रविवार, 7 जून 2020

कल से खुल जाएगा दिल्ली बार्डर

नई दिल्ली.देश की राजधानी में 8 जून से केजरीवाल सरकार कई छूट देने जा रही है. रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए इसका ऐलान किया है. मंदिर-मस्जिद में एंट्री, यूपी-हरियाणा से दिल्ली में एंट्री समेत कई अहम ऐलान किए हैं. इतना ही नहीं दिल्ली के अस्पतालों को लेकर भी सीएम केजरीवाल ने बड़ी घोषणाएं की हैं. बड़ी राहत की खबर यह है कि सोमवार से दिल्ली की सीमा से लगते सभी बॉडर्स खुलने जा रहे हैं. हालांकि, इस पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. भाजपा ने दिल्‍ली सरकार के अधीन आने वाले अस्‍पतालों को लेकर किए गए फैसले का पुरजोर विरोध किया है. विरोध-प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष आदेश गुप्‍ता को हिरासत में भी लिया गया है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...