मंगलवार, 4 अगस्त 2020

सहारनपुर का लाल नक्सली हमले में शहीद

सहारनपुर। नक्सलियों से लोहा लेते हुए सरसावा क्षेत्र का एक लाल पश्चिम बंगाल में शहीद हो गया। बेटे के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार सहारनपुर में गांव सैदपुर के चंद्र किरण सैनी का बेटा अनुज सैनी (31 वर्ष) बीएसएफ में कांस्टेबल था। अनुज वर्तमान में पश्चिम बंगाल के किशनगंज में तैनात थे। 


 परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे बीएसएफ यूनिट से उनके पास फोन आया कि सोमवार रात्रि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में अनुज सैनी और एक अफसर शहीद हो गए हैं। बेटे की शहादत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।  पिता ने बताया कि अनुज की पत्नी और बच्चे सभी उनके पास सरसावा में रहते हैं। वहीं अनुज की पत्नी रेनू का रो रो-कर बुरा हाल है, जबकि उसकी दो पुत्रियां तीन वर्षीय ओमनी और मात्र 11 माह की कृति को मालूम भी नहीं कि उनके सिर से पिता का साया उठ चुका है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...