मंगलवार, 4 अगस्त 2020

दिन निकलते ही दो गुटों में खूनी संघर्ष व फायरिंग

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव हैबतपुर में आज सुबह गोबर डालने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान पथराव में कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर थाना चरथावल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस संबंध में 4 लोगों को हिरासत में लिया। 


पुलिस के मुताबिक चरथावल थाना क्षेत्र के गांव हैबतपुर में आज सुबह गोबर डालने को लेकर दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव किया गया जिसमें कई लोगों के घायल होने का समाचार है। बताया जा रहा है कि घायलों में दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।


घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सूबे सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण में किया। पुलिस द्वारा इस संबंध में 4 लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...