सोमवार, 1 जून 2020

कोरोना के साथ रहना होगा, बचाओ ही इलाज : सुरेश खन्ना

टीआर ब्यूरों l 


सहारनपुर l संसदीय कार्य, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना अभी जल्दी जाने वाला नहीं है। हमें अब कोरोना के साथ ही रहना है। इसके लिए बचाव के तरीकों पर सबसे अधिक ध्यान देना है। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल कालेज में कोरोना की की जांच को बन रही टेस्टिंग लैब को भी जल्द से जल्द शुरू कराने के निर्देश जारी किये। शुरुआत में प्रदेश में केवल कोरोना के दो सौ टेस्ट करने की क्षमता थी। जिसे बढ़ाकर अब 10 हजार कर दिया है गया।


 


सूबे के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना सोमवार को मेडिकल कालेज में कोरोना के उपचार के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। सुबह 10 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में उतरे। उसके बाद मंत्री सुरेश खन्ना कार द्वारा सरसावा स्थित शेखुल हिन्द मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल कालेज में पहुंचे। जहां पर उन्होंने सबसे पहले कोरोना को मात देने वाले मरीजों से मुलाकात की। साथ ही पुष्प देकर सभी को मेडिकल कालेज से छुट्टी दी गई।


 


इसके बाद कोरोना के लिए बनाए गये कोविड हॉस्पिटल, संक्रमण वार्ड का निरीक्षण किया और साफ सफाई की व्यवस्था देखी। साथ ही मरीजों से भी बात की और मेडिकल में मिल रही सुविधाओं का हाल जाना। इसके बाद प्रशासनिक भवन में कमिश्नर संजय कुमार, डीएम अखिलेश सिंह, एसएसपी दिनेश कुमार पी, नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. डीएस मरतोलिया व सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी व जनप्रतनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग लैब जल्द शुरू की जाऐगी।


 


 


चिकित्सकों पूरे मनोयोग के साथ मरीजों की सेवा करें। कोरोना के साथ साथ अन्य बीमारियों के लिए भी इमरजेंसी सेवाएं शुरू की जाएं। जिससे कैंसर, ट्रामा, दमा, किडनी आदि के मरीजों को भी कोई दिक्कत न हो। मरीजों की पहले कोरोना की टेस्टिंग की जाए, इसके बाद उनका उपचार किया जाए। कोरोना हॉस्पिटल का रास्ता दूसरे अस्पताल से अलग रखा जाए।


 


मास्क जरूर लगाएं


 


मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना जल्द ही जाने वाला नहीं है। हमें अभी कोरोना के साथ ही जीना होगा। जैसे हम बरसात में छाता, गर्मियों मे एसी एवं सर्दियों में मफलर का प्रयोग करते हैं, उसी प्रकार से इस बीमारी से बचने के लिये भी हमे मास्क को भी अपनी जीवनशैली में शामिल करना होगा। साथ ही दो गज की दूरी भी बनाकर रखनी होगी। रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने पर इस वायरस का ज्यादा असर होता है।


 


55 वर्ष की आयु से ऊपर के लोग व बच्चें व बुजुर्ग सावधानी बरतें। हमेशा किसी भी चीज का बचाव बेहतर होता है। सरकार ने दो सौ टैस्ट से क्षमता को बढाकर 10 हजार कर दिया है। आगे और अधिक करने का प्रयास किया जा रहा है। आगे और अधिक बढ़ाया जा रहा है। यूपी ऐसा पहला राज्य है जहां पर तीन हजार से अधिक मरीज ठीक हो गये हैं। सरकार का प्रयास है कि कोरोना के फैलाव को पूरी तरह से रोका जाए।


 


अव्यवस्थाओं का भी उठाया गया मुद्दा


 


समीक्षा बैठक में भाजपा नेताओं ने मेडिकल कालेज में अव्यवस्थाओं का मुद्दा भी उठाया। जिस पर चिकित्सका शिक्षा मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेकर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये जाएं की कोरोना के मरीजों के साथ सहानुभूति से पेश आएं। साथ ही अन्य कमियां हैं उन्हें भी दूर किया जाए।


 


स्वागत किया


 


 


इससे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री का पुलिस लाइंस स्थित हेलीपेड पर पहुंचने पर आयुष मंत्री डा. धर्म सिंह सैनी, सांसद प्रदीप चौधरी, महापौर संजीव वालिया, रामपुर मनिहारन विधायक देवेंद्र निम, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व विधायक राजीव गुंबर व अन्य भाजपा नेताओं ने गुलाब के फूल भेंट कर उनका स्वागत किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...