रविवार, 7 जून 2020

मेरठ से आतंकियों का शस्त्र सप्लायर दबोचा

मेरठ । उप्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने आतंकियों के एक हथियार सप्लायर जावेद को रविवार को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया। वह किठौर थाना क्षेत्र में राधना गांव का रहने वाला है। वह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) को हथियार सप्लाई कर रहा था। उससे कुछ हथियार और रुपये भी बरामद हुए हैं। कुछ महीने पहले एटीएस ने आशीष नामक सप्लायर को गिरफ्तार किया था। वह भी खालिस्तानी आतंकियों से मिला हुआ था।


आशीष ने पूछताछ में जावेद का नाम भी बताया था। तब से एटीएस को उसकी तलाश थी। रविवार को जब एटीएस राधना गांव पहुंची तो जावेद वहां से फरार हो गया। एटीएस उसका पीछा करती हुई हापुड़ तक पहुंची और वहां एक मार्बल की दुकान से उसे गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया, जावेद के खिलाफ पंजाब में मुकदमा दर्ज है। इसमें वह वांटेड भी था।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...