मंगलवार, 4 अगस्त 2020

मंदिर के शिलान्यास को लेकर हाई अलर्ट पर शहर डीएम और एसएसपी ने किया  निरीक्षण 


 मुजफ्फरनगर। प्रदेश शासन के निर्देश पर अयोध्या में राम मंदिर के कल होने वाले शिलान्यास के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश पर आज शहर में पुलिस अलर्ट रही। जिलाधिकारी  सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव  द्वारा जनपद में साम्प्रदायिक सुरक्षा परखने हेतु विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया।
 अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के मद्देनजर वेस्ट यूपी समेत शहर में भी पुलिस को अलर्ट किया गया है। इसके चलते  सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद को चार सुपर जोन व 20 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी प्वाइंटस पर नियुक्त पुलिस बल को जाम की स्थिति न उत्पन्न होने देने तथा बैरियर लगा कर सघन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
 इसे लेकर एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियोंध्थाना प्रभारियों को पूर्व में ही ब्रीफ किया जा चुका है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहे, असमाजिक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करें,दंगा-उपकरणों को साथ रखे तथा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखे। आज डीएम और एसएसपी ने स्वयं शहर की सडकों पर आकर वहां पुलिस की व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही डाॅग स्वैयड के साथ पुलिस आज शिवचैक समेत शहर में तमाम भीड भाड वाले स्थानों पर चैकिंग अभियान में जुटी रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...