गुरुवार, 21 अगस्त 2025

मुजफ्फरनगर से फरार प्रेमी युगल ने की चंडीगढ़ में आत्महत्या

 


चंडीगढ़ के होटल में युवक-युवती ने छोड़ा सुसाइड नोट 

मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव से फरार हुए प्रेमी युगल ने चंडीगढ़ में आत्महत्या कर ली। होटल के कमरे से दोनों के शव बरामद हुए। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला।


18 मई को युवक-युवती अपने घर से फरार हो गए थे। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। गुरुवार को चंडीगढ़ के एक होटल से दोनों के शव मिले। सुसाइड नोट में दोनों ने लिखा कि उनकी मौत के लिए वे खुद जिम्मेदार हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मंसूरपुर पुलिस टीम परिजनों को लेकर चंडीगढ़ पहुंची। एसएसपी संजीव वर्मा ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

सिसौली पहुंचे एसएसपी व एसपी देहात

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के आठ अक्टूबर को प्रदर्शन के ऐलान के बाद सिसौली किसान भवन देर रात पहुंचे एसएसपी संजय वर्मा व एसपी देहात आदित...