻 *तब इंद्र ने पूछा कि देवी वे और कौन-कौन से दोष हैं? जहां आप निवास नहीं करती हैं।*
🙏🏻 *लक्ष्मीजी ने कहा कि जो लोग विवेक और धर्म की बात नहीं करते हैं, जो ज्ञानी लोगों का अपमान करते हैं, उन लोगों के घर में मैं निवास नहीं करती हूं। जिस घर में पाप, अधर्म, स्वार्थ रहता हैं, वहां लक्ष्मी नहीं रहती है।*
🙏🏻 *जो लोग गुरु, माता-पिता और बड़ों का सम्मान नहीं करते, लक्ष्मी उनके यहां निवास नहीं करती।*
🙏🏻 *जो संतान अपने माता-पिता से मुंहजोरी करते हैं, उनका अनादर करते हैं, बिना वजह वाद-विवाद करते हैं, लक्ष्मी ऐसे लोगों पर कृपा नहीं बरसाती।*
🙏🏻 *महालक्ष्मी ने कहा कि मैं उन लोगों के यहां निवास करती हूं जो धार्मिक हैं। जिस घर के सदस्य पवित्र मन वाले हैं, जो सभी को आदर-सम्मान देते हैं। जिस घर के सदस्य किसी को धोखा नहीं देते, लक्ष्मी उनके यहां निवास करती है। जो व्यक्ति दूसरों की मदद करते हैं, गरीबों को दान देते हैं, अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी से करते हैं, लक्ष्मी कृपा प्राप्त करते हैं।*
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
पंचक
4 अगस्त
रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक
31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक
एकादशी
गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा
अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार
परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार
प्रदोष
शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)
रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)
अमावस्या
19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।
पूर्णिमा
सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻मेष - पॉजिटिव - आज आप अपनी रोजमर्रा की व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय सुकून और मौजमस्ती के लिए भी निकालेंगे। मित्रों व रिश्तेदारों के साथ समय व्यतीत होगा। घर की साज-सज्जा संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव - विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई से विमुख हो सकते हैं। बाहरी गतिविधियों में उनका ज्यादा ध्यान रहेगा। कुछ लोग आपको भावनात्मक रूप से कमजोर करने के लिए अफवाह फैलाएंगे। ऐसे लोगों से सावधान रहना जरूरी है।
व्यवसाय - दिन की शुरुआत से ही अपने महत्वपूर्ण काम निपटाने शुरू कर दें। क्योंकि दोपहर बाद लाभदायक परिस्थितियां बन रही है। रियल स्टेट से जुड़े लोगों की आज फायदेमंद डील हो सकती हैं।
लव - जीवन साथी के साथ किसी तरह का मतभेद हो सकता है। समय रहते आपस में बैठकर इन्हें सुलझा ले। नहीं तो घर की बातें बाहर निकल सकती हैं।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु खान-पान के प्रति लापरवाही ना बरतें।
भाग्यशाली रंग - पीला, भाग्यशाली अंक - 1
वृष - पॉजिटिव- घर में खास मेहमानों के आने की वजह से काफी व्यस्तता रहेगी। आप अपने व्यक्तित्व व व्यवहार को निखारने के लिए कुछ खास नियम बनाएंगे। संतान की तरफ से भी किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती हैं।
नेगेटिव - आपके प्रतिद्वंदी जलन की भावना से झूठा आरोप वगैराह लगा सकते हैं। जिसकी वजह से अपमान की स्थिति बन सकती हैं। परंतु अपने गुस्से व आवेग पर कंट्रोल रखें। इससे हालात और बिगड़ेंगे।
व्यवसाय - दिन की शुरुआत में काफी भाग-दौड़ रहेगी। परंतु दोपहर बाद अचानक ही किसी की सहायता से काम बनने शुरू हो जाएंगे। नौकरी में पेपर संबंधी कार्यों को सावधानीपूर्वक करें।
लव - पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। तथा पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा।
स्वास्थ्य - अत्यधिक व्यस्तता की वजह से थकान महसूस होगी। अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग रखें।
भाग्यशाली रंग - आसमानी, भाग्यशाली अंक - 5
मिथुन - पॉजिटिव - आज आपका अधिकतर समय बच्चों की परेशानियों को समझने और सुलझाने में ही व्यतीत होगा। घर के वातावरण को सामान्य बनाने के लिए कुछ मनोरंजन व आमोद-प्रमोद संबंधी कार्यों में खर्चा भी होगा।
नेगेटिव - सुबह-सुबह ही नजदीकी रिश्तेदार के साथ किसी प्रकार की कहासुनी होने की संभावना है। अपने गुस्से पर काबू रखें। शांति पूर्वक तरीके से समस्याओं को सुलझाएं। दोपहर बाद परिस्थितियां सामान्य हो जाएंगी।
व्यवसाय - व्यवसायिक स्थल पर किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप आपके कर्मचारियों के बीच फूट डाल सकता है। इसलिए अपने काम के प्रति अधिक सजग रहें। और स्वयं ही सारे निर्णय लें। नौकरी पेशा व्यक्ति भी ध्यान रखें कि किसी प्रकार की पॉलिटिक्स होने की संभावना है।
लव - आपका परिवार के प्रति बहुत अधिक समर्पित होना घर में सुकून भरा माहौल बनाकर रखेगा। तथा परिवारजनों के बीच अच्छा तालमेल रहेगा।
स्वास्थ्य - जोड़ों से संबंधित किसी प्रकार का दर्द उठ सकता है। गैस व बादी वाली चीजों का सेवन ना करें।
भाग्यशाली रंग - नीला, भाग्यशाली अंक- 6
कर्क - पॉजिटिव- कुछ नजदीकी लोगों के साथ मेल मिलाप के बेहतर परिणाम सामने आएंगे। कुछ लाभदायक परिस्थितियां भी बनेगी। सामाजिक स्तर पर आपको एक नई पहचान हासिल होगी। जिसकी वजह से प्रफुल्लता और ऊर्जा बनी रहेगी।
नेगेटिव - अपनी उपलब्धियों का ज्यादा दिखावा ना करें। इससे प्रतिनिधियों में जलन की भावना आएगी। जोकि आपको नुकसान देा सकती हैं। आर्थिक निवेश संबंधी कार्यों को अधिक ध्यान पूर्वक करने की आवश्यकता है।
व्यवसाय - वर्तमान वातावरण की वजह से कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता है। परंतु अभी भी आपको अपनी मेहनत के उचित रिजल्ट ही प्राप्त होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति भी अपने टारगेट को समय पर पूरा करने से राहत महसूस करेंगे।
लव- जीवनसाथी की अस्वस्थता के कारण आपका घर के कार्यों में अपना सहयोग देना संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा। प्रेम संबंधों में भी और अधिक नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ थकान महसूस हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9
सिंह - पॉजिटिव- आज आप पूरी ऊर्जा के साथ अपने कार्यों को निपटाएंगे। आपके विनम्र स्वभाव की वजह से घर तथा आसपास के वातावरण में आपकी तारीफ होगी। साथ ही पड़ोसियों के साथ कोई पुराना मसला भी हल होगा।
नेगेटिव- कभी-कभी ऐसा लगेगा कि आपके स्वभाव की वजह से लोग आपको यूज कर रहे हैं। और इसकी वजह से आप अपने आत्मबल को भी कमजोर महसूस करेंगे। परंतु ध्यान रखें कि यह सिर्फ आपका वहम ही है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आज बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है। इसलिए हिम्मत बनाकर रखें। साझेदारी के व्यवसाय में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है। दूसरों की बातों में ना आएं।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। परंतु प्रेम संबंध में किसी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न होने से अलगाव आने की संभावना है।
स्वास्थ्य- बदलते वातावरण का नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए किसी प्रकार की लापरवाही ना करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3
कन्या - पॉजिटिव- किसी रिश्तेदार को उसकी जरूरत के समय आप पूरी तरह उसका सहयोग करेंगे। इससे आपको भी हार्दिक खुशी प्राप्त होगी और संबंध भी मजबूत होंगे। बच्चों की भी किसी समस्या का समाधान मिलने से राहत मिलेगी।
नेगेटिव- कई बार आप काल्पनिक योजनाएं बना लेते हैं। आपके काफी बनते काम बिगड़ भी जाते हैं। इसलिए हकीकत का सामना करें। तथा परिवार में अधिक हस्तक्षेप ना रखें।
व्यवसाय- आज मेहनत के विपरीत लाभ कम ही प्राप्त होगा। अपनी कार्यप्रणाली व्यवस्था में किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह अवश्य ले। नौकरी पेशा व्यक्ति अपनी फाइलें व दस्तावेज वगैराह संभालकर रखें। उनका दुरुपयोग होने की संभावना है।
लव- घर के सभी सदस्यों को अपने मन मुताबिक काम करने की कुछ आजादी दे। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आपके पारिवारिक संबंध भी मजबूत होंगे।
स्वास्थ्य- छाती से संबंधित किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो सकती है। अत्यधिक सावधानी बरतनी की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8
तुला - पॉजिटिव- समय धर्म-कर्म और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा। अज्ञात विद्याओं के प्रति भी रुचि जाग्रत होगी। आपकी तरक्की के लिए भी कुछ नए मार्ग प्रशस्त होने जा रहे हैं।
नेगेटिव- किसी भी अनजान व्यक्ति पर अधिक विश्वास ना करें। किसी वस्तु के चोरी होने या खोने की संभावना है। अपनी चीजों की संभाल खुद ही करना आवश्यक है।
व्यवसाय- आपके संपर्क सूत्रों से लाभदायक अनुबंध मिलने के योग बन रहे हैं। समय का भरपूर सदुपयोग करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी कोई गोपनीय योजना बाहर उजागर हो सकती है।
लव- पति-पत्नी के बीच भावनात्मक संबंध मजबूत होगी। साथ ही प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- शारीरिक थकान की वजह से कुछ कमजोरी महसूस होगी। समय-समय पर आराम भी लेने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8
वृश्चिक - पॉजिटिव- कुछ समय से चल रही आपकी मेहनत और लगन के अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होने वाले हैं। इसलिए अपने काम पर ध्यान केंद्रित रखें। घर में कोई धार्मिक कार्य भी संपन्न हो सकता है।
नेगेटिव- पुश्तैनी जायदाद से संबंधित कार्यों में कुछ विलंब उत्पन्न हो सकता है। परंतु काम शांतिपूर्ण तरीके से निपट जाएगा। ध्यान रखें कि किसी पुरानी नकारात्मक बात की वजह से तनाव ना उत्पन्न हो।
व्यवसाय- पब्लिक डीलिंग और मीडिया से संबंधित कार्यों पर बहुत अधिक ध्यान दें। इनमें आज अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। नौकरी पेशा लोगों के लिए भी ऑफिस का माहौल पॉजिटिव रहेगा।
लव- जीवन साथी के साथ समय मनोरंजन और शॉपिंग आदि में व्यतीत होगा। इससे आपसी संबंध और अधिक खुशनुमा बनेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु बाहरी वातावरण से अपना बचाव अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 3
धनु - पॉजिटिव - आज डेली रूटीन के कार्यों से हटकर अपना समय आत्मनिरीक्षण में व्यतीत करें। इससे आपके कई उलझे हुए काम को व्यवस्थित करने का समय प्राप्त होगा। साथ ही किसी असंभव कार्य की भी रूपरेखा तैयार होगी।
नेगेटिव - ध्यान रखें कि आपके अहम की वजह से भाइयों के साथ किसी प्रकार का वाद-विवाद हो सकता है। हर समस्या का अपनी व्यवहार कुशलता द्वारा ही समाधान करें। पैसे का लेनदेन करते समय भी सावधानी रखना आवश्यक है।
व्यवसाय - किसी भी प्रकार की पार्टनरशिप को आज स्थगित कर दें। इस पर कुछ समय बाद ही विचार करें। साथ ही अगर कोई यात्रा करते हैं तो उसका कोई शुभ रिजल्ट प्राप्त नहीं होगा।
लव - पति-पत्नी के बीच इगो संबंधी कोई टकराव उत्पन्न हो सकता है। थोड़ी सी समझदारी से संबंध मधुर हो जाएंगे।
स्वास्थ्य- मौसमी बुखार आदि रह सकता है। लापरवाही ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- ओरेंज, भाग्यशाली अंक- 9
मकर - पॉजिटिव - अगर कोई स्थान परिवर्तन संबंधी योजना बन रही है तो आज उस पर गंभीरता से विचार करें। ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। आय और व्यय में समानता बनी रहेगी। किसी धार्मिक स्थल पर भी जाने का प्रोग्राम बनेगा।
नेगेटिव - दूसरों पर ज्यादा डिसिप्लिन ना रख कर अपने व्यवहार में लचीलापन लाएं। इससे आप के संबंध खराब नहीं होंगे। साथ ही बहुत अधिक सोचने की अपेक्षा अपनी योजनाओं को क्रियान्वित भी करने में समय लगाएं।
व्यवसाय - व्यवसायिक गतिविधियां बेहतर होंगी। साथ ही वित्तीय मामलों में भी सुधार होगा। नौकरी संबंधित कार्यों में हालात सामान्य रहेंगे। अभी कोई बेहतरीन स्थितियां नहीं बन रही है।
लव - जीवन साथी की सलाह और सहयोग आप के मनोबल को मजबूत बनाएगा। प्रेम संबंधों को भी पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। अपनी दिनचर्या और खानपान को पूरी तरह व्यवस्थित रखें
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
कुंभ - पॉजिटिव- अगर कोर्ट संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है तो उसका फैसला आपके पक्ष में होने की संभावना है। इसलिए अपने पक्षों को मजबूत करके रखें। किसी पुराने दोस्त के मिलने से पुरानी स्मृतियां ताजा होगी।
नेगेटिव- ध्यान रखें किसी पड़ोसी या बाहरी व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की कहासुनी हो सकती है। बेहतर होगा कि आज अपना अधिकतर समय काम पर और घर पर ही व्यतीत करें। संतान से संबंधित भी किसी प्रकार की चिंता रह सकती है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र पर पूरी गंभीरता से ध्यान एकाग्र करें। क्योंकि किसी प्रकार के नुकसान की संभावना बन रही है। नौकरी सेवारत व्यक्तियों को अपना काम बेहतरीन तरीके से पूरा करने से प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
लव- जीवन साथी के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। विवाहेत्तर संबंधों से बचें। इसका नकारात्मक प्रभाव आपके पारिवारिक जीवन पर पड़ सकता है।
स्वास्थ्य- उमस भरी गर्मी की वजह से पेट संबंधी कोई परेशानी महसूस होगी। बाहर के खाने-पीने की चीजों से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5
मीन - पॉजिटिव- आज आप दूरदराज के संबंधियों व मित्रों से संबंध स्थापित करेंगे। इससे आपसी प्यार और बढ़ेगा। पूरे संपर्क आपके लिए फायदेमंद भी साबित होंगे। इस समय ग्रह गोचर और भाग्य आपके पक्ष में है। अपनी ऊर्जा का भरपूर उपयोग करें।
नेगेटिव- परंतु दूसरों के काम में अपना हस्तक्षेप ना रखें। और ना ही बिन मांगे सलाह दें। इसका नकारात्मक प्रभाव आपको ही मिलेगा। अपनी गुस्से और जल्दबाजी पर भी अंकुश लगाकर रखें।
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टिकोण से समय अभी ज्यादा लाभदायक तो नहीं है परंतु फिर भी गतिविधियों में कुछ सुधार अवश्य आएगा। आय के स्रोत भी बनेंगे परंतु मंद गति से। इस समय धैर्य बनाकर रखना अति आवश्यक है।
लव- विवाहित जीवन सुखमय रहेगा। कोई पारिवारिक महत्वपूर्ण काम आपके मार्ग दर्शन में संपन्न होगा।
स्वास्थ्य- थोड़ा बहुत तनाव रह सकता है। परंतु स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। मेडिटेशन में भी कुछ समय व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 2
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।
आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31
शुभ अंक : 4, 8 ,18 , 22, 45, 57
शुभ वर्ष : 2021, 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।
नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।
सोमवार, 3 अगस्त 2020
आज का पंचांग तथा राशिफल 3 अगस्त 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 03 अगस्त 2020*
⛅ *दिन - सोमवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - श्रावण*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - पूर्णिमा रात्रि 09:28 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा सुबह 07:19 तक तत्पश्चात श्रवण*
⛅ *योग - प्रीति सुबह 06:40 तक तत्पश्चात आयुष्मान्*
⛅ *राहुकाल - सुबह 07:40 से सुबह 09:18 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:14*
⛅ *सूर्यास्त - 19:15*
(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय अलग अलग क्षेत्रो के लिए अलग अलग होता है)
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा, श्रावणी पूर्णिमा, नारियली पूर्णिमा, रक्षाबंधन, हयग्रीव जयंती, संस्कृत दिवस*
💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *राखी बांधने का शुभ मुहूर्त* 🌷
👉🏻 *रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 03 अगस्त 2020 सोमवार को है।*
➡ *मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन के दिन अपराह्न का समय रक्षाबंधन के लिये अधिक उपयुक्त माना जाता है जो कि हिन्दू समय गणना के अनुसार दोपहर के बाद का समय है।*
💥 *विशेष - भद्र काल के दौरान राखी बांधना अशुभ माना जाता है*
👉🏻 *इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा काल सुबह 09:29 तक रहेगा ।*
👉🏻 *राखी बांधने का समय सुबह 09:30 से रहेगा ।*
👉🏻 *अपराह्न मुहूर्त दोपहर 02:02 से शाम 4:37 तक*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *लक्ष्मी पूजन तिथि* 🌷
🙏🏻 *स्कंद पुराण में लिखा है पौष मास की शुक्ल पक्ष की दसमी तिथि, चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की और सावन महिने की पूनम (श्रावणी पूनम- 03 अगस्त 2020 सोमवार) ये दिन लक्ष्मी पूजा के खास बताये गये हैं | इन दिनों में अगर कोई आर्थिक कष्ट से जूझ रहा है | पैसों की बहुत तंगी है घर में तो 12 मंत्र लक्ष्मी माता के बोलकर, शांत बैठकर मानसिक पूजा करें और उनको नमन करें तो उसको भगवती लक्ष्मी की प्राप्त होती है, लाभ होता है, घर में लक्ष्मी स्थायी हो जाती है | उसके घर से आर्थिक समस्याएं धीरे धीरे किनारा करती हैं | बारह मंत्र इसप्रकार हैं –*
🌷 *ॐ ऐश्वर्यै नम:*
🌷 *ॐ कमलायै नम:*
🌷 *ॐ लक्ष्मयै नम:*
🌷 *ॐ चलायै नम:*
🌷 *ॐ भुत्यै नम:*
🌷 *ॐ हरिप्रियायै नम:*
🌷 *ॐ पद्मायै नम:*
🌷 *ॐ पद्माल्यायै नम:*
🌷 *ॐ संपत्यै नम:*
🌷 *ॐ ऊच्चयै नम:*
🌷 *ॐ श्रीयै नम:*
🌷 *ॐ पद्मधारिन्यै नम:*
🙏🏻 *सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्ति प्रदायिनि | मंत्रपूर्ते सदा देवि महालक्ष्मी नमोस्तुते ||*
*द्वादश एतानि नामानि लक्ष्मी संपूज्यय पठेत | स्थिरा लक्ष्मीर्भवेतस्य पुत्रदाराबिभिस: ||*
🙏🏻 *उसके घर में लक्ष्मी स्थिर हो जाती है | जो इन बारह नामों को इन दिनों में पठन करता है |*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *विद्यार्थी विशेष* 🌷
👧🏻 *विद्यार्थी पढ़ने में ज्यादा कमजोर हो तो –विद्यार्थी को सारस्वत मंत्र तो बापूजी देते ही है |*
➡ *पर समझो कोई बच्चा कमजोर है ज्यादा... पढ़ नहीं सकता तो उसको सिखा दें ॐ हयग्रीवाय नम : ॐ हयग्रीवाय नम : ॐ हयग्रीवाय नम : ॐ हयग्रीवाय नम :अपने आराध्य को स्मरण करके जप करें |*
🙏🏻 *भगवान विष्णु के चौबीस अवतार थे उसमे हयग्रीव अवतार हैं | ये अग्निपुराण में अग्निदेव वशिष्ठ से कहते हैं |*
💥 *विशेष - 03 अगस्त 2020 सोमवार को हयग्रीव जयंती हैं ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *रक्षाबंधनः संकल्पशक्ति का प्रतीक* 🌷
🙏🏻 *रक्षाबंधन के दिन बहन भैया के ललाट पर तिलक-अक्षत लगाकर संकल्प करती है कि 'मेरा भाई भगवत्प्रेमी बने। जैसे शिवजी त्रिलोचन हैं, ज्ञानस्वरूप हैं, वैसे ही मेरे भाई में भी विवेक-वैराग्य बढ़े, मोक्ष का ज्ञान, मोक्षमय प्रेमस्वरूप ईश्वर का प्रकाश आये। मेरा भाई धीर-गम्भीर हो। मेरे भैया की सूझबूझ, यश, कीर्ति और ओज-तेज अक्षुण्ण रहे।' भाई सोचे कि 'हमारी बहन भी चरित्रप्रेमी, भगवत्प्रेमी बने।'*
🙏🏻 *इस पर्व पर धारण किया हुआ रक्षासूत्र सम्पूर्ण रोगों तथा अशुभ कार्यों का विनाशक है। इसे वर्ष में एक बार धारण करने से वर्ष भर मनुष्य रक्षित हो जाता है। (भविष्य पुराण)*
🙏🏻 *रक्षाबंधन के पर्व पर बहन भाई को आयु, आरोग्य पुष्टि की बुद्धि की भावना से राखी बाँधती है। अपना उद्देश्य ऊँचा बनाने का संकल्प लेकर ब्राह्मण लोग जनेऊ बदलते हैं।*
🙏🏻 *समुद्र का तूफानी स्वभाव श्रावणी पूनम के बाद शांत होने लगता है। इससे जो समुद्री व्यापार करते हैं, वे नारियल फोड़ते हैं।
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~*
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक
4 अगस्त
रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक
31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक
एकादशी
गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा
अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार
परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार
प्रदोष
शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)
रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)
अमावस्या
19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।
पूर्णिमा
सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत
मेष - पॉजिटिव - आज रिश्तेदारों या पड़ोसियों के साथ किसी गंभीर विषय पर चर्चा होगी। आपके द्वारा रखा गया मजबूत पक्ष आपके मान-सम्मान में वृद्धि करेगा। कहीं फंसा हुआ पैसा भी आज मिलने की संभावना है। इसलिए उसे वसूल करने में अपना समय लगाएं।
नेगेटिव - विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई के प्रति अधिक ध्यान केंद्रित करें क्योंकि आजकल लापरवाही की वजह से पढ़ाई पिछड़ रही है। किसी अनजान व्यक्ति पर अधिक विश्वास करना आपको नुकसान दे सकता है, इसलिए सावधान रहें।
व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी। परंतु जल्दबाजी की बजाय गंभीरता और सावधानी पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है क्योंकि छोटी सी भी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। नौकरी पेशा व्यक्ति भी अपने कार्यों को पूरी लगन से करें।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। घर के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निभाएंगे।
स्वास्थ्य- गला खराब होने की वजह से कुछ बुखार जैसी फीलिंग हो सकती हैं। लापरवाही ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3
वृष - पॉजिटिव- आज का ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। सभी काम सुचारू रूप से बनते जाएंगे। जिससे मन में सुकून रहेगा। आज मेलजोल बढ़ाने में समय व्यतीत करें। यह संपर्क आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।
नेगेटिव- कुछ लोग जलन की भावना से आपकी पीठ पीछे आपकी आलोचना कर सकते हैं। परंतु फिक्र ना करें। आपके मान-सम्मान पर इसका कोई असर नहीं होगा। घर के किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य की वजह से चिंता उत्पन्न हो सकती है।
व्यवसाय- अधिकतर समय बाहरी गतिविधियों और मार्केटिंग संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा। परंतु कार्य क्षेत्र में भी ध्यान रखना आवश्यक है। किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेना भी उचित रहेगा।
लव- संतान को कोई उपलब्धि प्राप्त होने से घर में खुशी का वातावरण रहेगा। पति-पत्नी के संबंधों में भी नजदीकियां रहेंगी।
स्वास्थ्य- वंशानुगत रोग से संबंधित दिक्कत उत्पन्न हो सकती है। व्यवस्थित दिनचर्या और खानपान का अधिक ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8
मिथुन - पॉजिटिव- आजकल आप रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर कुछ नई बातें सीखने में समय व्यतीत कर रहे हैं। आज भी ऐसी ही कोई उपलब्धि हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा। सामाजिक सेवा संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- कोई अशुभ समाचार मिल सकता है जिसकी वजह से कुछ समय के लिए नकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे। लेकिन जल्दी ही आप इस पर काबू पा लेंगे। पुनः अपनी ऊर्जा एकत्रित करके अपने लक्ष्य की प्राप्ति में लग जाएंगे।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ की अपेक्षा मेहनत की अधिकता रहेगी। आर्थिक स्थिति भी सामान्य ही रहेगी। परंतु फिर भी आप पूरी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ काम करेंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों के उच्चाधिकारियों से संबंध मजबूत होंगे।
लव- विवाहित जीवन सुखमय रहेगा। परंतु प्रेम संबंधों के मामले में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकते हैं। अपने पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करें।
स्वास्थ्य- काम और थकान की अधिकता की वजह से सिरदर्द जैसी समस्या रह सकती है। समय-समय पर आराम लेना भी आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8
कर्क - पॉजिटिव- धर्म-कर्म और अध्यात्म के प्रति रुचि रहेगी। खर्चों की अधिकता रहेगी। परंतु साथ ही साथ आय के साधन भी बढ़ेंगे। इसलिए दिक्कत महसूस नहीं होगी। संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा।
नेगेटिव- पर्सनल लाइफ से संबंधित किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से परहेज करें। इसका नकारात्मक प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर पड़ सकता है। साथ ही अपनी शंकालु प्रवृत्ति जैसे स्वभाव को भी संयमित रखें।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में अचानक ही कोई नया ऑर्डर मिलने से अतिरिक्त आय की भी परिस्थितियां बनेंगी। और साथ ही दैनिक कार्य भी सुचारू रूप से चलते रहेंगे। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को मन मुताबिक कोई उपलब्धि प्राप्त हो सकती हैं।
लव- आर्थिक समस्याओं को लेकर जीवन साथी के साथ कुछ बहस हो सकती हैं। परंतु आपसी विचार-विमर्श से इसे आसानी से सुलझाया जा सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी प्रकार की भी चिंता ना करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3
सिंह - पॉजिटिव- आपकी किसी छिपी हुई प्रतिभा को पहचान मिलेगी। जिससे आपके अंदर खोया हुआ आत्मविश्वास पुनः जाग्रत होगा। व्यस्ततम दिनचर्या में से अपने मित्रों व परिवार के लिए भी समय अवश्य निकालें।
नेगेटिव- परंतु ध्यान रखिए कि बहुत अधिक जल्दबाजी और भावुकता की वजह से धोखा मिल सकता है। साथ ही कोई लक्ष्य भी हाथ से निकलने की संभावना है।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर आप अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह करेंगे। परंतु अपने उसूलों पर बहुत अधिक ना टिके रहे। लचीलापन लाना भी आवश्यक है। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भी ऑफिस का माहौल अनुकूल रहेगा।
लव- घर में कुछ सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत रहेगी। पति-पत्नी दोनों मिलकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह अच्छी तरह करेंगे।
स्वास्थ्य- आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु फिर भी अपनी दिनचर्या व खान-पान को व्यवस्थित रखना ही उचित है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3
कन्या - पॉजिटिव- इस समय ग्रह गोचर और भाग्य आपके पक्ष में हैं। इनका भरपूर सम्मान करें। विशिष्ट व्यक्तियों का सहयोग आपके लिए कुछ लाभदायक परिस्थितियां प्रदान करेगा। इसलिए अपने कार्यों के प्रति पूरी निष्ठा से समर्पित रहे।
नेगेटिव- किसी भी मेलजोल या मीटिंग संबंधी कार्य में बातचीत करने से पहले रूपरेखा अवश्य बनाएं। क्योंकि मुंह से निकली कोई नकारात्मक बात आपके लिए पछतावा पैदा कर सकती हैं। साथ ही किसी से उधार पैसा ना लें। आपके मान - सम्मान को हानि पहुंचने की आशंका है।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में आज व्यस्तता वाला दिन है। सारा दिन मीटिंग और कार्य संबंधी रूपरेखा बनाने में ही व्यतीत होगा। नौकरी पेशा लोग फाइनेंस से जुड़े मामलों को अधिक सावधानी से करें।
लव- दिनभर की भागदौड़ के बाद कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन व हास्य-परिहास में भी व्यतीत होगा। जिससे आप थकान को भूलकर पुनः ऊर्जावान महसूस करेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग रखने के लिए योगा आदि पर भी ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 6
तुला - पॉजिटिव- विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर एकाग्र चित्त होकर ध्यान देंगे। आपका उदारवादी व सहायक दृष्टिकोण सामाजिक कार्यों में एक बेहतरीन मिसाल की तरह सामने आएगा। परिवारिक जिम्मेदारियों में भी आपका पूरा सहयोग रहेगा।
नेगेटिव- अचानक ही कोई महत्वपूर्ण काम बनते - बनते रुक जाने से आत्मबल व कार्य क्षमता में कमी आ सकती है। किसी भी प्रकार का धन संबंधी लेनदेन आज स्थगित रखें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आज कोई भी नया काम ना शुरू करें। क्योंकि किसी प्रकार के नुकसान होने की संभावना लग रही है। आर्थिक स्थिति भी कमजोर रहेगी। नौकरी सेवारत व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम देंगे।
लव- वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। परंतु किसी बाहरी व्यक्ति की वजह से दिक्कत उत्पन्न हो सकती है। प्रेम संबंधों में भी नजदीकिया आएंगी।
हेल्थ- गिरने से या किसी वस्तु से चोट लगने की संभावना है। थोड़ा संभलकर चलने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 5
वृश्चिक - पॉजिटिव- घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने जैसी योजना बनेगी। तथा खुशी भरा वातावरण रहेगा। घर के सभी सदस्य अपने-अपने कार्यों के प्रति पूरी तरह समर्पित रहेंगे। बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त होगा।
नेगेटिव- कोई नकारात्मक बात अचानक उठने से तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। कोशिश करके इन बातों को अपने ऊपर हावी ना होने दें। और परिस्थितियों को संभालने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां पूर्ववत ही रहेंगी। कार्यक्षेत्र में अपने स्वभाव को बहुत अधिक सहज बनाकर रखें। क्रोध की वजह से बनते काम बिगड़ सकते हैं। ऐसी ही सावधानी नौकरीपेशा लोगों को भी बरतने की आवश्यकता है।
लव- वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों को भी पारिवारिक स्वीकृति प्राप्त होगी।
स्वास्थ्य- अपना रूटीन चेकअप करवा ले। रक्त संबंधी कोई दिक्कत हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 2
धनु - पॉजिटिव- बहुत समय बाद घर में मेहमानों के आगमन से सभी को प्रसन्नता रहेगी। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों का मान-सम्मान संबंधी ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी है। साथ ही कोई पारिवारिक मसला भी हल होगा।
नेगेटिव- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से मेलजोल ना रखें। उनकी वजह से आपकी इज्जत पर भी धब्बा लग सकता है। आर्थिक निवेश संबंधी मामलों में भी बहुत अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है।
व्यवसाय- पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में सहयोगी के साथ पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है। जरा सी लापरवाही से मन खराब हो सकते हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं।
लव- पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा। घर के सदस्यों के मामले में अधिक हस्तक्षेप ना करें। तथा सबको अपने मन मुताबिक कार्य करने दें।
स्वास्थ्य- पेट व लीवर संबंधी कोई परेशानी महसूस कर सकते हैं। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1
मकर - पॉजिटिव- धर्म-कर्म तथा समाजसेवी संस्थाओं के साथ धार्मिक कार्य में समय व्यतीत होगा। संतान की तरफ से भी किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। आज धन के निवेश संबंधी योजनाओं पर भी ध्यान केंद्रित रखें।
नेगेटिव- आपकी किसी जिद की वजह से मामा पक्ष के साथ किसी प्रकार के संबंधों में खटास आ सकती है। किसी भी काम को करने से पहले घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह अवश्य ले। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
व्यवसाय- आज कार्य क्षेत्र में की गई मेहनत के बहुत ही बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे। व्यवसाय की स्थिति मजबूत बनेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों से किसी प्रकार के पेपर वर्क में गलती हो सकती है, सावधान रहें।
लव- रिश्तेदारों के साथ हुए वाद-विवाद को घर पर हावी ना होने दें। इससे पारिवारिक वातावरण में नकारात्मकता नहीं आएगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। किसी प्रकार की भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5
कुंभ - पॉजिटिव- अपनी कार्यक्षमता पर पूर्ण विश्वास रखकर अपनी योजनाओं को कार्य रूप दें, सफलता प्राप्त होगी। साथ ही व्यवस्था के बावजूद आप अपने घर-परिवार की खुशियों के लिए भी समय अवश्य निकालें।
नेगेटिव- बच्चों पर अधिक अधिकार जमाने की अपेक्षा उनके साथ दोस्ताना व्यवहार करें। क्योंकि डांट-फटकार से उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है तथा हीनता की भावना भी आ सकती हैं। दोस्तों के साथ समय व्यर्थ ना करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में अभी कुछ नया करने की अपेक्षा वर्तमान गतिविधियों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखें। क्योंकि ग्रह गोचर और परिस्थितियां अभी ज्यादा अनुकूल नहीं है। परंतु फिर भी कोई रुका हुआ काम अचानक से ही बन जाएगा।
लव- पारिवारिक व्यक्तियों को भी कुछ प्राइवेसी दें। इससे पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। अविवाहितों के लिए कोई खुशखबरी मिलने के योग बन रहे हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। डायबिटिक व्यक्ति अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
मीन - पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही बहुत अधिक व्यस्तता के कारण आज समय मनोरंजन व सुख-सुविधाओं संबंधी कार्य में व्यतीत होगा। जिससे आप दोबारा अपने अंदर ऊर्जा और स्फूर्ति महसूस करेंगे। तथा कुछ घर की भी कुछ देखरेख में समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- अकारण ही आपका कोई झूठ पकड़े जाने से आपकी साख को हानि पहुंच सकती हैं। इसलिए कोई भी वार्तालाप करते समय इस बात का ध्यान रखें। विद्यार्थियों का भी दोस्तों के साथ अधिक समय व्यतीत करने के कारण पढ़ाई में व्यवधान आएगा।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार का पेपर वर्क या आर्डर पूरा करते समय पूरी तरह जांच-पड़ताल कर लें। किसी भी प्रकार की लापरवाही से नुकसान हो सकता है। लाभदायक गतिविधियां अभी मंद ही रहेंगी।
लव- जीवन साथी के साथ संबंध रोमांटिक रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएगी।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम व गर्मी की वजह से घबराहट तथा कमजोरी महसूस हो सकती है। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 9
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।
आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,
शुभ वर्ष : 2028 , 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है।
दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...