रविवार, 7 जून 2020

एक बार सिर्फ पांच लोग पढ़ सकते हैं नमाज

लखनऊ l इबादतगाहों के खोलने को लेकर उलमा की जिलाधिकारी के साथ बैठक हुई। इसमें एक समय में मस्जिद में पांच नमाजी ही नमाज अदा कर पाएंगे। वहीं, मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों को गाइडलाइन जारी की जाएगी। इसमें एक मस्जिद में जुमे की पांच-पांच जमातें कराई जा सकती है। इससे अधिक लोग नमाज अदा कर पाएंगे लेकिन प्रशासन को ख्याल रखना होगा कि मस्जिद के आगे भीड़ न लगे।


मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से पहले ही 16 बिन्दुओं के दिशा निर्देश मस्जिदों को जारी किए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...