मंगलवार, 2 जून 2020

जीएसटी में व्यापरियों को मिलेगी बड़ी राहत

नई दिल्ली. 3 महीने के बाद होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में कारोबारियों को राहत देने लिए बड़ा ऐलान हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2020 तक फाइल नहीं किए गए रिटर्न की लेट फीस पर जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में चर्चा होगी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम की तरफ से यह जानकारी दी गई है. आपको बता दें कि  कोविड-19 महामारी आउटब्रेक के बाद जीएसटी काउंसिल की यह पहली बैठक होगी. जीएसटी काउंसिल की बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री अध्यक्षता करेंगी. साथ ही अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ​प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. 25 मार्च को देशभर में लॉकडाउन लगने के बाद से ही टैक्स कलेक्शन में भारी कमी आई है.


कारोबारियों को मिल सकती है बड़ी राहत- जीएसटी की व्यवस्था जुलाई 2017 में लागू हुई थी. कई व्यापारियों ने तब से जीएसटीआर 3बी रिटर्न फाइल नहीं किया है.


ऐसे में उन्हें लेट फीस चुकानी पड़ेगी. ये लोग कफी समय से लेट फीस से माफी की मांग कर रहे हैं. सीबीआईसी ने सोमवार शाम इस मसले पर ट्वीट किया है.


आज का पंचांग और राशिफल 2 जून 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 02 जून 2020*


⛅ *दिन - मंगलवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - उत्तरायण*


⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*


⛅ *मास - ज्येष्ठ*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - एकादशी दोपहर 12:04 तक तत्पश्चात द्वादशी*


⛅ *नक्षत्र - चित्रा रात्रि 10:55 तक तत्पश्चात स्वाती*


⛅ *योग - व्यतिपात सुबह 09:53 तक तत्पश्चात वरीयान्*


⛅ *राहुकाल - शाम 03:45 से शाम 05:25 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 05:57*


⛅ *सूर्यास्त - 19:15* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - निर्जला-भीम एकादशी*


 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*


💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*


💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*


💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं 


💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*इस व्रत की मान्यता है कि निर्जला एकादशी का व्रत जो भी रखता है उसे 24 एकादशी के व्रतों के बराबर पुण्य मिलता है. इस व्रत को पूर्ण करने भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है. जीवन में चल रही बाधाओं से मुक्ति मिलती. रोग दूर होते हैं. घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. लक्ष्मी का वास होता है


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *निर्जला एकादशी* 🌷


➡ *01 जून 2020 सोमवार को दोपहर 02:58 से 02 जून मंगलवार को दोपहर 12:04 तक एकादशी है ।*निर्जला एकादशी के दिन पीपल के पेड़ में जल अर्पण करना चाहिए। पीपल में भगवान विष्णु का वास होता है। इसलिए ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है।


💥 *विशेष - 02 जून मंगलवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*


🙏🏻 *निर्जला एकादशी व्रत से अधिक मास सहित २६ एकादशियों के व्रत का फल प्राप्त होता है । इस दिन किया गया स्नान, दान जप, होम आदि अक्षय होता है ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


एकादशी के दिन सांय के समय तुलसी के पौधे के सामने गाय के घी का दीपक जलाकर और ऊँ वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें । इस उपाय से घर के सदस्यों के मध्य प्रेम, सुख-शांति बनी रहती है उस परिवार पर किसी भी प्रकार का कोई संकट नहीं आता है।


🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷


🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 03 जून, बुधवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*


 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*


🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*


🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*


🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*


🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*


🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*


एकादशी के दिन प्रांत: भगवान विष्णु की पूजा करते समय कुछ पैसे विष्णु भगवान की मूर्ति या तस्वीर के सामने रख दें। फिर पूजन करने के बाद यह पैसे अपने पर्स में रख लें। अब हर एकादशी को पूजन के समय यह सिक्के भी पर्स से निकाल कर पूजा में रखा करें और पूजन के बाद फिर से अपनी जेब में रख लें । इस उपाय को करने से कभी भी पैसों की तंगी नहीं रहती है


 👉🏻 *ये उपाय करें*


*बुधवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*


 


📖 ** 🌞


🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌸🌺💐🍁🙏🏻मेष - पॉजिटिव - अपने जीवन में चीज़ों को विकसित करने और बेहतर बनाने के लिए तैयार रहें। आपके कामों, कर्मों, पुरस्कार, प्रतिष्ठा और ​​शक्ति के लिए आपको पहचान मिलेगी। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी।


नेगेटिव - निवेश करने और अनुमान के आधार पर पैसे लगाने के लिहाज़ से अच्छा दिन नहीं है। छोटी छोटी प्रशंसाओं से बाहर निकले और जो आप चाहते हैं व जिसके आप लायक हैं, वो काम करने से न पीछे न हटें। आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा।


लव - आपको अपने जीवनसाथी से लाभ मिलने की संभावना है। आप दोनों के बीच प्यार और समर्थन की भावना में बढ़ोतरी होगी। कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें।


व्यवसाय - व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है।


स्वास्थ्य - भौतिक सुख के साधनों को जुटाने की इच्छा रहेगी। किन्तु सेहत पर ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 4


 


वृष - पॉजिटिव - आध्यात्मिक, बौद्धिक और नैतिक रूप से विकास के लिए यह समय परिपक्व है। पिछले समय आपके जीवन में कई उतार चढ़ाव आये किन्तु यह समय उससे बिलकुल विपरीत है। याद रखें, भगवान सबको उतना देता है जितना वो हैंडल कर सके, अगर आपको अधिक चाहिए तो कठिन कामों के लिए तैयार रहें।


नेगेटिव - हँसी-मज़ाक में कही गयी बातों को लेकर किसी पर शक़ करने से बचें। अपना अतिरिक्त समय निःस्वार्थ सेवा में लगाएँ। यह आपको और आपके परिवार को ख़ुशी और दिली सुकून देगा। देंगे। याद रखें, अहंकार आपको लंबे समय तक परेशान करेगा।


लव - परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।


व्यवसाय - इस समय आपको अपनी कही बातों का पूरी तरह से पालन करने की ज़रूरत है ताकि आप विश्वास और प्रतिबद्धता पर खरे उतरें। आपके लिए क्या अच्छा है आप अच्छे से जानते हैं इसलिए अपनी सूझबूझ का प्रयोग कर के आगे बढ़ें।


स्वास्थ्य - सूझबूझ के साथ से चलने में फायदा रहेगा। नहीं तो सेहत कमजोर एवं पीड़ाओं से युक्त रहेगी। क्योंकि लग्नेश का पाप ग्रही संबंध बना हुआ रहेगा।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 2


 


मिथुन - पॉजिटिव - आपकी दृष्टि अभी व्यावहारिक है; आप जानते हैं कि किस प्रकार के परिणाम वास्तविक हैं और आप अपने प्रयासों से अच्छे परिणाम पाने की उम्मीद करते हैं। आप चाहे या नहीं किन्तु आपको मिलने वाली पहचान के साथ आप पर ज़िम्मेदारी भी आने वाली है।


नेगेटिव - अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा।


लव - इस दौरान आप अपने पार्टनर के बहुत करीब आएँगे और उनकी परवाह करेंगे। इस समय आपको आपके प्रियजनों से अच्छा समर्थन और लाभ मिलने की संभावना है।


व्यवसाय - अपने अहंकार की वजह से आपको करियर या व्यक्तिगत लाभ के मामलों में हानि हो सकती है। इस समय सावधानी और संयम के साथ काम करें।


स्वास्थ्य - इस दौरान आपको कंधे एवं कान के दर्द और जुकाम जैसी स्थिति उभर सकती है।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 2


 


कर्क - पॉजिटिव - पहचान, पुरस्कार, शक्ति और प्रतिष्ठा, यहां तक ​​कि आपकी संपत्ति,जायदाद और अन्य सामान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। यह समय वास्तव में उदार है, और आप पूरी तरह से इसके लायक हैं। अधिक लोगों से सम्पर्क की भी संभावना है।


नेगेटिव - सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। मामलों को सुलझाने की कोशिश में योजनाओं और मनोभावों में बदलाव आ सकता है। अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।


लव - "शुक्र" की स्थिति बहुत मजबूत रहेगी, जिसकी वजह से आप अपने संबंधों में बहुत रोमांटिक और कामुक होंगे, और जीवनसाथी के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे।


व्यवसाय - आप अपने क्षितिज का विस्तार करना चाहते हैं। आपके आसपास के लोग आपके दृष्टिकोण की प्रशंसा करेंगे और आपको आपका लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करेंगे।


स्वास्थ्य - सेहत को और बलवान बनाने तथा अपनी कार्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिये पहले से अधिक मेहनत करते हुये रहेंगे।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 6


 


सिंह - पॉजिटिव - आपकी नज़रें व्यावहारिक है, और आप अपने प्रयासों के अच्छे परिणाम देखना चाहते हैं। आप चाहे या नहीं किन्तु अभी आपको बहुत पहचान मिलने वाली है किंतु इसके साथ जिम्मेदारी भी आएगी। जो आपको ठीक लगे वो करें और इस बात को ध्यान में रहें कि इस समय आप सबसे अधिक चर्चा में रहेंगे।


नेगेटिव - अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं।


लव - कुल मिलाकर यह समय आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए बेहतरीन रहने वाला है। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है।


व्यवसाय - आप विभिन्न तरीकों से लोगों से सम्पर्क करेंगे जैसे फ़ोन कॉल, ईमेल, इंटरनेट आदि। यह समय है अपने सपनों को पूरा करने का इसलिए इस समय अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें।


स्वास्थ्य - सांस एवं पेट की पीड़ाओं की स्थिति हो सकती है। उचित उपचार लें।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 9


 


कन्या - पॉजिटिव - आपके बदले हुए दृष्टिकोण से ही जीवन में सफलता, खुशी और संतुष्टि आएगी। आप अच्छे से जानते हैं कि आपको जीवन में क्या करना है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी।


नेगेटिव - अपने सहकर्मियों, अधीनस्थों और बॉस के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाने की ज़रूरत है। कार्य प्रणाली को चुनौती देने के लिए यह समय उपयुक्त नहीं है। आत्म-मूल्यांकन के साथ साथ ईमानदारी और निष्पक्षता से काम करना इस समय की मांग है।


लव - अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। प्रेम संबंधों को मजबूती देने के लिए अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाएँ|


व्यवसाय - अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए आपको कुछ खास करने की ज़रूरत है तो कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहें। याद रखे, भविष्य में आप जिस फसल को काटना चाहते हैं उस बीज को ही अभी बोयें।


स्वास्थ्य - आप अधिक पराक्रम से युक्त रहेंगे। और मन उत्साह एवं स्फूर्ति से भरा हुआ रहेगा।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 4


 


तुला - पॉजिटिव - अभी आप अपनी जरूरतों और इच्छाओं को कम करना और उनकी पूर्ती के बारे में सोच विचार करना चाहते हैं। शारीरिक, भावनात्मक और वित्तीय रूप से शांति से गुजारना चाहते हैं। व्यक्तिगत जीवन और कार्यस्थल पर दूसरों के साथ मिलकर प्रयास करने के लिए यह समय सबसे बढ़िया हैं।


नेगेटिव - अपने अच्छे के लिए दूसरों की मदद करना न भूलें, भले ही वो आपके विचारों से सहमत न हों। अगर आपके विचार किसी समस्या को हल कर सकते हैं तो उन्हें शेयर करें किन्तु अधिक विवरण की जगह संक्षेप में इसे सुलझाएं।


लव - आपको परामर्श दिया जा रहा है कि किसी भी प्रकार के तनाव को अपने रिश्तों में टिकने न दें और बहुत जल्दी उसे दूर कर दें| अकारण शक करके परेशानी न बढाएं|


व्यवसाय - अगर आप दुनिया को अपने बिज़नेस और इंडस्ट्री के बारे में बताना चाहते हैं तो सोशल मीडिया का सहारा लें। जल्दी अमीर होने या पैसे बनाने की योजनाओं से बचे।


स्वास्थ्य - शारीरिक बल को और अच्छा बनाने के लिये प्रयासरत बने हुये रहेंगे।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 9


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - पिछले महीने आपके रिश्तों में होने वाली जटिलताओं को दूर करने के लिए एक बहुत ही अच्छा समय है। आप अपनी सीमाओं को लेकर जागरूक होंगे -- चाहे वो शारीरिक, भावनात्मक या वित्तीय हो। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा।


नेगेटिव - अभी अनावश्यक जोखिम न लें और अपने साथी के लिए भी समय निकालें। दूसरे लोगों की समस्याओं को समाधान करने का प्रयास करने की जगह अपने जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचें। कभी कभी थोड़ा स्वार्थी होने से भविष्य में सकारात्मक नतीजे मिलते हैं।


लव - यह समय अपने प्रेम सम्बन्ध को विवाह में बदलने के लिए उपयुक्त है| नए प्रेमियों के लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा है| आपके आकर्षण में वृद्धि होगी| प्रेमी युगल बहुत प्रसन्न रहेंगे|


व्यवसाय - अपने फैसलों को वापस न लें और सावधानी से आगे बढ़ें। आप अच्छे से जानते हैं कि आपके लिए क्या अच्छा है और यह समय अपने ज्ञान को एक्शन में परिवर्तित करने का है।


स्वास्थ्य - मंगल तथा गुरू का सुख भावगत गोचर आपको कई तरह की कठिनाइयों में डाल सकता है। जिससे आपको सेहत में पीड़ाओं की स्थिति रहेगी।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 8


 


धनु - पॉजिटिव - आप अपने सामाजिक एवं राजनैति जीवन में एक बड़ी लकीर खीचनें में तत्पर रहेंगे। कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी।


नेगेटिव - विवेक का प्रयोग करते हुये रहें। अन्यथा गुस्सा आपके काम को खराब कर सकता है। बुध तथा शुक्र भी गोचर आपको वैवाहिक जीवन में परेशानियों की स्थिति को दे सकता है। सावधानी की जरूरत बनी हुई रहेगी। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी।


लव - आप अपने साथी की भावनाओं का पूरी तरह ध्यान रखेंगे| कुछ नए मित्र बनने के संकेत मिल रहे हैं| आप किसी विपरीत लिंगी की ओर आकर्षित हो सकते हैं|


व्यवसाय - आपको किसी धन एवं सम्पत्ति का लाभ रहेगा। जो आपके लिये शुभ संकेत रहेगा। अभी किये गए परिवर्तन और निर्णय, भौतिक या अन्य रूप से लंबे समय तक फायदेमंद साबित हो सकते हैं।


स्वास्थ्य - आज सुख भाव में सेहत के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 2


 


मकर - पॉजिटिव - आपके मित्र और परिवार अक्सर आपको स्वयं की आलोचना करने के लिए मना किया करते हैं, लेकिन अभी आपके सितारों का अलग ही कहना है, अपने मूल्यांकन के लिए यह एक उत्कृष्ट समय है। कम बोलना और लो प्रोफाइल रखना अभी अच्छा विचार हो सकता है।


नेगेटिव - इस समय आपको प्रतिद्वंद्विता या अन्य लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ सकता है। लोगों की प्रतिक्रियाएं आपको विचलित करेंगी। दुनिया की या उन समस्याओं को हल करने के लिए अभी समय सही नहीं है जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है।


लव - प्रेम संबंधों में सुधार लायेगा| जो लोग किसी प्रेम सम्बन्ध में हैं उन्हें बहस से बचने की सलाह दी जा रही है| किसी की ओर से प्रेम प्रस्ताव आ सकता है|


व्यवसाय - पैसे और खर्च आपके लिए चिंता का विषय हो सकते हैं। समझदारी से आगे बढ़ें और हो सके तो लोगों की सलाह ले लें। यह समय दृढ रहने और आपके पास क्या है व आप क्या चाहते हैं, इसमें विश्वास करने का है।


स्वास्थ्य - सेहत के लिये राहू का गोचर आपकी परेशानियों को बढ़ाने वाला रहेगा।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 9


 


कुंभ - पॉजिटिव - निजी संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। अपने प्रदर्शन में सुधार करके, आप उन लोगों के प्रदर्शन पर भी अप्रत्यक्ष प्रभाव डालेंगे जिनके साथ आप काम करते हैं। दोस्तों का साथ आपको हर चिंता से मुक्त कर सकता है। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा।


नेगेटिव - प्रवास मामलों मे परेशानी की स्थिति होगी। अपने आप को तनाव से बचाएं और जब भी ज़रूरत महसूस हो अपने लिए समय निकालें। जीवन में स्वयं का आकलन बेहद ज़रूरी है और यह संतुष्टि और सफलता का एकमात्र, निश्चित तरीका है।


लव - भावनाओं को अपने रिश्ते के ऊपर हावी न होने दें अन्यथा कोई कठिनाई आ सकती है| अपने रिश्ते को मज़बूत बनाने के लिए अपने प्रेमी को भेंट देना शुभ रहेगा|


व्यवसाय - जल्दबाज़ी में लिए निर्णय का परिणाम खतरनाक हो सकता है। अपनी संपत्ति, किराया, निवेश,नकदी, लेनदेन और अपनी सभी संपत्तियों का मूल्यांकन करें। इन पहलुओं पर आपको ध्यान देना चाहिए।


स्वास्थ्य - आप को स्वास्थ्य के क्षेत्रों में कठिनाइयां आ रही है। उसने पार-पाने में सक्षम बने हुये रहेंगे।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 3


 


मीन - पॉजिटिव - अपने बारे में जानने के लिए इस समय अतिउत्तम है। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी।


नेगेटिव - चुनौती या टकराव इस समय आपके हित में नहीं है, यह आपको अनावश्यक तनाव और उपेक्षा ही प्रदान करेगा। आपको अपने अंतरंग और व्यक्तिगत हर पहलू की जाँच करनी चाहिए और अगर इनमे सुधार की ज़रूरत हो, तो इस ओर सकारात्मक कार्रवाई करें।


लव - प्रेम विवाह के लिए यह समय अत्यंत उत्तम है| जो लोग किसी साथी की खोज में हैं उनकी इच्छा पूरी होगी| अविवाहित लोगों के लिए विवाह के योग बनते दिख रहे हैं|


व्यवसाय - वित्तीय मामले आपका ध्यान आकर्षित करेंगे और संपत्ति खरीदने, निवेश और नकदी के लेनदेन की भी संभावना है। इन सबसे आपको लाभ होगा किंतु जल्दबाज़ी में कोई भी काम करने से बचें।


स्वास्थ्य - सेहत के लिये आपको अपने सधे हुये कदमों से आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 7


 


जिनका आज जन्म दिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।


 


आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


 


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी


सोमवार, 1 जून 2020

अब महाराष्ट्र और गुजरात पर महा तूफान का खतरा

अहमदाबाद/मुंबई. पश्चिम बंगाल में 'अम्फान' तूफान के कोहराम के बाद अब गुजरात के समुद्र तट पर 'हिका' चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके कारण 3 जून को महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्री तट से चक्रवाती तूफान टकरा सकता है.


यह तूफान गुजरात के द्वारका ओखा और मोरबी से टकराता हुआ, कच्छ की ओर जा सकता है., संभावना जताई जा रही है कि अन्य तूफानों के तरह यह भी कच्छ के कंडला और आसपास के इलाकों में भारी नुकसान पहुंचा सकता है.


आज का पंचांग तथा राशिफल एक जून 2020


 🕉~ *आज का पंचांग * ~ 🕉🌞


                     *।। श्री हरि : ।।*


⛅ *दिनांक - 01 जून 2020*


⛅ *दिन - सोमवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - उत्तरायण*


⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*


⛅ *मास - ज्येष्ठ*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - दोपहर 02:57 तक दशमी*


⛅ *नक्षत्र - रात्रि 01:03 तक हस्त*


⛅ *योग - दोपहर 01:18 तक सिद्धि*


⛅ *राहुकाल - सुबह 07:25 से 09:05* 


⛅ *सूर्योदय - 05:57*


⛅ *सूर्यास्त - 19:14* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - गंगा दशहरा समाप्त*


 💥 *विशेष -* 


 


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷


➡ *01 जून 2020 सोमवार को दोपहर 02:58 से 02 जून मंगलवार को दोपहर 12:04 तक एकादशी है ।*


💥 *विशेष - 02 जून मंगलवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*


🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं, इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*


🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*


🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*


🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ, भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है, एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*


 


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷


🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें, अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*


 


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷


🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के जो दिन चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...ऐसा डोंगरे जी महाराज के भागवत में डोंगरे जी महाराज ने कहा*


 


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷


🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*


🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*


🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*


💥 *विशेष ~ व्यतिपात योग - 01 जून 2020 सोमवार को दोपहर 01:19 से 02 जून सुबह 09:53 तक व्यतीपात योग है।*


🙏🏻 *- 


अगर जमीन हो और उस पे मकान बनाने में किसी भी तरह की अड़चन आ रही हो तो नीम की लकड़ी का मकान बनवा के मंदिर में दान करे तथा अगर अधूरा मकान हैं तो उसमें एक गणेश जी की मूर्ति रख के रोज़ पूजन करे और गुड़ का प्रसाद बाटे।


जल्द ही सारी अड़चने दूर होंगी और अपने घर का सपना पूरा होगा ।


🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏🌞 *~* *पंचक*


*10 जून मध्यरात्रि बाद 3.40. से*


*15 जून मध्यरात्रि बाद 3.18 बजे तक!*


 


*एकादशी:*


*जून 2, मंगलवार, निर्जला एकादशी, ज्येष्ठा, शुक्ला एकादशी*


*शुरू – 14:57, जून 01.*


*खत्म – 12:04, जून 02.*


 


*प्रदोष व्रत जून 3, 2020, बुधवार,*


*ज्येष्ठ, शुक्ल त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:05 AM, जून 03 और समाप्ति- 06:06 AM, जून 04.*


 


*प्रदोष व्रत जून 18, 2020, गुरुवार*


*आषाढ़, कृष्ण त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:39 AM, जून 18 और समाप्ति- 11:01 AM, जून 19.*


 


 *अमावस्या:*


*21 जून 2020 रविवार, को आषाढ़ अमावस्या पड़ रही है। यह अमावस्या 20 जून सुबह 11 बजकर 52 मिनट से आरंभ होकर अगले दिन 21 जून सुबह 12 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।* 


 


 *पूर्णमासी:*


*5. जून 3:15 AM से*


*6. जून 12:42 AM तक*


*(व्रत पूर्णमासी, 5. जून 2020.)*


 


साफ़्ताहिक राशिफल


 


मेष


इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। सरकार से जुड़े मामलों में प्रगति होगी। कार्य योजनाओं के प्रति विचार विमर्श होगा। नए अनुबन्ध करने के लिए अभी समय उपयुक्त है। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफा भी मिले। इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। मस्तिष्क को थोड़ा आराम देने की कोशिश करें। व्यापार के नए अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी वालों के लिए तरक्की का समय है। वैवाहिक जीवन में मधुरता आने के संकेत हैं।


 


वृष 


इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी गलतफहमी दूर हो सकती है। प्रबल इच्छा शक्ति में वृद्धि होगी। अपने लोगों के द्वारा सहयोग व सानिध्य मिलेगा। आॉफिस वाले लोग अपनी महिला कर्मचारी से सावधानी बरतें वरना बेवजह बदनामी हो सकती है। रुके हुए पैसे मिलने से आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। इस समय आप बीमारी की समस्या से ग्रसित हो सकते है। नौकरी के क्षेत्र में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। व्यापार में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी। अपने प्रिय की गैरमौजूदगी में आप खुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। 


 


 


मिथुन


इस राशि के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा। पिता का सहयोग आपको मानसिक रूप से मजबूत बनाएगा। इस समय जातक को भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा। सामाजिक दायित्वों की पूर्ति होगी। दूसरे का हित ध्यान में रखकर ही अपना कार्य बनाएं। मान सम्मान की प्राप्ति इस समय आपको मिल सकती है। आर्थिक सुधारों के लिए किए गए प्रयास सफल होते दिखेंगे। पेट की समस्या से जूझ रहे लोगों को कुछ आराम मिलेगा। नया व्यवसाय प्रारम्भ करने से पहले अपने बड़ों से सलाह अवश्य लें। नौकरी करने वाले अपने बॉस से मेल जोल बनाए रखें। वैवाहिक जीवन में असंतोष का माहौल रहेगा। अपने प्रिय की नाराजगी के बावजूद अपना प्यार जाहिर करते रहें।


 


 


कर्क 


इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा। अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की जरूरत है। संगीत, नृत्य और बागबानी जैसे अपने शौकों के लिए भी समय निकालें। किसी की व्यर्थ बातों से क्रोध आ सकता है। पारिवारिक दिक्कतों का सामना करना पडे़गा। आर्थिक पक्ष-धन के मामले में आपकी स्थिति में मामूली सुधार आएगी यह समय आपके स्वास्थ्य के लिए मिलाजुला रहेगा। व्यापारी वर्ग इस समय नये कार्यो में निवेश न ही करें तो अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले इस समय लेटलतीफी से बचें। वैवाहिक सुखों का सबसे सामान्य समय गुजरेगा प्रेमीजन इस समय एकांत का लाभ उठाएंगे।


 


 


सिंह 


आपके लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा। सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। विद्यार्थियों को नए अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह के आरंभ में आपको आमदनी के नए अवसर प्राप्त होंगे। व्यापार के लिए यह समय सामान्य नहीं है। नौकरी करने वालो के लिए थोड़ी राहत महसूस होगी। वैवाहिक सम्बन्धो में मनमुटाव हो सकता है। प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता आएगी। बाहरी चीजों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। पेट के रोगियों को ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है।


 


कन्या 


इस राशि वालों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। किसी विपरीत लिंग के सहयोग से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। आपके घर किसी खास मित्र के आने से आपको लाभ प्राप्त होगा। आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ खींचेगा। मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको खुश रखेंगे और सुकून देंगे। इस समय आपको आमदनी के नए अवसर प्राप्त होंगे। अपनी सेहत के प्रति लापरवाही न बरतें। व्यापार के लिए यह समय अच्छा रहेगा। नौकरी करने वालों को थोड़ा संयम रखने की जरूरत है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।


 


 


तुला 


इस राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा कहा जाएगा। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आपका मजाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को खुशनुमा बना देगा। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इस समय रक्तचाप के रोग से पीड़ित लोगों को राहत मिल सकती है। नौकरी करने वालों के लिए अपने सहयोगियों से सम्बन्ध मधुर रखने होंगे। इस समय कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। वैवाहिक स्थिति में अनुकूलता आएगी। यह प्रेम में आनंदित होने का समय है।


 


 


वृश्चिक 


आपके लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। व्यापारिक सन्दर्भ में आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीके से बनाएं। व्यवसाय में इस समय सामान्य स्थिति बनी रहेगी। नौकरी में बॉस से सम्बन्ध अच्छा रखें। इस समय आमदनी के नए स्रोत खुलेंगे लेकिन अपव्यय आपके लिए समस्या पैदा कर सकता है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख्याल रखते हैं। उनके साथ सामान्य वक्त बिताएं और शिकायत करने का मौका न दें। दाम्पत्य जीवन में आपसी असहयोग का माहौल रहेगा। प्रेम-प्रसंगों में प्रगति होती रहेगी। आपका शारीरिक स्वास्थ्य आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है।


 


 


धनु 


इस राशि वालों के लिए यह समय सामान्य रहने वाला है। राजनैतिक लोगों के साथ उठने-बैठने का अवसर मिलेगा। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। परिवार में शुभ समाचार मिलने से खुशी का माहौल रहेगा। निर्धन व्यक्तियों के प्रति दया के भाव उत्पन्न होंगे। यह सप्ताह आपके आमदनी के लिहाज से ठीक ठाक रहेगा। व्यापारियों लिए समय अच्छा नहीं रहेगा। नौकरी करने वाले लोग सहयोगियों से न उलझे नहीं तो हानि हो सकती है। वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। प्रेम-सम्बन्ध के सन्दर्भ में इस सप्ताह जिन्दगी बहुत जटिल रहेगी। बीपी की समस्या वाले सावधान रहें।


 


मकर 


इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य नहीं रहने वाला है। माताओं को सेहत को लेकर थोड़ी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। यात्रा आपको थकान, संक्रमण, तनाव देगी इसलिए कोशिश करें बेवजह की यात्रा न करें। अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचें। गुप्त शत्रु आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकते हैं। तनाव के कारण आर्थिक पक्ष कमजोर हो जायेगा। नौकरीपेशा लोगों को तरक्की में बाधा उत्पन्न होगी। व्यवसाय में जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। वैवाहिक जीवन में नोक झोक हो सकती है। प्रणय सम्बन्धो में संवाद बनाए रखें। पेट के रोगी अपना खास ख्याल रखें।


 


 


कुंभ 


इस राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा। सामाजिक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। भाषा का प्रयोग बड़ी सावधानी से करें। निजी सम्बन्धों में थोड़ी मजबूती आएगी। रोजाना के कार्य करने में असमर्थता महसूस होगी। हर किसी पर विश्वास न करें। सप्ताह के प्रारम्भ में आमदनी अच्छी रहेगी। नौकरी में तरक्की के अवसर बन रहे है। व्यापार में जैसे तैसे काम चलता रहेगा। वैवाहिक जीवन में खटपट बनी रह सकती है। प्रेम करने वालों के लिए समय रोमांस भरा रहेगा। स्वास्थ्य-खानपान अच्छा रखें वरना स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।


 


मीन 


इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। सप्ताह के अंत में आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। मधुमेह के रोगी इस समय ज्यादा ध्यान दें। नौकरी पेशा लोगो को तरक्की में बाधा उत्पन्न होगी। व्यवसाय में जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। शादीशुदा जिंदगी में असमंजस का माहौल होगा। प्रेम में उदासीनता न दिखाएं नहीं तो नुकसान उठाना पड़ेगा।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है।


 


आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28   


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 8 2 


 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी


करंट से बंदर की मौत पर बंदरों ने किया रास्ता जाम

मुजफ्फरनगर l खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव लाडपुर में आज साथियों के साथ उछलकूद मजा रहे बंदर की बिजली के करंट की चपेट में आकर मौत हो गई।


साथी की मौत हो जाने से गुस्साए अन्य बंदरों ने बाद में जमकर उत्पात मचाया। बंदरों में सा।थी की मौत का इस कदर आक्रोश था कि बंदरो ने जानसठ रोड पर कब्जा जमाते हुए घंटों तक किसी को भी सडक मार्ग से गुजरने नहीं दिया। सडक के दोनों ओर राहगीरों का जमावड़ा लगा रहा। बाद में भाकियू के ग्राम अध्यक्ष अश्वनी राजपूत,उपाध्यक्ष अजय राजपूत उपाध्यक्ष व सदस्य सुमित राजपूत बन्दर को दफनाया।


भोपा के पास महिला दो बच्चों के साथ नहर में kudi बचाने के लिए कूदने वाला युवक भी डूबा

मुजफ्फरनगर l भोपा के पास महिला 2 बच्चों को लेकर नहर में कूद गई l महिला को बचाने के लिए कूदा युवक भी नहर में समा गया l


क्षेत्राधिकारी भोपा राम मोहन शर्मा और थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मौके पर पहुंचे हैं l गोताखोरों की मदद से चारों को नहर में ढूंढा जा रहा है। थाना भोपा क्षेत्र के नया गांव झाल की घटना के बाद पुलिस मौके पर है l


भोपा थाना क्षेत्र में गांव नगला बुजुर्ग की झाल के निकट बाइक पर ननद के लड़के शाहिद के साथ सरवट से तेवड़ा जा रही महिला जैनब (25 वर्ष) ने अपने दो मासूम बच्चियों इसरा (3 वर्ष) व मिशवा (2 वर्ष) के साथ गंगनहर में छलांग लगा दी। महिला व उसकी बच्चियों को बचाने के लिए बाइक चला रहा शाहिद (18 वर्ष) भी पुल से गंगनहर में कूद गया। देखते ही देखते चारों नहर के गहरे पानी में समा गए। 


शिक्षक भर्ती : याचिका पर फैसला बुधवार को

लखनऊ l सहायक शिक्षक के 69 हजार पदों पर भर्ती मामले में अंतरिम राहत के बिन्दु पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपना आदेश सुरक्षित कर लिया है। बुधवार को न्यायालय अपना आदेश सुनाएगी। रिषभ मिश्रा व अन्य समेत कई याचिकाओं पर न्यायमूर्ति आलोक माथुर की एकल सदस्यीय पीठ ने सोमवार को सुनवाई की।


सोमवार को राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने पक्ष रखा। विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग पांच घंटे चली सुनवाई के पश्चात न्यायालय ने विवादित प्रश्नों को विशेषज्ञ समिति के समक्ष भेजने व चयन प्रक्रिया रोकने के बिन्दु पर आदेश सुरक्षित कर लिया। उल्लेखनीय है कि याचियों ने 8 मई 2020 को जारी उत्तर कुंजी में चार उत्तरों को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि आपत्ति के सम्बंध में सक्षम अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल की हैl


चयनित शिक्षकों को करानी होगी स्वास्थ जांच

प्रयागराज l 69000 शिक्षक भर्ती की मेरिट में नाम आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में चयनित शिक्षकों को मेडिकल प्रमाण पत्र के लिए पांच तरह की जांच करानी होगी। फिट होने का प्रमाण पत्र मिलने के बाद उन्हें ज्वाइन कराया जाएगा। यह प्रमाण पत्र स्वास्थ विभाग की ओर से जारी किया जाएगा। 


69 हजार शिक्षक भर्ती में चयनित होने वाले शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सीएमओ कार्यालय से मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाना होगा। यह प्रमाण पत्र तभी जारी होगा जब चयनित शिक्षक सभी जांचों में सामान्य पाए जाएंगे। इसके लिए चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद मेडिकल बोर्ड में प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होगा। वहां से उन्हें जांच के लिए कॉल्विन अस्पताल भेजा जाएगा। यहां सभी जांच होगी।


इसमें उन्हें टीएलसी, डीएलसी, ईएसआर व हीमोग्लोबिन की जांच करानी होगी। इसके अलावा सभी चयनित शिक्षकों की आंखों की जांच भी होगी। रिपोर्ट मिलने के बाद उसे सीएमओ कार्यालय स्थित मेडिकल बोर्ड में जमा करना पड़ेगा। इसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। 


महिला शिक्षकों को लगानी होगी प्रेग्नेंसी टेस्ट रिपोर्ट 


चयनित महिला शिक्षकों को उक्त जांचों के अलावा प्रेग्नेंसी टेस्ट भी कराना होगा। ये जांच भी कॉल्विन अस्पताल में ही होगी। अगर महिला गर्भवती होगी तो मेडिकल प्रमाण पत्र में इसका भी उल्लेख किया जाएगा। 


सिर्फ 12 रुपये लगेगी फीस


मेडिकल प्रमाण पत्र के लिए चयनित शिक्षकों को सिर्फ 12 रुपये फीस जमा करनी होगी। यह फीस भी सीएमओ कार्यालय स्थित मेडिकल बोर्ड विभाग में आवेदन करते समय लगेगी। इसी फीस पर प्रमाण पत्र जारी होगा। 


किसानों को कर्ज पर बड़ा एलान

नई दिल्ली. किसान क्रेडिट कार्ड पर देश के 7 करोड़ किसानोंं को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है. खेती-किसानी के लोन पर अब 31 अगस्त तक सिर्फ 4 फीसदी ब्याज लगेगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी है. वो मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी दे रहे थे. तोमर ने कहा कि कई जगहों पर खरीद अभी चल रही है. लॉकडाउन को भी देखते हुए इसे बढ़ाया गया है.


बता दें कि इसकी तारीख दूसरी बार आगे बढ़ाई गई है. वरना 31 मार्च के बाद जो लोग किसान क्रेडिट कार्ड पर लिया गया लोन वापस करते उन्हें कम से कम 7 फीसदी का ब्याज देना पड़ता. लॉकडाउन को देखते हुए इसे 31 मार्च से बढ़ाकर पहले 31 मई किया गया था. सोमवार को इसे बढ़ाकर पूरे अगस्त तक की मोहलत दे दी गई. कई दिन पहले ही 31 अगस्त तक इसकी तारीख बढ़ने की संभावना जता दी गई थी.


इससे क्या होगा- इसका मतलब साफ है कि किसान केसीसी कार्ड के ब्याज को सिर्फ 4 प्रतिशत प्रति वर्ष के पुराने रेट पर ही भुगतान कर सकते हैं. कोरोना वायरस लॉकडाउन में किसानों को राहत देने के लिए यह निर्णय लिया गया है.


खेती-किसानी के लिए केसीसी पर लिए गए तीन लाख रुपये तक के लोन की ब्याजदर वैसे तो 9 फीसदी है. लेकिन सरकार इसमें 2 परसेंट की सब्सिडी देती है.


इस तरह यह 7 फीसदी पड़ता है. लेकिन समय पर लौटा देने पर 3 फीसदी और छूट मिल जाती है. इस तरह इसकी दर ईमानदार किसानों के लिए मात्र 4 फीसदी रह जाती है.


जिले में मिले 6 नए कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरों l मुजफ्फरनगर 


 जिले में6 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया यह कोरोंना पॉजिटिव कवाल स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में  क्वॉरेंटाइन जिसके बाद जिले में वर्णों की संख्या 51 हो गई हैl सभी कवाल के निवासी हैं जो तमिलनाडु से आए थे l


मुज़फ्फरनगर में आज 6 और कोरोना पॉजिटिव मिले है जिसके बाद संख्या बढ कर 51 हो गयी है | आज 241 सैम्पलों कि रिपोर्ट आयी है जिसमे 6 रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आई है आज जो पोजेटिव मिले है ये सभी प्रवासी है और तमिलनाडू से आये है | सभी कवाल से है और ककरौली के किसान इंटर कॉलेज में क्वॉर्टन में है | आज थोड़ी राहत भरी एक खबर ये आयी है कि विकास भवन से लिए गए सभी 94 सेम्पल नेगेटिव आये है |कर्मचारियों के हंगामे के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने के लिए विकास भवन पहुंची। टीम ने तीन अधिकारियों समेत 97 कर्मचारियों के सैम्पल लिए और जांच के लिए भेज दिए थे। सोमवार को सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। विकास भवन में शेष रह गए कर्मचारियों की जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को भी विकास भवन पहुंची। टीम ने करीब 48 कर्मचारियों के सैम्पल लिए है। इससे पहले विकास भवन को सेनिटाइज कर यहां पर विभागीय कार्यालयों में काम शुरू हो गया था।


शहर के तीन बड़े चिकित्सकों के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट वापस होगी

मुजफ्फरनगरl शहर के तीन प्रमुख चिकित्सकों के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेने की तैयारी चल रही है l राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के प्रयास के बाद आज चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिला इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार अरोड़ा ने बताया कि इस मामले में कोई नस में करवाई नहीं की जा रही है तथा यह मामला जल्दी वापस ले लिया जाएगाl उन्होंने बताया कि मामले को लेकर विभागीय स्तर पर प्रारंभिक जांच कर ली गई है l ज्ञात रहे कि गत दिवस नगर के तीन प्रमुख चिकित्सकों डॉक्टर अनिल गर्ग डॉ हेमंत कुमार तथा डॉक्टर अरुण प्रकाश अरोड़ा के खिलाफ epedemic act के तहत मामला दर्ज किया गया था उन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने कोरोना posetive पाई गई महिला की प्रारंभिक जांच के बाद नियमानुसार आवश्यक सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी l इसे लेकर एफ आई आर दर्ज कराए जाने के बाद नगर के चिकित्सकों में गहरा रोष थाl उन्होंने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल से किस मामले में कार्रवाई रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई थीl


यूपी में सुबह 10:00 से रात 9:00 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें

टीआर ब्यूरों l


लखनऊ l उत्तर प्रदेश में शराब, बीयर व भांग की लाइसेंसी दुकानों से बिक्री का समय बढ़ा दिया गया है। अब यह सभी दुकानें सुबह दस बजे से रात नौ बजे तक खुलेंगी। बीती 4 मई को लॉकडाउन में ढील के दरम्यान के जब यह दुकानें खोले जाने का फैसला हुआ था तो बिक्री का समय सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक का तय हुआ था।


 


सोमवार को प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव अनिल कुमार की ओर से इस बाबत आदेश जारी किया गया। आदेश में कहा गया है कि चूंकि पहली जून से सभी बाजार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। इसलिए अब शराब, बीयर व भांग की लाइसेंसी दुकानें भी सुबह दस बजे से रात नौ बजे बिक्री करेंगी।


 


आदेश में फिर दोहराया गया है कि सार्वजनिक स्थान पर मदिरापान निषिद्ध रहेगा। इसके अलावा इस बाबत 3 मई को जारी अन्य आदेश भी यथावत रहेंगे। इनके तहत देसी शराब की फुटकर दुकान और माडल शाप में बैठकर लोग शराब, बीयर आदि नहीं पी सकेंगे। इसी तरह बीयर की फुटकर दुकान के सामने खड़े होकर पीने की भी मनाही है। 


कोरोना के साथ रहना होगा, बचाओ ही इलाज : सुरेश खन्ना

टीआर ब्यूरों l 


सहारनपुर l संसदीय कार्य, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना अभी जल्दी जाने वाला नहीं है। हमें अब कोरोना के साथ ही रहना है। इसके लिए बचाव के तरीकों पर सबसे अधिक ध्यान देना है। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल कालेज में कोरोना की की जांच को बन रही टेस्टिंग लैब को भी जल्द से जल्द शुरू कराने के निर्देश जारी किये। शुरुआत में प्रदेश में केवल कोरोना के दो सौ टेस्ट करने की क्षमता थी। जिसे बढ़ाकर अब 10 हजार कर दिया है गया।


 


सूबे के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना सोमवार को मेडिकल कालेज में कोरोना के उपचार के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। सुबह 10 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में उतरे। उसके बाद मंत्री सुरेश खन्ना कार द्वारा सरसावा स्थित शेखुल हिन्द मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल कालेज में पहुंचे। जहां पर उन्होंने सबसे पहले कोरोना को मात देने वाले मरीजों से मुलाकात की। साथ ही पुष्प देकर सभी को मेडिकल कालेज से छुट्टी दी गई।


 


इसके बाद कोरोना के लिए बनाए गये कोविड हॉस्पिटल, संक्रमण वार्ड का निरीक्षण किया और साफ सफाई की व्यवस्था देखी। साथ ही मरीजों से भी बात की और मेडिकल में मिल रही सुविधाओं का हाल जाना। इसके बाद प्रशासनिक भवन में कमिश्नर संजय कुमार, डीएम अखिलेश सिंह, एसएसपी दिनेश कुमार पी, नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. डीएस मरतोलिया व सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी व जनप्रतनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग लैब जल्द शुरू की जाऐगी।


 


 


चिकित्सकों पूरे मनोयोग के साथ मरीजों की सेवा करें। कोरोना के साथ साथ अन्य बीमारियों के लिए भी इमरजेंसी सेवाएं शुरू की जाएं। जिससे कैंसर, ट्रामा, दमा, किडनी आदि के मरीजों को भी कोई दिक्कत न हो। मरीजों की पहले कोरोना की टेस्टिंग की जाए, इसके बाद उनका उपचार किया जाए। कोरोना हॉस्पिटल का रास्ता दूसरे अस्पताल से अलग रखा जाए।


 


मास्क जरूर लगाएं


 


मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना जल्द ही जाने वाला नहीं है। हमें अभी कोरोना के साथ ही जीना होगा। जैसे हम बरसात में छाता, गर्मियों मे एसी एवं सर्दियों में मफलर का प्रयोग करते हैं, उसी प्रकार से इस बीमारी से बचने के लिये भी हमे मास्क को भी अपनी जीवनशैली में शामिल करना होगा। साथ ही दो गज की दूरी भी बनाकर रखनी होगी। रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने पर इस वायरस का ज्यादा असर होता है।


 


55 वर्ष की आयु से ऊपर के लोग व बच्चें व बुजुर्ग सावधानी बरतें। हमेशा किसी भी चीज का बचाव बेहतर होता है। सरकार ने दो सौ टैस्ट से क्षमता को बढाकर 10 हजार कर दिया है। आगे और अधिक करने का प्रयास किया जा रहा है। आगे और अधिक बढ़ाया जा रहा है। यूपी ऐसा पहला राज्य है जहां पर तीन हजार से अधिक मरीज ठीक हो गये हैं। सरकार का प्रयास है कि कोरोना के फैलाव को पूरी तरह से रोका जाए।


 


अव्यवस्थाओं का भी उठाया गया मुद्दा


 


समीक्षा बैठक में भाजपा नेताओं ने मेडिकल कालेज में अव्यवस्थाओं का मुद्दा भी उठाया। जिस पर चिकित्सका शिक्षा मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेकर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये जाएं की कोरोना के मरीजों के साथ सहानुभूति से पेश आएं। साथ ही अन्य कमियां हैं उन्हें भी दूर किया जाए।


 


स्वागत किया


 


 


इससे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री का पुलिस लाइंस स्थित हेलीपेड पर पहुंचने पर आयुष मंत्री डा. धर्म सिंह सैनी, सांसद प्रदीप चौधरी, महापौर संजीव वालिया, रामपुर मनिहारन विधायक देवेंद्र निम, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व विधायक राजीव गुंबर व अन्य भाजपा नेताओं ने गुलाब के फूल भेंट कर उनका स्वागत किया।


जिले में बाजार खोलने के समय में कोई परिवर्तन नहीं


मुजफ्फरनगरl प्रदेश सरकार द्वारा बाजार खोलने का समय नौ बजे से नौ बजे करने की घोषणा के बावजूद जिले में अभी बाजार को लेकर कोई राहत नहीं मिलेगी।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा आज जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि जिले में बाजार के खुलने का समय पूर्व निर्गत आदेशों के अनुसार ही रहेगा। अभी समय में किसी भी तरह का कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है । जिलाधिकारी ने आदेश में बताया कि 1 जून से 30 जून लागू लॉक डाउन में रात्रि कफ्र्यू 9.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक पूरी सख्ती के साथ लागू रहेगा और किसी भी प्रकार का आवागमन निषि( रहेगा।


वहीं आज रोडवेज बसों का संचालन शुरू होने से करीब दो माह बाद इस बस अड्डे पर रौनक देखने को मिली। हालांकि यहां से अभी प्रदेश के अंदर तथा जिले के रूटों पर ही बसों का संचालन होगा। दूसरी ओर निजी बसों का भी सेचालन भी जल्द शुरू किया जाएगा। इस दौरान बसौं के सेनेटाइजेशन तथा यात्रियों व चालक परिचालकों को मास्क पहने रखने की हिदायत दी गई। आज जन शताब्दी भी रेलवे स्टेशन पर आई।



इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 के विरोध में काली पट्टी बाँध कर विरोध दर्ज किया


मुजफ्फरनगर। विद्युत् कर्मचारी सँयुक्त संघर्ष समिति ने इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 के विरोध में काली पट्टी बाँध कर विरोध दर्ज किया। 
इस मौके पर दिए ज्ञापन में उन्होंने नेशनल कोआर्डिनेशन कमीटी ऑफ  इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस एन्ड इंजीनियर्स (एन सी सी ओ ई ई ) के निर्णय के अनुसार आज देश के 15 लाख बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों के साथ उप्र के बिजली कर्मचारियों , जूनियर इंजीनियरों और अभियन्ताओं ने इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 के विरोध में काली पट्टी बाँध कर विरोध दर्ज किया और केंद्र सरकार से  बिल वापस लेने की मांग की।
बिजली कर्मचारियों ने  इस बात पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है कि कोविड -19 की महामारी के बीच जब सारा देश एकजुट होकर संक्रमण से संघर्ष कर रहा है तब केंद्र सरकार  इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 जारी कर  निजीकरण करने में लगी है जिससे बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है द्य बिजली कर्मचारियों व् इंजीनियरों के संगठनों  ने बिल के उपभोक्ता और किसान विरोधी प्राविधानों से सभी प्रांतो के मुख्यमंत्रियों और संसद सदस्यों को पत्र भेजकर अवगत कराया है और उनसे मांग की है  कि वे इस बिल का प्रबल विरोध करे और इसे वापस कराने हेतु केंद्र सरकार पर दबाव डालें।
केंद्र सरकार द्वारा निजीकरण के बाद उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने के वायदे को खारिज करते हुए विद्युत् कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति , उप्र  ने कहा है कि वस्तुतः  निजीकरण  किसानों और आम घरेलू उपभोक्ताओं के साथ धोखा है और निजीकरण के बाद बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि होगी द्यकोविड -19 संक्रमण के दौरान लाकडाउन का फायदा उठाते हुए  निजीकरण करने की निंदा करते हुए संघर्ष समिति ने इसे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है ।
 संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारी जिनमे ई० आजाद धीरेंद्र(सह संयोजक), श्री आशीष शर्मा, श्री यू कि वर्मा, श्री बी बी गुप्ता, श्री रामनिवास त्यागी, श्री दिनेश गौतम जी, ई० सचिन शर्मा आदि ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 में कहा गया है कि नई टैरिफ नीति में सब्सिडी और क्रास सब्सिडी समाप्त कर दी जाएगी और किसी को भी ला गत से कम मूल्य पर बिजली नहीं दी जाएगी द्य उन्होंने बताया कि अभी किसानों , गरीबी रेखा के नीचे और 500 यूनिट प्रति माह बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है जिसके चलते इन उपभोक्ताओं को लागत से कम मूल्य पर बिजली मिल रही है द्य अब नई नीति और निजीकरण के बाद सब्सिडी समाप्त होने से स्वाभाविक तौर पर  इन उपभोक्ताओं के लिए बिजली महंगी होगी ।


आँकड़े देते हुए उन्होंने बताया कि बिजली की लागत का राष्ट्रीय औसत रु 06.78   प्रति यूनिट है और निजी कंपनी द्वारा  एक्ट के अनुसार  कम से कम 16: मुनाफा लेने के बाद रु 08  प्रति यूनिट से कम दर पर बिजली किसी को नहीं मिलेगी द्य इस प्रकार एक किसान को लगभग 6000 रु प्रति माह और घरेलू उपभोक्ताओं को 6000 से 8000 रु प्रति माह तक बिजली बिल देना होगा द्य उन्होंने कहा कि निजी वितरण कंपनियों को कोई घाटा न हो इसीलिये सब्सिडी समाप्त कर प्रीपेड मीटर लगाए जाने की योजना लाई जा रही है द्य अभी सरकारी कंपनी घाटा उठाकर किसानों और उपभोक्ताओं को बिजली देती है द्य उन्होंने कहा कि सब्सिडी  समाप्त होने से किसानों और आम लोगों को भारी नुक्सान होगा जबकि क्रास सब्सीडी समाप्त होने से केवल उद्योगों और बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को लाभ होगा।
उन्होंने देश के सभी प्रांतों व् केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य मन्त्रियों से  अपील की  है कि वे कोविड - 19 महामारी के बीच निजीकरण हेतु लाये गए  इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 का विरोध करें द्य उन्होंने मुख्यमंत्रियों के समक्ष  यह सवाल उठाया है कि  इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 पारित हो गया तो बिजली के मामले में राज्यों के अधिकार का हनन होगा और टैरिफ तय करने से लेकर बिजली की शिड्यूलिंग तक में केंद्र का दखल होगा।
  संघर्ष समिति ने बताया कि बिजली संविधान की समवर्ती सूची में है जिसका अर्थ यह होता है कि बिजली के मामले में राज्यों को केंद्र के समान बराबर का अधिकार है किन्तु   इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 के जरिये बिजली के मामले में केंद्र एकाधिकार जमाना चाहता है द्य उन्होंने कहा कि मौजूदा कानून के अनुसार राज्य सरकार के कहने पर राज्य का विद्युत् नियामक आयोग किसानों , गरीबों और कम बिजली उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी को सम्मिलित करते हुए बिजली की तर्कसंगत दरें तय करता है द्य   नए बिल में यह प्राविधान किया गया है कि नियामक आयोग बिजली की दरें तय करने में सब्सिडी को सम्मिलित नहीं कर सकता और सभी उपभोक्ताओं को बिजली की पूरी लागत देनी होगी द्य इस प्रकार बिजली की दरें तय करने में गरीब उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के राज्य के अधिकार को छीना जा रहा है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार नए बिल के अनुसाए इलेक्ट्रिसिटी कॉन्ट्रैक्ट एनफोर्समेन्ट अथॉरिटी का गठन कर रही है द्य यह  अथॉरिटी बिजली वितरण कंपनियों और निजी क्षेत्र के बिजली उत्पादन घरों के बीच बिजली खरीद के करार के अनुसार भुगतान को सुनिश्चित करने का कार्य करेगी और इस  अथॉरिटी के पास यह अधिकार होगा कि यदि निजी उत्पादन कंपनी का भुगतान सुनिश्चित नहीं किया गया है तो राज्य को केंद्रीय क्षेत्र और पावर एक्सचेंज से एक यूनिट बिजली भी न मिल सके द्य करार का पालन कराने के अधिकार आज भी राज्य के नियामक आयोग के पास हैं किन्तु इस नई अथॉरिटी के बनने के बाद राज्य में बिजली  देने (शिड्यूलिंग) का अधिकार अब केंद्र सरकार के पास चला  जाएगा।
इसके अतिरिक्त नए बिल में यह प्राविधान किया जा रहा है कि राज्य विद्युत् नियामक आयोग के चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति का अधिकार अब केंद्र सरकार के पास चला जायेगा और राज्य के पास नहीं रहेगा द्य इनके चयन हेतु अब केंद्र सरकार की चयन समिति होगी जिसमे राज्य का कोई प्रतिनिधि भी नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि नए बिल में एक निश्चित प्रतिशत तक सोलर पावर  खरीदना राज्य के लिए बाध्यकारी होगा और ऐसा न करने पर राज्य को भारी पेनाल्टी देनी होगी द्य ध्यान रहे कि बिजली की जरूरत न होने पर भी यह बिजली खरीदनी पड़ेगी जिसके लिए राज्य को अपनी  बिजली उत्पादन इकाइयों को बंद करना पडेगा जिससे सबसे सस्ती बिजली मिलती है द्य इस प्रकार इस बिल से केंद्र के अधिकार बढ़ेंगे और राज्य के अधिकारों का हनन होगा।
उन्होंने बताया कि  इलेक्ट्रीसिटी (अमेण्डमेंट ) बिल 2020 में बिजली वितरण का निजीकरण करने हेतु डिस्ट्रीब्यूशन सब लाइसेंसी और फ्रेन्चाइजी के जरिये निजी क्षेत्र को विद्युत् वितरण सौंपने की बात है जिससे बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है द्य फ्रेन्चाइजी का प्रयोग पूरे देश में विफल हो चुका है और वांछित परिणाम न दे पाने के कारण लगभग सभी फ्रेंचाइजी करार रद्द कर दिए गए हैं द्य उत्तर प्रदेश में भी आगरा में टोरेंट पावर कंपनी की लूट चल रही है और कंपनी करार की कई शर्तों का उल्लंघन कर रही है द्य सी ए जी ने भी टोरेंट कंपनी पर घपले के आरोप लगाए हैं द्य इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रीसिटी (अमेण्डमेंट ) बिल 2020 में सब्सीडी और क्रास सब्सीडी समाप्त करने की बात लिखी है जिससे आम उपभोक्ता का टैरिफ बढ़ेगा । यह बिल किसी भी प्रकार जनहित में नहीं है अतः इसे तत्काल वापस लिया जाए । 


अलीगढ़ में दिनदहाड़े 22.70 लाख की  लूट 


अलीगढ़। अनलॉक-1 के पहले ही दिन सोमवार को अलीगढ़ में  मुख्य बाजार समद रोड पर एलआईसी की कैश वैन से 22.70 लाख रूपए लूटकर बदमाश फरार हो गए। बदमाश और कैशवैन गार्ड के बीच फायरिंग भी हुई। जिसमें सरेराह चलते दो लोग गोली लगने से घायल हुए है।
थाना क्वारसी के अर्न्तगत समद रोड पर एलआईसी का कार्यालय है। रोजाना की तरह एलआईसी का कैश वैन के जरिए बैंक ले जाने की तैयारी की जा रही थी। करीब 11 बजे कैशवैन संचालक रजत शर्मा 22.70 लाख रुपए कार्यालय से लेकर नीचे आकर वैन में रख रहा था। तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और रजत के सिर पर तेज वार करते हुए रूपयों से भरा बैग छीनकर भागे।
शोर मचने पर वैन के दोनों गार्ड बदमाशों के पीछे भागे, जिन पर बदमाशों ने फायर किया। जबाव में गार्ड की तरफ से भी फायर किए गए, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए और कैश लेकर फरार हो गए। फायरिंग में सड़क से गुजर रहे दो लोग गोली लगने से घायल हुए। सूचना मिलते ही एसएसपी मुनिराज जी. सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालने में जुटी हुई है।


एडीजी राजीव सब्बरवाल ने जिले का किया दौरा,

टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर l एडीजी राजीव  मेरठ जोन जिले में पहुंचे l पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया l इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव और उनकी पूरी टीम की जमकर तारीफ की । मुजफ्फरनगर की सभी व्यवस्थाओं से एडीजी राजीव सबरवाल संतुष्ट नजर आए l पुलिस लाईन में एडीजी राजीव सबरवाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया l प्रेसवार्ता में एडीजी के साथ डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल,एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल अंतिल रहे मौजूद l


20 जून तक मॉनसून उत्तर प्रदेश पहुंचने की संभावना


नई दिल्ली ।  दक्षिण पश्चिम मॉनसून के केरल में दस्तक देने के साथ ही चार महीने का लंबा बारिश वाला मौसम शुरू हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, 'दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी।' वहीं, 20 जून तक मॉनसून उत्तर प्रदेश में पहुंच सकता है।  
जून से सितंबर तक चलने वाले इस मॉनसून की वजह से देश में 75 फीसदी बारिश होती है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने 30 मई को मानसून आने की घोषणा की थी लेकिन आईएमडी ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि इस तरह की घोषणा के लिए अभी स्थितियां बनी नहीं हैं।


पालिका के नामित सभासदों को शपथ दिलाई


मुजफ्फरनगर। राज्यपाल द्वारा नामित सभासदों को आज नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल की मौजूदगी में नगर मजिस्ट्रेट 
अतुल कुमार द्वारा शपथ दिलाई गई। बारी बारी से श्रीमती सुषमा पुंडीर, कपिल पाहुजा, मुकेश छोटेलाल, राजू त्यागी, सुरेश शर्मा को शपथ दिलवाई गई। शपथ के उपरांत पालिका अध्यक्ष द्वारा नए सदस्यों को फूलों की कली देकर उन्हें सम्मानित किया और फिर बाद में भारतीय जनता पार्टी सभासद दल के नेता चुने जाने पर श्री प्रेमी छाबड़ा एवं अन्य पदाधिकारी प्रियांशु जैन  को शुभकामनाएं दी। भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत सभासद स्वर्गीय सुनील शर्मा  के निधन होने के कारण उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। राष्ट्रीय गान के साथ शपथ ग्रहण समाप्त हुआ तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा जन संयोजन कक्ष में 2 कंप्यूटरों का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नगर मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार सिंह अधिशासी अधिकारी  विनय कुमार मणि त्रिपाठी माननीय सभासद पूनम शर्मा, नदीम खान, नौशाद कुरेशी, प्रेम छाबड़ा, प्रियांशु जैन, बिजेंदर पाल, राहुल पवार, पवन बालियान, मुनीश कुमार, अरविंद धनगर, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, मुकेश आलम, तनवीर आलम, अशोक ढींगरा, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा एसके बिट्टू पालिका से संबंधित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


घर जाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है कोरोना पीड़ित महिलाः मेडीकल सीएमएस का बयान

मुजफ्फरनगर। कोरोना पीडित महिला द्वारा कोविड 19 अस्पताल की स्थिति को लेकर जारी वीडियों पर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ गोस्वामी द्वारा एक ने कहा है महिला को काउंसलिंग किया जा रहा है। महिला बार-बार अपने घर पर ही होम क्वॉरेंटाइन करने के लिए डॉक्टर को कह रही है और वायरल वीडियो में भी यही कह रही है कि होम क्वारंटाइन किया जाए, जबकि महिला की वजह से 3 डॉक्टर पर भी कार्रवाई होने जा रही है और उनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। डॉक्टर गोस्वामी ने बताया कि हम लगातार महिला को काउंसलिंग कर रहे हैं और अच्छा ट्रीटमेंट दे रहे हैं बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के अंदर खाना साफ सफाई व्यवस्था  डॉक्टर द्वारा अच्छा ट्रीटमेंट मरीजों को दिया जा रहा है और जल्द ही इस महिला को भी इनकी दोबारा जांच निगेटिव आने पर घर भेज दिया जाएगा और छुट्टी कर दी जाएगी।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...