मंगलवार, 4 अगस्त 2020

पालिका अध्यक्ष ने शुकतीर्थ में की पूजा


मुजफ्फरनगर। नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने भागवत पीठ शुकदेव आश्रम में अक्षय वट और श्री शुकदेव मंदिर में पूजन किया। उन्होंने आश्रम के प्राचीन द्वार पर कोरोना आपदा में निरंतर संचालित अन्न क्षेत्र में साधु महिलाओं को गेरुवा धोती आदि जीवनपयोगी सामग्री वितरित की। अन्य सभी साधुओं और जरूरतमंद को साबुन आदि सामग्री भेंट की। आंदोलनकारी मास्टर विजय सिंह, इंजीनियर अशोक अग्रवाल, अरुण धीमान आदि साथ रहे। चेयरमैन दम्पति को पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने शुकतीर्थ साहित्य एवं प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया। पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा कि शुकतीर्थ भारत का पौराणिक तीर्थ है। धार्मिक नगरी का विकास होने पर तीर्थ में देश के श्रद्धालुओं और भागवत भक्तों के आने की तादाद बढ़ेगी। वीतराग स्वामी कल्याणदेव के तप, त्याग और निष्काम सेवा से शुकतीर्थ देश-दुनिया में प्रसिद्ध हो गया है। आचार्य रामस्नेही, स्वामी भरतदेव, विजय शर्मा, राजू उपाध्याय, अरुण आदि मौजूद रहे।


---------------------------------


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...