टीआर ब्यूरों l
सहारनपुर l सहारनपुर की बेहट तहसील के शिवालिक पहाड़ियों में स्थित सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर के कपाट भी कल खुल जाएंगे..... इतना ही नहीं मंदिर के कपाट खुलने को लेकर मंदिर के पदाधिकारियों और पुजारियों ने अपनी तैयारी कर ली है..... और मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है.....साथ ही बेहट तहसील के एसडीएम दीप्ति देव ने आज मंदिर परिसर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.....और मंदिर के पदाधिकारियों को सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन कराने की बात भी कही......शाकंभरी देवी में स्थित शंकराचार्य आश्रम के महंत सहजानंद महाराज जी ने कहा कि सरकार ने 8 तारीख से मंदिरों को खोलने की बात कही थी और सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं...... शाकुमभरी माता मंदिर में तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है .....और मंदिर में जो भी भक्त माता के दर्शन करने के लिए आएंगे उन्हें पूरी तरह सरकार की गाइड लाइन का पालन कराया जाएगा.....इसके लिए मंदिर के बाहर सभी भक्तों को सेनेटाइज करने के साथ साथ थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी......
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें