रविवार, 7 जून 2020

मुजफ्फरनगर के दो कोरोना पॉजिटिव की मेरठ में मौत : अपडेट

मुजफ्फरनगर l जिले के दो कोरोना पीड़ितों की मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई lमेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में मुजफ्फरनगर के दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इनमें से एक मरीज की मौत आज सुबह 4 बजे हुई। खतौली क्षेत्र के गांव करीमपुर निवासी इस मरीज को शुक्रवार को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया था , जबकि दूसरे मरीज की मौत कल दोपहर बाद करीब दो बजे हुई। इस मरीज को भी शुक्रवार को उपचार के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया था। मीडिया कर्मियों के साथ हुई बातचीत में मेरठ मेडिकल कॉलेज के कोविड 19 प्रभारी तुंग वीर सिंह आर्य ने इसकी पुष्टि की है।


मेरठ मेडिकल के अनुसार मुजफ्फरनगर के गढ़ी गुड़गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध कि  6 जून 2020 को दोपहर बाद 2:30 बजे मेडिकल कॉलेज मेरठ अस्पताल में मृत्यु हो गई।.. - (मेडिकल बुलेटिन में लद्दावाला के गढी गौरवान का नाम गलत लिखा गया है.) वह कोविड-19 सस्पेक्ट रोगी के रूप में यहां पर दिनांक 5 जून 2020 को सुबह 2:22 बजे भर्ती हुए थे। उनको काफी लंबे समय से उच्च रक्तचाप और हृदय रोग की बीमारी थी (इस्किमिक हर्ट डिजीज)। उनका हृदय फैला हुआ था और उसकी कार्यक्षमता बहुत कमजोर हो गई थी। अस्पताल में भर्ती करने के तुरंत बाद उनको ऑक्सीजन शुरू की गई सभी तरह की आवश्यक दवाएं दी गई। किंतु हृदय की कार्य क्षमता बहुत कम होने के कारण उनकी 6 जून 2020 को दोपहर बाद 2:30 बजे मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद उनके कोविड-19 की रिपोर्ट रात 8:00 बजे के आसपास आई ।यह रिपोर्ट पॉजिटिव थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...