मुजफ्फरनगर । प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में ओबीसी एवं एससी वर्ग के दर्जनों अभ्यर्थियों ने खतौली विधायक को एक ज्ञापन पत्र सौंपते हुए बताया कि वह माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराएं कि इस भर्ती में ओवरलैपिंग नियम का अनुपालन न करते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दलितों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। वही क्षेत्रीय विधायक ने मामले को गंभीर बताते हुए अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी तक अपने स्तर से कल ही पहुंचाएंगे। विदित हो प्रदेश में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती हेतु परीक्षा का विज्ञापन दिसंबर 2018 में जारी किया गया था। जिसकी लिखित परीक्षा 6 जनवरी 2019 को संपन्न हुई थी। जिसमें लगभग 431466 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 409530 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया और इसका परीक्षा परिणाम 12 मई 2020 को जारी किया गया। जिसमें 146060 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई। इन सफल अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग से 36614, ओबीसी वर्ग से 84868, एससी वर्ग से 24308 व एसटी वर्ग से 270 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी को उनके आवास पर दिया जाए ज्ञापन पत्र में मौजूद अभ्यार्थियों विकास पाल, हरेंद्र कुमार, नेहा नागर, गीता सैनी, लक्की चौधरी, विमल प्रजापति, पूजा सैनी आदि सफल अभ्यार्थियों ने बताया कि चयन प्रक्रिया में आरक्षित अभ्यार्थियों का अनारक्षित अभ्यार्थियों से अधिक गुणांक होने पर भी चयन आरक्षित वर्ग में ही किया गया जो असंवैधानिक है। पीड़ित अभ्यार्थियों ने क्षेत्रीय विधायक विक्रम सैनी को बताया कि ओबीसी के लगभग 15000 अभ्यर्थियों को एमआरसी प्रक्रिया द्वारा शिक्षक बनने से रोका जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया में 1981 नियमावली के नियम 5 (क) के आधार पर आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन पत्र सौंपते हुए छात्रों ने बताया कि 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा के परिणाम में सामान्य वर्ग के 36,614 अभ्यर्थियों के लिए 34,500 पद, ओबीसी के 84, 868 अभ्यार्थियों के लिए केवल 18,630 पद एससी के 24,308 अभ्यार्थियों के लिए 14,490 पद बस्ती के 270 अभ्यार्थियों के लिए 1,380 पद निर्धारित है। अभ्यार्थियों ने बताया कि पिछड़े वर्ग की जातियों जैसे सैनी, पाल, कश्यप, प्रजापति, जाट, गुर्जर, यादव, मल्लाह, जोगी, कुर्मी, धीवर, राजभर, मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, बिंद आदि के युवाओं के साथ यह अन्याय किया जा रहा है। खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी ने सभी अभ्यार्थियों को आश्वासन दिया कि वह आज ही लखनऊ जाकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से इस 69000 सहायक भर्ती मामले में ओबीसी एवं दलितों के युवाओं के साथ किए जा रहे भेदभाव से अवगत कराएंगे। और अपनी तरफ से इस भर्ती प्रक्रिया में ओवरलैपिंग नियम का अनुपालन कराने की हर संभव कोशिश करेंगे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें