रविवार, 7 जून 2020

टिक टॉक के चुलबुल पांडे लाईन हाज़िर


गोरखपुर. लॉकडाउन में टिक टॉक का चलन तेजी से बढ़ा तो गोरखपुर के गोला थाने में तैनात दो सिपाहियों ने भी वर्दी में डांस करते हुए टिक टॉक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होने पर एसएसपी डा. सुनील गुप्ता ने उन्हें लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने किसी जन्मदिन की पार्टी में डांस करते हुए वीडियो बनाया है.


दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर सिपाहियों के टिकटॉक का वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें वर्दी पहनकर सिपाही भोजपुरी गाने पर जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. हालांकि सिपाहियों को टिक टॉक पर ठुमका लगाना मंहगा पड़ा है, क्योंकि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सिपाही प्रदीप कुमार और आरक्षी विवेक कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर किया गया है. साथ विभागीय कार्रवाई भी कराई जा रही है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...