रविवार, 7 जून 2020

हत्या कांड में न्याय दिलाने की मांग

मुजफ्फरनगर l आज राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड एवं गौरव बडौत ज़िला संयोजक बागपत (राष्ट्रीय जाट महासंघ )


ने बासौली में जघन्य हत्याकांड में मृत गाँव दौघट निवासी सचिन उम्र २१ वर्ष एवं गाँव सूप निवासी रचित उम्र १४ वर्ष दोनो के घर जाकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दीं और मृतकों को श्रधांजलि अर्पित की 


सरकार का कोई नेता अभी तक जाट समाज के पीड़ित परिवारो को सांत्वना देने क्यो नहीं पहुचा क्या भाजपा सरकार में जाट समाज की वोट और सपोर्ट का कोई मोल नहीं ?


समाज के भाजपा विधायक,सांसद,मन्त्री क्या समाज से बड़े हैं l


जब हत्या तीन हुई तो सांत्वना और सहयोग एक को क्यो ?


क्या समाज में वैमनस्यता फैलाने का ये कोई षड्यंत्र तो नहीं?


समाज ने मुज़फ़्फ़रनगर , हरियाणा के दंगो की जाट समाज ने भारी क़ीमत चुकाई हैंl समाज को आत्ममन्थन का समय हैं l पक्षपात पूर्ण रवैए से जाट समाज में सरकार और भाजपा के प्रति भारी रोष हैंl हमारी प्रशासन और सरकार से माँग है l इस जघन्य घटना में शामिल दोषियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हों और जैसा की इन बच्चों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है


इस प्रकरण की जाँच किसी स्वतन्त्र जाँच एजेन्सी द्वारा करायी जाएl दोषी कोई भी हो बक्शा नहीं जाना चाहिए


अगर दोषियों की गिरफ़्तारी अगले सात दिन में नहीं हुई तो समाज बड़ा आन्दोलन करेगा 


समाज न्याय की हर लड़ाई में साथ रहेगा l


आपसी शोहार्द बनाए रखे अपराधी किसी भी धर्म जाति सम्प्रदाय का नहीं अपितु अपराधी होता हैं l


सामाजिक शोहार्द किसी भी क़ीमत पर ख़राब नहीं होने देंगे


ऐसी घटना की पुनरवृत्ति समाज में नहीं होनी चाहिएl


समाज मौलिक अधिकारो का हनन बर्दाश्त नहीं करेगा 


प्रशासन पारदर्शी जाँच कर समाज में पनप रहें रोष को शान्त करने का काम करेंl अमित तोमर ,चौ ऋषिपाल सिंह ,चौ यशपाल सिंह ,कृष्ण हरी तोमर,सचिन तोमर,आकाश राठी,अभिजीत पंवार आदि उपस्थित रहेंl


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...