गुरुवार, 21 अगस्त 2025

हरिद्वार किसानों पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर हुई लाठी चार्ज का चौधरी नरेश टिकैत ने की लाठीचार्ज की निंदा


 सिसौली। देहरादून जा रहे किसानों पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर हुई लाठी चार्ज के संबंध में व आगामी 24 तारीख को डिप्टी चीफ मिनिस्टर जम्मू कश्मीर किसान भवन सिसौली पर पहुंचेंगे । इसी संबंध में भारतीय किसान यूनियन के देवीलाल पुस्तकालय में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें चौधरी नरेश टिकैत ने किसानों पर हुई लाठी चार्ज की निंदा की उन्होंने कहा की किसान एक है, संगठित है  लाठी चार्ज के विषय में जो भी फैसला लिया जाएगा वह वहां की किसान कमेटी लेगी । भाकियू नेता गौरव टिकैत ने  बताया कि आगामी 24 तारीख को डिप्टी चीफ मिनिस्टर जम्मू कश्मीर सुरेंद्र सिंह सिसौली स्थित किसान भवन पर पहुंचेंगे जिसकी तैयारी के लिए बैठक की गई उनके आने से किसान बड़ी संख्या में सिसौली पहुंचेंगे क्षेत्र के सभी गांव खाने की व्यवस्था के लिए भंडारों का आयोजन  करेंगे । वाहनों की पार्किंग के लिए शाश्वत पब्लिक स्कूल, डी ए वी पब्लिक स्कूल का ग्राउंड, बस स्टैंड आदि स्थानों को चिन्हित किया गया। चौधरी गौरव टिकैत ने बताया की वालंटियर तैयार किये जा रहे हैं अनुशासन का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा बैठक में सीओ फुगाना रुपाली राव समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में चौधरी अर्जुन बालियान , अभिजीत बालियान , बिजेंद्र सिंह , कमल मित्तल,गौरव बालियान आदि पदाधिकारी शामिल रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर निवासी दरोगा की अलीगढ़ में हादसे में मौत

अलीगढ। अलीगढ़ जनपद में तैनात मुज़फ्फरनगर निवासी उप निरीक्षक राहुल चौधरी की सड़क हादसे में मौत हो गई। सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है।छोटा हाथी...