टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l प्रमुख समाजसेवी लवी अग्रवाल गौ सेवा के दृष्टिगत अर्धनारीश्वर धाम ट्रस्ट सरिता गौशाला रजिस्टर्ड शुक्रताल के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l प्रमुख समाजसेवी लवी अग्रवाल गौ सेवा के दृष्टिगत अर्धनारीश्वर धाम ट्रस्ट सरिता गौशाला रजिस्टर्ड शुक्रताल के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया
टीआर ब्यूरों l
सहारनपुर l सहारनपुर की बेहट तहसील के शिवालिक पहाड़ियों में स्थित सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर के कपाट भी कल खुल जाएंगे..... इतना ही नहीं मंदिर के कपाट खुलने को लेकर मंदिर के पदाधिकारियों और पुजारियों ने अपनी तैयारी कर ली है..... और मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है.....साथ ही बेहट तहसील के एसडीएम दीप्ति देव ने आज मंदिर परिसर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.....और मंदिर के पदाधिकारियों को सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन कराने की बात भी कही......शाकंभरी देवी में स्थित शंकराचार्य आश्रम के महंत सहजानंद महाराज जी ने कहा कि सरकार ने 8 तारीख से मंदिरों को खोलने की बात कही थी और सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं...... शाकुमभरी माता मंदिर में तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है .....और मंदिर में जो भी भक्त माता के दर्शन करने के लिए आएंगे उन्हें पूरी तरह सरकार की गाइड लाइन का पालन कराया जाएगा.....इसके लिए मंदिर के बाहर सभी भक्तों को सेनेटाइज करने के साथ साथ थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी......
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l अवगत कराना है कि बीते दिन 17 कोरोना पाज़िटिव मरीजों मिले थे जिसमें एक पाज़िटिव पुरुष सिविल लाईन क्षेत्र आनन्दपुरी भी शामिल था जिसमें सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आनंदपुरी की गली नंबर 1 की गई सील, दाल मंडी मे काम करने वाले युवक की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव सिविल लाईन क्षेत्र आनंदपुरी को किया गया लगभग पूरी तरह सील।
टीआर ब्यूरोंl
मुजफ्फरनगर l जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शहर के जसवंतपूरी इलाके को सील कर दिया गया है सिविल लाइन थाना इंचार्ज डीके त्यागी ने बताया कि कच्ची सड़क स्थित मौला जसवंत पुरी को स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है साथ ही सैनिटाइजेशन की तैयारी की जा रही है
मुजफ्फरनगर l जिले में लॉक डाउन के बाद बाजारों के खुलने में व्यापारियों को जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l उसके लिए टी आर न्यूज़ में आज उनकी समस्याओं एवं उनके सुझाव को जाना साथ ही व्यापारी नेताओं ने व्यापारियों को व्यापार में हो रही परेशानियों को टी आर न्यूज़ के साथ साझा किया जिसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर टी आर न्यूज़ के प्राइम शो को अवश्य देखें
मुज़फ़्फ़रनगर l जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया जिनमें एक खतौली निवासी तथा दूसरी महिला शहर के जसवंतपुरी निवासी बताई जा रही है इसकी पुष्टि जिला सूचना विभाग द्वारा की गई। महिला को एक चिकित्सक के यहां जाने के बाद जा छङ की गई थीl खतोली का व्यक्ति पहले ही मेटल्स एकेडमी में क्वॉरेंटाइन है।
नई दिल्ली. छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के हफ्तों के भ्रम के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा. बता दें, दोबारा स्कूल खोलने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था.
छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के हफ्तों के भ्रम के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा. संभवतः 15 अगस्त 2020 के बाद शैक्षणिक संस्थान खुल जाएं. डॉ. रमेश पोखरियाल ने एक इंटरव्यू में यह बात कही है. उन्होंने कहा, "15 अगस्त तक सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं."
नई दिल्ली.देश की राजधानी में 8 जून से केजरीवाल सरकार कई छूट देने जा रही है. रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए इसका ऐलान किया है. मंदिर-मस्जिद में एंट्री, यूपी-हरियाणा से दिल्ली में एंट्री समेत कई अहम ऐलान किए हैं. इतना ही नहीं दिल्ली के अस्पतालों को लेकर भी सीएम केजरीवाल ने बड़ी घोषणाएं की हैं. बड़ी राहत की खबर यह है कि सोमवार से दिल्ली की सीमा से लगते सभी बॉडर्स खुलने जा रहे हैं. हालांकि, इस पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. भाजपा ने दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले अस्पतालों को लेकर किए गए फैसले का पुरजोर विरोध किया है. विरोध-प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को हिरासत में भी लिया गया है.
मुजफ्फरनगर l डीएम सेलवा कुमारी जे. एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में आज नगर में दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट ने किया मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया l
मुजफ्फरनगर में अनलॉक फर्स्ट की तैयारियों को लेकर अपर जिला अधिकारी अतुल कुमार. एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार द्वारा मॉक ड्रिल का व दंगा व बलवाइयों पर कार्यवाही को लेकर नगर में निरीक्षण किया गया वई नगर के चौराहों पर मॉक ड्रील के साथ साथ पुलिसकर्मियों के अभ्यास का भी दोनों अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया और पुलिस कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए आज एसपी सिटी सिटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे lजिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ,पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल, अपरजिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, एसडीएम जानसठ कुलदीप मीणा
सीओ सिटी हरीश भदौरिया, सी ओ न ई मंडी धनंजय कुशवाहा, नगर कोतवाल अनिल कपरवान, नई मंडी थाना अध्यक्ष दीपक चतुर्वेदी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे l
कासगंज. फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर यूपी के 25 जिलों में नौकरी करने वाली टीचर अनामिका शुक्ला उर्फ प्रिया जाटव आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई. हालांकि, इस दौरान अनामिका शुक्ला को 13 महीने की सैलरी करीब एक करोड़ रुपए का भुगतान भी किया गया. दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से डिजिटल डेटाबेस तैयार करने के दौरान ये बात सामने आई थी कि अनामिका शुक्ला के नाम से एक टीचर प्रदेश के कई जिलों में काम कर रही है. इसके बाद उसे नोटिस भेजा गया. जिस पर वह जब इस्तीफा देने कासगंज पहुंची तो फर्जीवाड़ा और वेतन उठाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल, कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों में संविदा पर लगने वाली नौकरी में दस्तावेज की जांच नहीं होती है. साक्षात्कार के दौरान ही असली अभिलेख देखे जाते हैं. चयन मेरिट के आधार पर होता है. ऐसे में अनामिका के दस्तावेजों को आधार बनाया, क्योंकि इसमें ग्रेजुएशन को छोड़ कर हाईस्कूल से इंटर तक 76 फीसद से ज्यादा अंक हैं. जनपद कासगंज में पकड़ी गई कथित अनामिका (असली नाम प्रिया जाटव) के अनुसार, उसकी मुलाकात गोंडा के रघुकुल विद्यापीठ में बीएससी करते वक्त ही मैनपुरी निवासी राज नाम के व्यक्ति से हुई थी. उसने प्रिया को नौकरी की सलाह दी. एक लाख रुपये में दस्तावेज पर नौकरी लगवाने का वायदा किया. उसने ही अगस्त 2018 में इसे नियुक्ति पत्र भी दिला दिया था.
मुजफ्फरनगर । प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में ओबीसी एवं एससी वर्ग के दर्जनों अभ्यर्थियों ने खतौली विधायक को एक ज्ञापन पत्र सौंपते हुए बताया कि वह माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराएं कि इस भर्ती में ओवरलैपिंग नियम का अनुपालन न करते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दलितों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। वही क्षेत्रीय विधायक ने मामले को गंभीर बताते हुए अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी तक अपने स्तर से कल ही पहुंचाएंगे। विदित हो प्रदेश में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती हेतु परीक्षा का विज्ञापन दिसंबर 2018 में जारी किया गया था। जिसकी लिखित परीक्षा 6 जनवरी 2019 को संपन्न हुई थी। जिसमें लगभग 431466 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 409530 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया और इसका परीक्षा परिणाम 12 मई 2020 को जारी किया गया। जिसमें 146060 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई। इन सफल अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग से 36614, ओबीसी वर्ग से 84868, एससी वर्ग से 24308 व एसटी वर्ग से 270 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी को उनके आवास पर दिया जाए ज्ञापन पत्र में मौजूद अभ्यार्थियों विकास पाल, हरेंद्र कुमार, नेहा नागर, गीता सैनी, लक्की चौधरी, विमल प्रजापति, पूजा सैनी आदि सफल अभ्यार्थियों ने बताया कि चयन प्रक्रिया में आरक्षित अभ्यार्थियों का अनारक्षित अभ्यार्थियों से अधिक गुणांक होने पर भी चयन आरक्षित वर्ग में ही किया गया जो असंवैधानिक है। पीड़ित अभ्यार्थियों ने क्षेत्रीय विधायक विक्रम सैनी को बताया कि ओबीसी के लगभग 15000 अभ्यर्थियों को एमआरसी प्रक्रिया द्वारा शिक्षक बनने से रोका जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया में 1981 नियमावली के नियम 5 (क) के आधार पर आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन पत्र सौंपते हुए छात्रों ने बताया कि 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा के परिणाम में सामान्य वर्ग के 36,614 अभ्यर्थियों के लिए 34,500 पद, ओबीसी के 84, 868 अभ्यार्थियों के लिए केवल 18,630 पद एससी के 24,308 अभ्यार्थियों के लिए 14,490 पद बस्ती के 270 अभ्यार्थियों के लिए 1,380 पद निर्धारित है। अभ्यार्थियों ने बताया कि पिछड़े वर्ग की जातियों जैसे सैनी, पाल, कश्यप, प्रजापति, जाट, गुर्जर, यादव, मल्लाह, जोगी, कुर्मी, धीवर, राजभर, मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, बिंद आदि के युवाओं के साथ यह अन्याय किया जा रहा है। खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी ने सभी अभ्यार्थियों को आश्वासन दिया कि वह आज ही लखनऊ जाकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से इस 69000 सहायक भर्ती मामले में ओबीसी एवं दलितों के युवाओं के साथ किए जा रहे भेदभाव से अवगत कराएंगे। और अपनी तरफ से इस भर्ती प्रक्रिया में ओवरलैपिंग नियम का अनुपालन कराने की हर संभव कोशिश करेंगे।
मेरठ । उप्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने आतंकियों के एक हथियार सप्लायर जावेद को रविवार को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया। वह किठौर थाना क्षेत्र में राधना गांव का रहने वाला है। वह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) को हथियार सप्लाई कर रहा था। उससे कुछ हथियार और रुपये भी बरामद हुए हैं। कुछ महीने पहले एटीएस ने आशीष नामक सप्लायर को गिरफ्तार किया था। वह भी खालिस्तानी आतंकियों से मिला हुआ था।
आशीष ने पूछताछ में जावेद का नाम भी बताया था। तब से एटीएस को उसकी तलाश थी। रविवार को जब एटीएस राधना गांव पहुंची तो जावेद वहां से फरार हो गया। एटीएस उसका पीछा करती हुई हापुड़ तक पहुंची और वहां एक मार्बल की दुकान से उसे गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया, जावेद के खिलाफ पंजाब में मुकदमा दर्ज है। इसमें वह वांटेड भी था।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को मुठभेड़ सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। ऑपरेशन अभी जारी है और मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के रेबन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सुबह इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
मुजफ्फरनगर l जिले के दो कोरोना पीड़ितों की मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई lमेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में मुजफ्फरनगर के दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इनमें से एक मरीज की मौत आज सुबह 4 बजे हुई। खतौली क्षेत्र के गांव करीमपुर निवासी इस मरीज को शुक्रवार को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया था , जबकि दूसरे मरीज की मौत कल दोपहर बाद करीब दो बजे हुई। इस मरीज को भी शुक्रवार को उपचार के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया था। मीडिया कर्मियों के साथ हुई बातचीत में मेरठ मेडिकल कॉलेज के कोविड 19 प्रभारी तुंग वीर सिंह आर्य ने इसकी पुष्टि की है।
मेरठ मेडिकल के अनुसार मुजफ्फरनगर के गढ़ी गुड़गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध कि 6 जून 2020 को दोपहर बाद 2:30 बजे मेडिकल कॉलेज मेरठ अस्पताल में मृत्यु हो गई।.. - (मेडिकल बुलेटिन में लद्दावाला के गढी गौरवान का नाम गलत लिखा गया है.) वह कोविड-19 सस्पेक्ट रोगी के रूप में यहां पर दिनांक 5 जून 2020 को सुबह 2:22 बजे भर्ती हुए थे। उनको काफी लंबे समय से उच्च रक्तचाप और हृदय रोग की बीमारी थी (इस्किमिक हर्ट डिजीज)। उनका हृदय फैला हुआ था और उसकी कार्यक्षमता बहुत कमजोर हो गई थी। अस्पताल में भर्ती करने के तुरंत बाद उनको ऑक्सीजन शुरू की गई सभी तरह की आवश्यक दवाएं दी गई। किंतु हृदय की कार्य क्षमता बहुत कम होने के कारण उनकी 6 जून 2020 को दोपहर बाद 2:30 बजे मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद उनके कोविड-19 की रिपोर्ट रात 8:00 बजे के आसपास आई ।यह रिपोर्ट पॉजिटिव थी।
मेरठ. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश के मेरठ में भड़की हिंसा की साजिश रचने वाले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य मुफ्ती शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. एटीएस नोएडा की टीम ने उसे मुरादनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इसके बाद एटीएस की टीम ने आरोपी को नौचंदी पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस आरोपी को एटीएस के पास से मेरठ ले आई है. जहां उससे पूछताछ जारी है.
मुजफ्फरनगर l आज राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड एवं गौरव बडौत ज़िला संयोजक बागपत (राष्ट्रीय जाट महासंघ )
ने बासौली में जघन्य हत्याकांड में मृत गाँव दौघट निवासी सचिन उम्र २१ वर्ष एवं गाँव सूप निवासी रचित उम्र १४ वर्ष दोनो के घर जाकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दीं और मृतकों को श्रधांजलि अर्पित की
सरकार का कोई नेता अभी तक जाट समाज के पीड़ित परिवारो को सांत्वना देने क्यो नहीं पहुचा क्या भाजपा सरकार में जाट समाज की वोट और सपोर्ट का कोई मोल नहीं ?
समाज के भाजपा विधायक,सांसद,मन्त्री क्या समाज से बड़े हैं l
जब हत्या तीन हुई तो सांत्वना और सहयोग एक को क्यो ?
क्या समाज में वैमनस्यता फैलाने का ये कोई षड्यंत्र तो नहीं?
समाज ने मुज़फ़्फ़रनगर , हरियाणा के दंगो की जाट समाज ने भारी क़ीमत चुकाई हैंl समाज को आत्ममन्थन का समय हैं l पक्षपात पूर्ण रवैए से जाट समाज में सरकार और भाजपा के प्रति भारी रोष हैंl हमारी प्रशासन और सरकार से माँग है l इस जघन्य घटना में शामिल दोषियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हों और जैसा की इन बच्चों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है
इस प्रकरण की जाँच किसी स्वतन्त्र जाँच एजेन्सी द्वारा करायी जाएl दोषी कोई भी हो बक्शा नहीं जाना चाहिए
अगर दोषियों की गिरफ़्तारी अगले सात दिन में नहीं हुई तो समाज बड़ा आन्दोलन करेगा
समाज न्याय की हर लड़ाई में साथ रहेगा l
आपसी शोहार्द बनाए रखे अपराधी किसी भी धर्म जाति सम्प्रदाय का नहीं अपितु अपराधी होता हैं l
सामाजिक शोहार्द किसी भी क़ीमत पर ख़राब नहीं होने देंगे
ऐसी घटना की पुनरवृत्ति समाज में नहीं होनी चाहिएl
समाज मौलिक अधिकारो का हनन बर्दाश्त नहीं करेगा
प्रशासन पारदर्शी जाँच कर समाज में पनप रहें रोष को शान्त करने का काम करेंl अमित तोमर ,चौ ऋषिपाल सिंह ,चौ यशपाल सिंह ,कृष्ण हरी तोमर,सचिन तोमर,आकाश राठी,अभिजीत पंवार आदि उपस्थित रहेंl
गोरखपुर. लॉकडाउन में टिक टॉक का चलन तेजी से बढ़ा तो गोरखपुर के गोला थाने में तैनात दो सिपाहियों ने भी वर्दी में डांस करते हुए टिक टॉक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होने पर एसएसपी डा. सुनील गुप्ता ने उन्हें लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने किसी जन्मदिन की पार्टी में डांस करते हुए वीडियो बनाया है.
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर सिपाहियों के टिकटॉक का वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें वर्दी पहनकर सिपाही भोजपुरी गाने पर जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. हालांकि सिपाहियों को टिक टॉक पर ठुमका लगाना मंहगा पड़ा है, क्योंकि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सिपाही प्रदीप कुमार और आरक्षी विवेक कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर किया गया है. साथ विभागीय कार्रवाई भी कराई जा रही है.
लखनऊ l इबादतगाहों के खोलने को लेकर उलमा की जिलाधिकारी के साथ बैठक हुई। इसमें एक समय में मस्जिद में पांच नमाजी ही नमाज अदा कर पाएंगे। वहीं, मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों को गाइडलाइन जारी की जाएगी। इसमें एक मस्जिद में जुमे की पांच-पांच जमातें कराई जा सकती है। इससे अधिक लोग नमाज अदा कर पाएंगे लेकिन प्रशासन को ख्याल रखना होगा कि मस्जिद के आगे भीड़ न लगे।
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से पहले ही 16 बिन्दुओं के दिशा निर्देश मस्जिदों को जारी किए गए हैं।
अमरोहा l जिले में मंदिर में पूजा करने के विवाद में दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने युवक को मंदिर में पूजा करने से रोका था। इसी के बाद से विवाद बढ़ गया और युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी डाॅ. विपिन ताड़ा खुद मौके पर पहुंचे और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया।
यह वारदात अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव डोमखेड़ा में हुई। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले दलित युवक मंदिर में पूजा करने गया था। वहां कुछ लोगों ने उसे पूजा करने से रोका। इसी के बाद से दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। इस मामले को लेकर कुछ लोगों ने कोतवाली में तहरीर भी दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। तहरीर में कई लोगों पर पूजा से रोकने की बात कही थी। इसके बाद शनिवार देर रात युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस में हडकंप मच गया। आनन फानन में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। एसपी डा विपिन ताड़ा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है, परिजनों की तहरीर के आधार पर एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मेरठ l दौराला थाना क्षेत्र के सकोती पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही हीरालाल ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया . शनिवार देर रात करीब 1:00 बजे क्षेत्र में ड्यूटी से वापस आने के बाद चौकी परिसर में अपने सरकारी रायफल से सिर में सटाकर मारी गोली. मौके पर ही हुई मौत. सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी. सीओ दौराला ने घटना की जानकारी ली और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...