मंगलवार, 4 अगस्त 2020

रामजन्म भूमि पूजन के कार्यक्रम पर होगा भव्य कार्यक्रम


मुजफ्फरनगर। अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। आज अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें 5 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई बैठक को संबोधित करते हुए सुशील कुमार ने कहा कि 5 अगस्त 2020 के दिन है जिसका इंतजार प्रत्येक हिंदू 500 सालों से करता रहा है अखिल भारत हिंदू महासभा श्री राम जन्म भूमि का मुकदमा 1949 से अदालत में लड़ रही थी अंत में विजय प्राप्त की। जिस कारण आज वह दिन आया है जिसका इंतजार हम सब कर रहे थे आज अखिल भारत हिंदू महासभा को गर्व महसूस हो रहा है कि जिस का बीड़ा उठाया था वह पूरा होने जा रहा है अखिल भारत हिंदू महासभा के महंत दिग्विजय नाथ महंत अवैद्यनाथ सहित अनेक हिंदू वीरों ने राम जन्मभूमि के लिए अपना बलिदान दिया प्रदेश कार्यालय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश कार्यालय को 501 दीपक से सजाया जाएगा आतिशबाजी पुष्प वर्षा से ही आने वाले अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जाएगा तथा हिंदू महासभा के लिए बाजार में भगवा ध्वज एवं मिठाई वितरित करेंगे बैठक में मुख्य रूप से मंडल प्रभारी अनिल कुमार राणा, जिला प्रभारी सचिन, जिला उपाध्यक्ष नगर प्रभारी अमित कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष श्रेया सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनीता, जिला उपाध्यक्ष संगीता सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संगीता देवी, कथा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश एडवोकेट विनोद वर्मा, प्रदेश महासचिव सुरेंद्र मित्तल सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...