मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोक दल जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व दिए गए धरनो के फल स्वरुप आज एक मीटिंग जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान व अभिभावकों की ओर से सुशील सिंह झंझोट और भूमि अधिग्रहण के मुआवजे में किसानों का पक्ष रखने सार्थक चौधरी टोनू लाटियान आदि तीनों पक्षों के बीच बैठकर वार्ता हुई। पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार आज रालोद की ओर से जिलाध्यक्ष अजीत राठी और पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान ने प्रशासन से जिलाधिकारी के निर्देश पर फीस माफी और भूमि अधिग्रहण के समान मुआवजे की मांग को लेकर विभिन्न पक्षों पर वार्ता की वार्ता के उपरांत अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने रालोद प्रतिनिधिमंडल अभिभावक प्रतिनिधि और भूमि अधिग्रहण मुआवजा के समान वितरण के लिए तीनो पक्षो को आश्वस्त किया कि फीस माफी पर जिला विद्यालय निरीक्षक के संयोजन में बनी समिति से वार्ता कर शीघ्र ही कोई न कोई सकारात्मक हल निकालेंगे!
भूमि अधिग्रहण के मुआवजे से सम्बंधित समान वितरण पर सहमति जताते हुए ADM ने बताया कि पूर्व में भी मुआवजे की दर बढ़ायी गयी है और राजमार्ग अधिकारियों से वार्ता उपरांत बढ़ोतरी के प्रयास किये जायेंगे!
रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने बताया कि प्रशासन के साथ वार्ता सकारात्मक रही और अगर नतीजे सकारात्मक न रहे तो आगे की रणनीति जल्द ही घोषित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें